Tuesday, April 9, 2024

हम कुछ नहीं कह सकते', पाकिस्तान ने भारत पर लगाया टारगेट किलिंग का आरोप; अब अमेरिका ने दी प्रतिक्रिया

SHARE

 हम कुछ नहीं कह सकते', पाकिस्तान ने भारत पर लगाया टारगेट किलिंग का आरोप; अब अमेरिका ने दी प्रतिक्रिया


पाकिस्तान ने भारत पर ये आरोप लगाया है कि भारत पाकिस्तानी सीमा में घुसकर उनके नागरिकों की हत्या कर रहा है। इस मामले पर पाकिस्तान ने अमेरिका से बात की है। सोमवार (8 अप्रैल) को अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने इस मामले पर कहा कि दोनों देशों को बातचीत के जरिए इम मुद्दे को सुलझाने की जरूरत है।


पाकिस्तान ने भारत पर लगाए पाकिस्तान नागरिकों की हत्या के आरोप।(फोटो सोर्स: जागरण)

पाकिस्तान ने एक बार फिर भारत पर बेबुनियाद आरोप लगाया है। पड़ोसी मुल्क का दावा है कि भारत के खुफिया एजेंसी यानी RAW के एजेंट्स पाकिस्तान की धरती पर आतंकियों को निशाना बना रहे हैं। इस मामले पर पाकिस्तान ने अमेरिका से बात की है।

शुक्रवार (5 अप्रैल) को पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने अमेरिका से इस मामले पर बात की। सोमवार (8 अप्रैल) को अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने इस मामले पर कहा कि दोनों देशों को बातचीत के जरिए इम मुद्दे को सुलझाने की जरूरत है।

दोनों देश मिलकर समाधान ढूंढे: अमेरिका

पाकिस्तान के आरोपों पर मैथ्यू मिलर ने कहा, "हम इस मुद्दे पर मीडिया रिपोर्ट्स को ध्यान से देख रहे हैं। हमारे पास इस आरोप के बारे में कोई टिप्पणी नहीं है। लेकिन बिना इस मामले में हस्तक्षेप किए, हम दोनों पक्षों से संवाद के माध्यम से समाधान ढूंढने की सलाह देते हैं।"

बता दैं कि कुछ दिनों पहले ब्रिटेन के 'द गार्जियन' अखबार में पब्लिश एक रिपोर्ट सामने आई, जिसमें पाकिस्तान ने दावा किया कि भारत सरकार न विदेशी धरती पर आतंकियों का सफाया करने के लिए पाकिस्तान में कई लोगों की हत्या की गई है। पाकिस्तान ने टारगेट किलिंग से जुड़े डॉक्यूमेंट्स शेयर किए।
पाकिस्तान विदेश मंत्रालय ने क्या दावा किया?

इसके अलावा, पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि पाकिस्तान के नागरिकों को मनमाने ढंग से आतंकवादी करार देना और सजा देने का दावा करना साबित करता है कि वो दोषी हैं। ऐसे में अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए यह जरूरी है कि वह भारत को उसकी गैरकानूनी गतिविधियों के लिए जिम्मेदार ठहराए।

गौरतलब है कि भारत सरकार ने द गार्जियन में छपी रिपोर्ट और पाकिस्तान के आरोपों को बेबुनियाद करार दिया है।
SHARE

Author: verified_user

0 comments: