Ad 728x90

Thursday, December 4, 2025

 रेलवे स्टेशन पर रिकॉर्ड किया गाना...सिगरेट के पैकेट पर दी थाप, 1948 में ऐसे बना Lata Mangeshkar का पहला हिट गीत

रेलवे स्टेशन पर रिकॉर्ड किया गाना...सिगरेट के पैकेट पर दी थाप, 1948 में ऐसे बना Lata Mangeshkar का पहला हिट गीत

 रेलवे स्टेशन पर रिकॉर्ड किया गाना...सिगरेट के पैकेट पर दी थाप, 1948 में ऐसे बना Lata Mangeshkar का पहला हिट गीत



Lata Mangeshkar First Hit Song: स्वर कोकिला लता मंगेशकर उन गायिकाओं में हैं, जिन्होंने हिंदी सिनेमा को अनगिनत सुनहरे और यादगार गीत दिए हैं। स्वर सम्रा ...और पढ़ें




ऐसे बना लता मंगेशकर का पहला हिट गीत


 हिंदी सिनेमा में अपनी आवाज से दशकों तक लोगों का दिल जीतने वाली लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) उन महान गायिकाओं में से हैं, जिनके जितना मुकाम हासिल करना शायद किसी सिंगर के लिए बहुत मुश्किल है। लता दीदी ने अपने जीवन में बॉलीवुड को उन गानों की सौगात दी है, जिसे ये सिनेमा सदियों तक याद रखेगा। लेकिन आज हम आपको लता दीदी के पहले गाने की उस कहानी के बारे में बताएंगे, जिसे जानने के बाद आप भी हैरान रह जाएंगे।

ये है लता दीदी का पहला हिट गाना

वो साल 1948 का था, जब देश आजाद हो चुका था। उस दौर में हिंदी सिनेमा में लता दीदी आईं ही थीं और अपनी पहचान बनाने की कोशिश में लगी थीं। इसी बीच एक फिल्म आई जिसका नाम था मजबूर (Majboor)। इस फिल्म के एक गाने के लिए लता दीदी को संपर्क किया गया। गाने का नाम था 'दिल मेरा तोड़ा है मुझे कहीं का ना छोड़ा तेरे प्यार ने'। इस गाने को लता मंगेशकर ने अपनी आवाज दी। गाने के संगीतकार गुलाम हैदर थे, लेकिन गाने के रिकॉर्ड करने के पीछे की कहानी बड़ी दिलचस्प है।





सिगरेट के पैकेट पर थाप, रेलवे स्टेशन पर रिकॉर्ड हुआ गाना

जब इस गाने को रिकॉर्ड करने की बारी आई तो गाने की रिकॉर्डिंग के लिए मुंबई के गोरेगांव रेलवे स्टेशन को चुना गया। जी हां, आज जहां बड़े-बड़े स्टूडियोज में गानों की रिकॉर्डिंग की जाती है, तो वहीं उस दौर में गाने की रिकॉर्डिंग के लिए गोरेगांव रेलवे स्टेशन को चुना गया। इसके पीछे भी एक किस्सा है। दरअसल कहा जाता है कि, गुलाम हैदर फिल्मिस्तान से लौटते हुए बॉम्बे स्टूडियो में जाने के लिए गोरेगाँव स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने आए थे। उनके साथ यहां लता मंगेशकर भी थीं।


उसी स्टेशन पर ट्रेन के इंतज़ार में गुलाम हैदर बैठे थे और फिर यहीं पर उन्होंने फिल्म 'मजबूर' के लिए 'दिल मेरा तोड़ा' गाने की धुन बना डाली। यहीं स्टेशन पर बैंच पर बैठकर लता मंगेशकर ने गाने के लिए रिहर्सल कर ली और गुलाम हैदर ने 555 सिगरेट की पैकेट पर थाप दी।


इस तरह से ये गाना उस दौर में बनकर तैयार हुआ और बड़ी बात ये रही कि ये गाना हिट रहा। इस गाने ने ही लता को और बड़ी पहचान दिला दी। गाना हिट हुआ तो लता को और बड़े गाने मिलने लगे। इसके बाद तो लता मंगेशकर कई ब्लॉकबस्टर गाने दिए (Lata Mangeshkar Songs), जो आज भी लोगों की जुबान पर हैं।
 फिल्मों से LGBTQ कम्यूनिटी को किया सपोर्ट, जीता नेशनल अवॉर्ड, दुनियाभर में लहराया भारत का परचम

फिल्मों से LGBTQ कम्यूनिटी को किया सपोर्ट, जीता नेशनल अवॉर्ड, दुनियाभर में लहराया भारत का परचम

 फिल्मों से LGBTQ कम्यूनिटी को किया सपोर्ट, जीता नेशनल अवॉर्ड, दुनियाभर में लहराया भारत का परचम



Onir (Anirban Dhar): लिविंगस्टन पब्लिक लाइब्रेरी ने अवॉर्ड-विनिंग बॉलीवुड फिल्ममेकर, लेखक और LGBTQ+ एक्टिविस्ट ओनिर (अनिर्बान धर) के सम्मान में एक खास ...और पढ़ें





लिविंग्स्टन में हुआ ओनिर का सम्मान

 भारतीय फिल्म और टेलीविजन निर्देशक और राइटर ओनिर (अनिरबन धर) को भारतीय सिनेमा में LGBTQ कम्यूनिटी को मैनस्ट्रीम सिनेमा से जोड़ने का श्रेय दिया जाता है। इसी विषय पर बनी उनकी फिल्म 'माई ब्रदर...निखिल' एड्स और समलैंगिक संबंधों पर ही बनी है, यह डोमिनिक डिसूजा की जिंदगी को दिखाती है। इसके साथ ही उन्होंने अपनी फिल्म 'आई एम' के लिए नेशनल अवॉर्ड तक जीता। उनके सम्मान में ही एक खास कम्यूनिटी इवेंट होस्ट किया गया जिसमें फिल्मों में उनके योगदान को सेलिब्रेट किया गया।

फिल्मों से LGBTQ कम्यूनिटी को किया सपोर्ट

ओनिर का जन्म भूटान के साम्ची में अनिरबन धर के रूप में हुआ था, उनके माता-पिता बंगाल से हैं। उन्होंने अपना ज्यादातर जीवन सिनेमा देखने में ही बिताया। जब वे फैमिली के साथ कोलकाता शिफ्ट हो गए तब उन्होंने अपने इस जुनून को करियर बनाया। ओनिर ने कई बेहतरीन फिल्में भारतीय सिनेमा को दी हैं लेकिन उनकी दो फिल्में मेरा भाई...निखिल और आई एम को खूब सराहा गया। आई एम को नेशनल अवॉर्ड समेत कई और पुरुस्कार भी मिले।





ओनिर की फिल्मों को मिली सराहना

शाम को एक यादगार पल के तौर पर मनाया गया जब लिविंगस्टन के मेयर एड मीनहार्ट और काउंसिल मेंबर केतन भूपटानी ने फिल्म के जरिए विजिबिलिटी, इक्वालिटी और कम्पैशन को बढ़ावा देने में उनके शानदार काम को पहचान देते हुए ओनिर को एक ऑफिशियल टाउनशिप साइटेशन दिया। मेयर मीनहार्ट ने ओनिर की तारीफ करते हुए कहा, 'एक सच्चे ट्रेलब्लेजर जिनकी हिम्मत और क्रिएटिविटी ने दुनिया भर के दर्शकों को इंस्पायर किया है और कहा कि 'लिविंगस्टन के लिए एक ऐसे विजनरी को होस्ट करना सम्मान की बात है जो हमें याद दिलाता है कि इंसानियत तब सबसे ज्यादा चमकती है और मायने रखती है, जब वह डाइवर्सिटी को सेलिब्रेट करती है'।




इवेंट की शुरुआत इंडियंस इन लिविंगस्टन (IIL) और Bakstage.AI के फाउंडर शशांक सिंह की बातों से हुई, सिंह ने कहा, 'ओनिर की फिल्मों ने अनगिनत जिंदगियों को छुआ है और उनकी कहानी कहने का तरीका दुनिया भर के कल्चर और बातचीत को जोड़ता रहता है'।



मेनस्ट्रीम सिनेमा को दी नई दिशा

यह अवॉर्ड ओनिर को कनाडा के इंटरनेशनल साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल में आइकन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। यह अवॉर्ड उन्हें लगातार ऐसे सिनेमा के लिए मिला है जो सीमाओं को तोड़ता है, कम प्रतिनिधित्व वाली आवाजों को सामने लाता है, और उन मुद्दों पर बातचीत शुरू करता है जो अक्सर मेनस्ट्रीम से बाहर रह जाते हैं।
 मध्य प्रदेश ने खोला फिल्मकारों के लिए खजाना, शूटिंग के लिए मिलेंगी ये खास सुविधाएं

मध्य प्रदेश ने खोला फिल्मकारों के लिए खजाना, शूटिंग के लिए मिलेंगी ये खास सुविधाएं

 मध्य प्रदेश ने खोला फिल्मकारों के लिए खजाना, शूटिंग के लिए मिलेंगी ये खास सुविधाएं



फिल्मों की शूटिंग के लिए दिल्ली और मुंबई के अलावा अब मध्य प्रदेश भी फिल्ममेकर्स की पहली पसंद बन गया है। इस सूबे को शूटिंग हब और पर्यटन स्थल बनाने के उ ...और पढ़ें




मध्य प्रदेश से जुड़ेंगे सिनेमा के तार (फोटो क्रेडिट- फेसबुक)

पिछले कुछ वर्षों से मध्य प्रदेश शूटिंग के लिए अहम स्थान बनता जा रहा है। ऑस्कर के लिए भारत की आधिकारिक प्रवृष्टि होमबाउंड से लेकर लापता लेडीज, स्त्री फिल्में, पंचायत वेब सीरीज को मध्य प्रदेश में विभिन्न जगहों पर फिल्माया गया। अब इसे फिल्मांकन हब और पर्यटन स्थल बनाने के उद्देश्य से बुधवार को मुंबई में फिल्म निर्माता और निर्देशकों के साथ एक राउंड टेबल किया गया। जहां निर्देशक सुधीर मिश्रा, अभिषेक चौबे, निर्माता मोनिशा आडवाणी समेत कई लोग मौजूद रहे।

शूटिंग के लिए बेस्ट लोकेशन

इस चर्चा में विभिन्न फॉर्मेट में शूट किए जाने वाले कंटेंट के लिए मध्य प्रदेश सरकार, पर्यटन और संस्कृति मंत्रालय के अतिरिक्त मुख्य सचिव शिव शेखर शुक्ला ने कई प्रोत्साहन उपायों की घोषणा की। उन्होंने फिल्म पर्यटन पालिसी के 2.0 वर्जन के बारे में बात करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में कई सुंदर लोकेशन हैं, जो हर प्रकार के विषयों के लिए सही हैं। मध्य प्रदेश सुरक्षित और साफ-सुथरा राज्य है, यहां हिंदी के साथ क्षेत्रीय भाषाओं और हॉलीवुड की फिल्में बनाने वाले लोग यहां आकर शूटिंग कर सकते हैं।




हमारे पास कई लुभावने प्रविधान हैं, जो समयपरक हैं। हम फिल्मकारों को सुविधाएं और वित्तीय सहायता दे रहे है, जिससे वे आरामदायक तरीके से शूटिंग कर पाएंगे और मध्य प्रदेश की सांस्कृतिक, ऐतिहासिक विशेषताएं को देश-विदेश तक पहुंचाएंगे। कला से जुड़े वहां के नौजवानों को भी मौका मिलेगा। फिल्म से पर्यटन बढ़ेगा। फिल्में बनेंगी तो आर्थिक गतिविधियां बढ़ेंगी। रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। सम्राट विक्रमादित्य, रानी दुर्गावती, रानी अहिल्याबाई जैसी मध्य प्रदेश की महान विभूतियां, जिन्होंने भारतीय संस्कृति को उच्चतम शिखर तक पहुंचाया है, उन पर फिल्म बनाने वालों को अतिरिक्त इन्सेटिव दिया जाएगा। पहली बार शार्ट फिल्म को भी इस पालिसी में जोड़ा गया है।




क्षेत्रीय भाषाओं की फिल्में बनाने वालों को भी आमंत्रित किया गया है। उन्हें भी विशेष सुविधाएं दी गई हैं। मध्य प्रदेश फिल्म टूरिज्म पालिसी 2020 (संशोधित 2025) के तहत उन फिल्मों को 10 प्रतिशत अतिरिक्त अनुदान दिया जाएगा, जो क्षेत्रीय भाषाओं, जैसे मालवी, बुंदेलखंडी, बघेलखंडी, निमाड़ी, गोंडी, भीली, कोरकू आदि को प्रमुखता से प्रस्तुत करेंगे। फिल्म एकेडमी और फिल्मसिटी अगर कोई बनाना चाहता है, तो उसके लिए भी 30 प्रतिशत तक कैपिटल सब्सिडी का प्रविधान रखा गया है। प्रोजेक्ट अगर बड़ा है, तो उसके लिए जमीन भी दी जाएगी। सब्सिडी की उच्चतम सीमा 90 करोड़ रुपये रखी गई है।

अतिरिक्त सुविधाएं और प्रोत्साहन

- मध्य प्रदेश में शूट की गई फीचर फिल्मों को दो करोड़ रुपये तक या लागत का 25 प्रतिशत या एमपी में किए गए खर्च का 75 प्रतिशत (जो भी कम हो) दिया जाएगा।


- वेब सीरीज और टीवी शो के लिए डेढ़ करोड़ रुपये तक या लागत का 25 प्रतिशत प्रोत्साहन मिलेगा।


- डाक्यूमेंट्री के लिए 40 लाख रुपये तक या उसकी लागत का 50 प्रतिशत तक प्रोत्साहन दिया जाएगा।


- शार्ट फिल्मों के लिए 15 लाख रुपये तक या लागत का 50 प्रतिशत या मध्य प्रदेश में किए गए खर्च का 75 प्रतिशत (जो भी कम हो)


- अंतरराष्ट्रीय प्रोजेक्ट्स के लिए यह प्रोत्साहन 10 करोड़ रुपये तक या राज्य में फिल्मांकन पर किए गए खर्च का 10 प्रतिशत तक होगा।


- महिला क्रू को 25 लाख रुपये अतिरिक्त दिए जाएंगे।


- मध्य प्रदेश के पर्यटन को प्रमोट करने वाली फिल्मों को अतिरिक्त 50 लाख रूपये दिए जाएंगे।


- स्थानीय कालाकारों को लेने पर 50 लाख रुपये अतिरिक्त मिलेंगे।


- सिंगल सिनेमाहॉल बनाने के लिए 25 प्रतिशत या 75 लाख रुपये तक दिए जाएंगे।


- मौजूदा सिनेमाघरों को अपग्रेड करने के लिए 25 प्रतिशत या 50 लाख रुपये तक का प्रोत्साहन मिलेगा।
 कहां हैं 'तुमसे अच्छा कौन' के अर्जुन? डेब्यू से हिलाया बॉलीवुड, उड़ी मौत की अफवाह; कनाडा में कर रहे हैं ये काम

कहां हैं 'तुमसे अच्छा कौन' के अर्जुन? डेब्यू से हिलाया बॉलीवुड, उड़ी मौत की अफवाह; कनाडा में कर रहे हैं ये काम

 कहां हैं 'तुमसे अच्छा कौन' के अर्जुन? डेब्यू से हिलाया बॉलीवुड, उड़ी मौत की अफवाह; कनाडा में कर रहे हैं ये काम



'तुमसे अच्छा कौन है' से मशहूर हुए अभिनेता पहली फिल्म के बाद बॉलीवुड में छा गए थे, लेकिन उनका अचानक बॉलीवुड से गुमनाम होना, हर किसी के लिए शॉकिंग था। उ ...और पढ़ें





'तुमसे अच्छा कौन है' के एक्टर अब करते हैं ये काम। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम


 साल 2002 में एक अभिनेता ने बॉलीवुड में एंट्री मारी और पहली ही फिल्म से ऐसे पॉपुलर हुए कि फिल्मी गलियारों में चर्चा होने लगी कि वह इंडस्ट्री के तीन खान (सलमान, शाह रुख और आमिर) पर भारी पड़ जाएंगे।


मगर पहली फिल्म से बॉलीवुड में हल्ला बोलने वाले ये अभिनेता अचानक गायब हो और फिर उनकी मौत की अफवाह ने हर ओर सनसनी फैला दी। यह अभिनेता हैं 'तुमसे अच्छा कौन है' के एक्टर नकुल कपूर (Tumse Achcha Kaun Hai Actor Nakul Kapoor)।


पहली फिल्म से बने स्टार

नकुल कपूर ने बॉलीवुड में कदम रखने से पहले कई फेमस ऐड्स और म्यूजिक वीडियोज में काम किया था। शाह रुख खान से पहले वह थम्स-अप का ऐड कर चुके हैं। जब साल 2002 में उन्होंने दीपक आनंद निर्देशित 'तुमसे अच्छा कौन है' मूवी से डेब्यू किया तो वह अपनी मासूमियत से छा गए थे।

डेब्यू के बाद छोड़ी इंडस्ट्री

इस फिल्म में नकुल कपूर के साथ लीड रोल में किम शर्मा और आरती छाबरिया थीं। डेब्यू फिल्म से वह रातोंरात छा गए थे। फिल्म की सफलता से लगा कि नकुल के पास फिल्मों की लाइन लग जाएगी। मगर अचानक अभिनेता ग्लैमर वर्ल्ड से गायब हो गए।





नकुल कपूर की मौत की अफवाह उड़ी

नकुल कपूर ने इंडस्ट्री से ऐसे दूरी बनाई कि किसी को भी मालूम नहीं पड़ा कि वह कहां और क्या कर रहे हैं। इस बीच उनकी मौत की भी अफवाह उड़ी। कुछ लोगों ने अफवाह उड़ाई कि रोड एक्सीडेंट में उनकी जान चली गई, कुछ ने कहा कि बीमारी के चलते उनकी मौत हो गई है। हालांकि, 2015 में नकुल ने खुद आकर अपनी मौत की अफवाह को खारिज किया था।

क्या कर रहे हैं नकुल कपूर?

आज नकुल कपूर लाइमलाइट से दूर हैं और शांति से विदेश में अपनी जिंदगी गुजार कर रहे हैं। वह भारत छोड़ कनाडा में बस गए हैं और ग्लैमर से इतर वह अध्यायत्म की ओर मुड़ गए हैं।




वह कनाडा में अपना IMDb के मुताबिक, नकुल कनाडा के वैंकूवर रहते हैं और डिवाइन लाइट योगा नाम से योगा सेंटर चलाते हैं। वह एक्टिंग छोड़ योगा इंस्ट्रक्टर बन गए हैं।
 दूसरी बार मां बनने वाली हैं नागिन फेम एक्ट्रेस Aashka Goradia, एनिवर्सरी पर फैंस को दी गुड न्यूज

दूसरी बार मां बनने वाली हैं नागिन फेम एक्ट्रेस Aashka Goradia, एनिवर्सरी पर फैंस को दी गुड न्यूज

 दूसरी बार मां बनने वाली हैं नागिन फेम एक्ट्रेस Aashka Goradia, एनिवर्सरी पर फैंस को दी गुड न्यूज



टीवी एक्ट्रेस आशका गोरडिया (Aashka Goradia) ने अपनी 8वीं शादी की सालगिरह पर दूसरे बच्चे की खुशखबरी शेयर की। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक एनिम ...और पढ़ें





फिर मां बनने वाली हैं आशका गोरडिया (फोटो-इंस्टाग्राम)


एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टीवी एक्ट्रेस और एंटरप्रेन्योर आशका गोरडिया ने शादी की 8वीं सालगिरह पर फैंस के साथ एक खुशखबरी शेयर की। अपने पति ब्रेंट गोबल के साथ आशका अपने दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करके इसकी जानकारी दी।

कब होगा दूसरा बेबी?

सोशल मीडिया पर आशना ने लिखा- एक और बीच बेबी आ रहा है। उन्होंने बीच थीम वाली एक एनिमेटेड वीडियो शेयर की जिसमें चीड़ियों की आवाज और पानी का शोर साफ सुनाई दे रहा है। पोस्ट के अनुसार दूसरे बच्चे का जन्म मार्च 2026 में होगा।


कई टीवी सेलेब्स ने दी बधाई

आशका ने लिखा,'एक और बेबी आने वाला है। हम अपने अगले तोहफे का मई 2026 तक आने का इन्तजार कर रहे हैं। अपना प्यार और आशीर्वाद भेजें। आशका और एलेक्जेंडर।' आशका के न्यूज शेयर करते ही फैंस के साथ टीवी सितारे भी उन्हें बधाई देते हुए दिल वाली इमोजी शेयर कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही, कई कपल्स कमेंट सेक्शन में इस जोड़े को बधाई देने लगे। मौनी रॉय अपनी खुशी जाहिर करने से खुद को रोक नहीं पाईं और उन्होंने कमेंट किया, "येह येह येह!" वहीं दिव्यांका त्रिपाठी दहिया ने कमेंट किया,"आप तीनों को बधाई!साथ में उन्होंने बुरी नजर वाला इमोजी बनाया। अभिनेत्री सुरभि ज्योति ने भी इस जोड़े को बधाई देते हुए लिखा,"बधाई हो दोस्तों।"

इन टीवी सीरियलों में कर चुकी हैं काम

आशका गोराडिया ने 2017 में अमेरिकी बिजनेसमैन ब्रेंट गोबल से शादी की थी। साल 2023 के अक्टूबर में कपल ने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया। आशका गोराडिया को कुसुम में ककुमुद कपूर ओबेरॉय, सिन्दूर तेरे नाम का में अर्पिता प्रसाद रायजादा, भारत का वीर पुत्र - महाराणा प्रताप में धीर बाई भटियानी और नागिन और नागिन 2 में अवंतिका के किरदार के लिए जाना जाता है। उन्होंने फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी और बिग बॉस 6 में भी हिस्सा लिया था।
 जियो और जीने दो,' ट्रोर्ल्स को मलाइका अरोड़ा का करारा जवाब, 17 साल छोटे बिजनेसमैन संग जुड़ा नाम

जियो और जीने दो,' ट्रोर्ल्स को मलाइका अरोड़ा का करारा जवाब, 17 साल छोटे बिजनेसमैन संग जुड़ा नाम

 जियो और जीने दो,' ट्रोर्ल्स को मलाइका अरोड़ा का करारा जवाब, 17 साल छोटे बिजनेसमैन संग जुड़ा नाम



मलाइका अरोड़ा हिंदी सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं। आए दिन किसी न किसी वजह से मलाइका का नाम लगातार सुर्खियां बटोरता रहता है। हाल ही में उन्होंने ट्रोर् ...और पढ़ें





बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (फोटो क्रेडिट- एक्स)

 पिछले दिनों मलाइका अरोड़ा जब बिजनेसमैन हर्ष मेहता के साथ नजर आईं, तो उसको लेकर खबरें बनीं कि क्या वह अपने से छोटी उम्र के लड़के को डेट कर रही हैं। उनको अरबाज खान से तलाक से लेकर, अर्जुन कपूर से ब्रेकअप तक हर बात को ट्रोल किया गया। क्या मलाइका पर इसका फर्क पड़ा, इस पर बुधवार को हुए एक समारोह में मलाइका अरोड़ा ने खुलकर बात की है।

जियो और जीने दो

मलाइका का कहना है, ‘मुझे लगता है कि कई लोगों को सशक्त महिलाएं पसंद नहीं आती हैं। महिलाओं को मजबूत होने पर लगातार जज किया जाता रहा है। मैं केवल अपनी जिंदगी जी रही हूं। मैं तो हमेशा यही कहती हूं कि जियो और जीने दो। मैं इस दुनिया से जाने के बाद यही चाहूंगी कि लोग मुझे इसी लाइन के लिए याद रखें कि मैं अपनी जिंदगी क्वीन साइज जीकर गई हूं।




मेरे जीवन में कई महत्वपूर्ण और अद्भुत पुरुष रहे हैं, पुरुषों के प्रति मेरे मन में अत्यधिक सम्मान और प्रेम है। मुझे दिक्कत वहां हैं, जहां अगर कोई पुरुष आगे बढ़ने का फैसला करे, तलाक ले, अपनी आधी उम्र की किसी लड़की से शादी कर ले, तो लोग कहते हैं, वाह, क्या बात है लेकिन जब कोई महिला ऐसा करती है, तो उस पर सवाल उठते हैं कि ऐसा क्यों किया? क्या समझ नहीं है?’ लगातार ऐसे ही रुढ़ीवादी बातें कही जाती हैं।’

मोटी कर ली है चमड़ी

आगे मलाइका ने कहा कि उन पर अब किसी बात या ट्रोलिंग का असर नहीं होता है, क्योंकि उन्होंने अपनी चमड़ी मोटी कर ली है। वह कहती हैं- ‘मैं बाहर से दुबली-पतली लगती हूं, लेकिन सच कहूं, तो मेरी चमड़ी मोटी है। मुझे किसी चीज से परेशानी नहीं होती है। हमारे पेशे में आप कैसे दिखते है, कहां जाते हैं, क्या कर रहे, क्या खा रहे हैं, कहां जा रहे हैं हर चीज पर लोग नजर रखते हैं।




मैं बिना किसी शिकायत के सब झेल लेती हूं। मेरी स्कर्ट की लंबाई क्या है, मेरा तलाक, मां बनने के बाद भी फिल्मों में मेरा डांस करना, सब कुछ मुद्दा बन गया था। लोग ट्रोल करते थे। अगर हर छोटी बात का असर होता, तो वह मेरी जिदंगी पर नियंत्रण करने लग जाते। अगर यह सब सोचूंगी तो जीवन में आगे नहीं बढ़ पाऊंगी। अब 50 साल की उम्र में मैं यही सोचती हूं कि भौंकते रहो, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है।’

लेखक बन गई हैं मलाइका

मलाइका से अक्सर उनकी फिटनेस का राज पूछा जाता था। इसे मलाइका ने अपनी किताब के पन्नों में समेटा है। उन्होंने इट्स इजी टू बी हेल्दी (It's Easy To Be healthy) किताब लिखी है। वह कहती हैं, ‘हमेशा मुझसे पूछा जाता है कि क्या खाती हो, कब सोती हो, चेहरे पर क्या लगाती हो। एक दिन लगा कि क्यों ना सब कुछ किताब में लिखा जाए। जीवन को आसान और साधारण बनाने के लिए मैंने यह किताब लिखी है।’
 चीन में महंगा हुआ कंडोम, 13 फीसद बढ़ाया टैक्स, सरकार बोली- महंगा होगा तो यूज कम करेंगे लोग

चीन में महंगा हुआ कंडोम, 13 फीसद बढ़ाया टैक्स, सरकार बोली- महंगा होगा तो यूज कम करेंगे लोग

 चीन में महंगा हुआ कंडोम, 13 फीसद बढ़ाया टैक्स, सरकार बोली- महंगा होगा तो यूज कम करेंगे लोग



चीन ने गिरती जन्म दर को देखते हुए एक बड़ा फैसला लिया है। जनवरी 2026 से कंडोम और अन्य गर्भनिरोधक उत्पादों पर 13% वैट लगेगा। 32 साल बाद यह टैक्स लगाया ज ...और पढ़ें






चीन में महंगा हुआ कंडोम (सांकेतिक तस्वीर)


 चीन ने जन्म दर में लगातार गिरावट के बीच एक बड़ा फैसला लिया है। चीन करीब 32सालों बाद कंडोम और अन्‍य गर्भनिरोधक प्रोडक्‍ट्स पर टैक्‍स लगाने जा रहा है। चीन जनवरी 2026 से कंडोम समेत सभी गर्भनिरोधक उत्पादों पर 13% वैट लगाने जा रहा है।


दरअसल, जनसंख्या दर में हो रही लगातार गिरावट को देखते हुए चीन ने प्रमुख नीतिगत बदलाव किया है। चीन 32 सालों में पहली बार कंडोम और अन्‍य गर्भनिरोधक प्रोडक्‍ट्स पर 13 प्रतिशत टैक्स लगाने जा रहा है। इसके पीछे की वजह जन्म-दर को बढ़ावा देना है। सरकार का मानना है कि अगर गर्भनिरोधक प्रोडक्‍ट्स महंगे होंगे तो लोग कम यूज करेंगे और ज्यादा बच्चे पैदा होंगे।


बता दें कि 1993 में जब चीन में वन चाइल्‍ड पॉलिसी' लागू थी और जन्म नियंत्रण को बढ़ावा दिया जा रहा था, तब वहां गर्भनिरोधक उत्पाद टैक्स फ्री थे। लेकिन अब चीनी नागरिकों को कंडोम सहित सभी गर्भनिरोधक उत्पाद खरीदने पर 13 प्रतिशत टैक्स देना होगा।

क्यों लिया गया ऐसा फैसला?

2024 में चीन की जनसंख्या में लगातार तीसरे वर्ष गिरावट देखने को मिला है। जनवरी में एक रिपोर्ट में, राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो ने घोषणा की कि एशियाई विशाल देश में कुल लोगों की संख्या 2024 में 1.39 मिलियन घटकर 1.408 बिलियन हो जाएगी, जबकि 2023 में यह 1.409 बिलियन थी। संयुक्त राष्ट्र (UN) के अनुसार, प्रजनन आयु वर्ग की चीनी महिलाओं (15 से 49 वर्ष) की संख्या सदी के अंत तक दो तिहाई से अधिक घटकर 100 मिलियन से कम हो जाएगी।

इन चीजों पर मिली छूट

जनसंख्या दर में लगातार हो रही गिरावट के बीच चीन ने गर्भनिरोधक उत्पादों पर टैक्स लगाने का निर्णय लिया है। वहीं, जन्मदर को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने रकार ने बच्चों की देखभाल और परिवार से जुड़ी सेवाओं, जैसे नर्सरी, किंडरगार्टन, बुजुर्गों की देखभाल, विकलांगों की सेवा और शादी से जुड़ी सेवाओं को टैक्स से छूट दी है।