Thursday, July 17, 2025

क्या है Perplexity Pro? Airtel यूजर्स को फ्री मिल रहा ₹17000 का सब्सक्रिप्शन, जानें क्या मिलेंगे फायदे

SHARE

 क्या है Perplexity Pro? Airtel यूजर्स को फ्री मिल रहा ₹17000 का सब्सक्रिप्शन, जानें क्या मिलेंगे फायदे


Airtel अपने ग्राहकों को Perplexity AI के प्रो वर्जन का फ्री एक्सेस दे रहा है जिसकी वार्षिक सब्सक्रिप्शन कीमत 17000 रुपये है। Airtel थैंक्स ऐप के माध्यम से मोबाइल वाई-फाई और डीटीएच ग्राहक इसका लाभ उठा सकते हैं। Perplexity Pro GPT 4.1 और Claude जैसे एडवांस एआई मॉडल का एक्सेस देता है जिससे प्रोफेशनल स्किल और प्रोडक्टिविटी बेहतर होती है।


Airtel यूजर्स को मिल रहा है एक साल के लिए Perplexity Pro


Airtel अपने ग्राहकों को अरविंद श्रीनिवास के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट Perplexity AI का फ्री एक्सेस दे रहा है। Perplexity AI के प्रो वर्जन का एनुअल सब्सक्रिप्शन की कीमत 17000 रुपये है। एयरटेल के मोबाइल, वाई-फाई और डीटीएच ग्राहकों को इसका फ्री सब्सक्रिप्शन मिल रहा है। यहां हम आपको बताएंगे कि एयरटेल यूजर्स कैसे Perplexity Pro के फ्री सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं। इसके साथ ही इस सब्सक्रिप्शन के क्या फायदे होंगे इसके बारे में भी डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।


क्या है Perplexity Pro?

Perplexity एक एआई-पावर्ड सर्च और आन्सर इंजन है। यह यूजर्स को उनके सवालों का रियल-टाइम में सटीक और डीप रिसर्च कर उत्तर देता है। इसकी खास बात है कि यह यूजर्स के साथ बातचीत के अंदाज में सवालों के जवाब देता है।


Perplexity के प्रो वेरिएंट में यूजर्स को कई ऐसे एआई टूल्स का एक्सेस मिलता है, जिससे वे अपनी प्रोफेशनल स्किल और डेली प्रोडक्टिविटी को कई गुना तक बेहतर कर सकते हैं। यह सब्सक्रिप्शन यूजर्स को GPT 4.1 और Claude जैसे एडवांस एआई मॉडल का एक्सेस देता है। इसके साथ ही यूजर्स को इमेज जेनरेशन और Perplexity Labs का भी एक्सेस मिलता है।





एयरटेल यूजर्स Perplexity Pro को फ्री कैसे इस्तेमाल करें?

Airtel यूजर्स को Perplexity Pro को फ्री में यूज करने के लिए सबसे पहले Airtel Thanks ऐप को अपने फोन में इंस्टॉल करना होगा। यहां हम आपको स्टेप-बाय-स्टेप जानकारी दे रहे हैं।


स्टेप 1. सबसे पहले आपको फोन में Airtel Thanks ऐप लॉगइन करना होगा।
स्टेप 2. अब आपको रिवार्ड सेक्शन में Perplexity Pro के बैनर पर Claim Now के बटन पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 3. इसके बाद आपको प्रोसीड के ऑप्शन पर क्लिक कर अपनी ईमेल और फिर ओटीपी डालना होगा।
स्टेप 4. ओटीपी एड करते ही एयरटेल यूजर्स को Perplexity Pro का फ्री एक्सेस मिल जाएगा।

Perplexity को यूज करने के लिए यूजर्स को इसकी ऐप अपने फोन में डाउनलोड करनी होगी। इसके बाद इमेल आईडी डालकर लॉगइन करना होगा। मेल पर आए ओटीपी की मदद से लॉगइन कर यूजर्स Perplexity Pro को अगले 12 महीने तक फ्री में यूज कर पाएंगे।

Perplexity Pro के फायदेPerplexity Pro में यूजर्स हर दिन सैकड़ों सर्च कर सकते हैं। इसके साथ ही Perplexity के प्रो मॉडल में Pro Search और रिजनिंग फीचर्स को फ्री में इस्तेमाल कर पाएंगे।
इसके साथ ही यूजर्स डिटेल आन्सर के लिए Sonar (इन-हाउस मॉडल), GPT-4.1, Claude 4.0 Sonnet, या Gemini 2.5 Pro भी यूज कर पाएंगे।
कॉम्प्लैक्स एनालिटिकल सवालों के लिए यूजर्स R1 (Perplexity के फाइन-ट्यून, अनसेंसर्ड मॉडल), o3 (या o3-Pro मैक्स यूजर्स के लिए) या Claude 4.0 Sonnet Thinking (Claude 4.0 Opus Thinking) और Grok4 भी यूज कर सकते हैं।
SHARE

Author: verified_user

0 comments: