Thursday, July 17, 2025

'Jasprit Bumrah को चोटिल कर, उंगली पर गेंद मार...', बेन स्‍टोक्‍स और जोफ्रा आर्चर के प्‍लान का हुआ खुलासा

SHARE

 'Jasprit Bumrah को चोटिल कर, उंगली पर गेंद मार...', बेन स्‍टोक्‍स और जोफ्रा आर्चर के प्‍लान का हुआ खुलासा


भारतीय टीम के पूर्व बल्‍लेबाज मोहम्‍मद कैफ ने दावा किया कि बेन स्‍टोक्‍स और जोफ्रा आर्चर ने मिलकर लॉर्ड्स टेस्‍ट में जसप्रीत बुमराह को चोटिल करने का प्‍लान बनाया था। कैफ ने कहा कि इंग्‍लैंड की टीम ने जानबूझकर बुमराह को चोटिल करने का प्‍लान बनाया और इसलिए बाउंसर का ज्‍यादा प्रयोग किया। इंग्‍लैंड ने लॉर्ड्स में भारत को 22 रन से मात दी थी।

इंग्‍लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर और जसप्रीत बुमराह

 भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर मोहम्‍मद कैफ ने दावा किया है कि इंग्लिश कप्‍तान बेन स्‍टोक्‍स और जोफ्रा आर्चर ने लॉर्ड्स टेस्‍ट में जसप्रीत बुमराह को चोटिल करने का प्‍लान बनाया था।

बता दें कि जसप्रीत बुमराह ने इंग्‍लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्‍ट के पांचवें व आखिरी दिन बल्‍लेबाजी में गजब का धैर्य दिखाया था। उन्‍होंने 54 गेंदों का सामना किया और रवींद्र जडेजा का अच्‍छी तरह साथ निभाया। स्‍टोक्‍स ने बुमराह की पारी का अंत किया और इंग्‍लैंड ने रोमांचक मैच में भारत को 22 रन से पटखनी दी। इंग्‍लैंड ने पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाई।



कैफ ने किया खुलासा

मोहम्‍मद कैफ ने अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए दावा किया कि बुमराह के क्रीज पर जमे रहने से इंग्‍लैंड का खेमा परेशान हो रहा था। मेजबान टीम ने बाउंसर की बौछार से बुमराह को निशाना बनाने की ठानी।


पूर्व भरतीय क्रिकेटर ने आरोप लगाया कि स्‍टोक्‍स और आर्चर का मानना था कि अगर वो बुमराह को आउट नहीं कर पाए तो कम से कम चोटिल कर सकते हैं ताकि मैनचेस्‍टर में खेलने में उन्‍हें दिक्‍कत हो।
कैफ ने क्‍या कहा


स्‍टोक्‍स और आर्चर ने बुमराह के खिलाफ बाउंसर डालने की योजना बनाई। अगर बुमराह आउट नहीं हो तो उसकी उंगली या कंधे को चोट पहुंचाओ। यह गेंदबाज के दिमाग में था कि भारत के प्रमुख खिलाड़ी को चोटिल करो। बुमराह का सामना करने में इंग्लिश बल्‍लेबाजों को तकलीफ हो रही थी। इस योजना से इंग्‍लैंड को फायदा मिलता। यह कारगर साबित हुई।


क्‍या बुमराह मैनचेस्‍टर में खेलेंगे?

भारतीय टीम प्रबंधन पहले ही स्‍पष्‍ट कर चुका है कि बुमराह के कार्यप्रबंधन को ध्‍यान में रखा जाएगा और तेज गेंदबाज इंग्‍लैंड दौरे पर तीन टेस्‍ट खेलेंगे। बुमराह ने लीड्स में शानदार प्रदर्शन किया और फिर बर्मिंघम में आराम किया।

लॉर्ड्स में बुमराह ने वापसी की और दमदार खेल दिखाया। देखना दिलचस्‍प होगा कि चौथे टेस्‍ट में बुमराह को आजमाया जाएगा या नहीं क्‍योंकि दोनों टेस्‍ट के बीच 10 दिन का आराम शामिल है।

बुमराह को खेलना चाहिए

भारतीय टीम के पूर्व लेग स्पिनर अनिल कुंबले का मानना है कि जसप्रीत बुमराह को मैनचेस्‍टर में होने वाले चौथे टेस्‍ट में खेलना चाहिए। उन्‍होंने कहा, 'मैं बुमराह को मैनचेस्‍टर टेस्‍ट खेलने के लिए जोर देता क्‍योंकि वो अहम मैच है। अगर वो मैच नहीं खेले और आप हार गए तो खत्‍म। सीरीज खत्‍म हो जाएगी। मेरे ख्‍याल से बुमराह को दोनों टेस्‍ट खेलना चाहिए।'
SHARE

Author: verified_user

0 comments: