Ad 728x90

Sunday, August 3, 2025

Arijit Singh की आवाज में क्यों नहीं गूंजा Saiyaara का टाइटल सॉन्ग? मोहित सूरी ने बताई बड़ी वजह

Arijit Singh की आवाज में क्यों नहीं गूंजा Saiyaara का टाइटल सॉन्ग? मोहित सूरी ने बताई बड़ी वजह

Arijit Singh की आवाज में क्यों नहीं गूंजा Saiyaara का टाइटल सॉन्ग? मोहित सूरी ने बताई बड़ी वजह

मोहित सूरी (Mohit Suri) की निर्देशित फिल्म सैयारा बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है। इस म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म ने कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। फिल्म के टाइटल सॉन्ग को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। निर्देशक मोहित सूरी ने बताया कि उन्होंने अरिजीत सिंह को यह गाना क्यों नहीं ऑफर किया क्योंकि वे कुछ नया खोज रहे थे।

मोहित सूरी और अरिजीत सिंह (Photo Credit- IMDb)


 मोहित सूरी की निर्देशित फिल्म सैयारा का जिक्र इन दिनों बॉलीवुड के गलियारों में खूब चल रहा है। इस म्यूजिकल रोमांटिक फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर तमाम बिग स्टारर फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। टिकट खिड़की पर फिल्म का दबदबा 16 दिनों के बाद भी कम होता नजर नहीं आ रहा है। फिल्म के टाइटल सॉन्ग की दीवानगी लोगों के सिर चढ़कर बोल रही है। इस बीच निर्देशक ने बताया है कि उन्होंने अरिजीत सिंह को यह गाना ऑफर क्यों नहीं किया।

एनडीटीवी को दिए हालिया इंटरव्यू में सैयारा के डायरेक्टर मोहित सूरी ने फिल्म के टाइटल सॉन्ग के बारे में खुलकर बात की। सूरी ने बताया कि अरिजीत सिंह संग इतना ज्यादा जुड़ाव होने के बाद भी उन्होंने सैयारा का टाइटल ट्रैक उन्हें क्यों ऑफर नहीं किया।


सैयारा के लिए अरिजीत सिंह को क्यों नहीं चुना गया?

इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, 'अरिजीत उस सिनेमा का प्रतिनिधित्व करने वाले सिंगर हैं, जो मैंने 14 साल पहले किया था। मुझे खुद अरिजीत बहुत पसंद हैं, मैंने उन्हें एक गाने में इस्तेमाल किया था। मुझे केके सर काफी ज्यादा पसंद हैं, लेकिन उन शुरुआती फिल्मों में मेरे लिए इमरान हाशमी नहीं थे। फिर बाद में मुझे अरिजीत मिले। जब आप खोजते हैं, तभी आपको कुछ नया मिलता है।'







फहीम अब्दूला के बारे में क्या बोले मोहित सूरी?

सैयारा के वायरल टाइटल ट्रैक के पीछे नई आवाजा फहीम अब्दूला की है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। सिनेमा लवर्स के बीच इस गाने की दीवानगी लगातार बढ़ रही है। यह मोहित सूरी की सबसे नई खोज है, जो उन्होंने अपनी फिल्म के गाने के लिए उनकी तलाश की। उनका मानना है कि यह उनकी निरंतर कुछ नया खोजने के कारण हुआ है।





इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, 'मैं लगातार नई आवाजों की तलाश में रहता हूं। मुझे लगा कि फहीम ही वो आवाज है, जिसकी उन्हें खोज थी। आपको हमेशा अपनी खोज जारी रखनी चाहिए, क्योंकि यह आपको प्रासंगिक बनाए रखता है। वरना, आप बस कल की सफलता के ही मोहताज रह जाते हैं।'
Tamannaah Bhatia का ये गाना देखकर बच्चे खाते हैं खाना, फोन करके खुद मम्मियों ने बोली ये बात

Tamannaah Bhatia का ये गाना देखकर बच्चे खाते हैं खाना, फोन करके खुद मम्मियों ने बोली ये बात

Tamannaah Bhatia का ये गाना देखकर बच्चे खाते हैं खाना, फोन करके खुद मम्मियों ने बोली ये बात

तमन्ना भाटिया ने साल 2024 में आई हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री 2 में एक आइटम सॉन्ग किया था। इसके बोल थे- आज की रात और ये काफी ज्यादा पॉपुलर भी हुआ था। अब हाल ही में एक्ट्रेस ने इस गाने से जुड़ा एक और किस्सा शेयर किया है जिसे सुनकर आपको भी हंसी आ जाएगी।

तमन्ना भाटिया आज की रात मजा हुस्न का गाने में (फोटो-इंस्टाग्राम)


 एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने बीते दिनों स्त्री 2 के गाने 'आज की रात' के जरिए खूब पॉपुलैरिटी हासिल की। इसके अलावा वो विजय वर्मा के साथ अपने रिश्ते को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। आज की रात गाने में तमन्ना भाटिया ने अपनी कर्वी बॉडी फ्लॉन्ट की और लोगों बॉडी पॉजिटिविटी का मैसेज दिया।


गाने को लेकर तमन्ना ने क्या खोला राज?

अब हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि उनको ये गाना करने के बाद किस तरह की फीडबैक मिला। अभिनेत्री तमन्ना भाटिया ने अपनी फिल्मों और गानों के चुनाव के बारे में बात करते हुए कहा कि उनका दर्शकों के जीवन पर प्रभाव पड़ना जरूरी है। एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में तमन्ना ने कहा कि उनके प्रोजेक्ट्स सिर्फ रोजी-रोटी के लिए नहीं हो सकते। उन्होंने कहा,"ऐसा ही हो," अगर किसी बच्चे को खाना खाते हुए उनका गाना सुनना पड़े तो सुने।




एक्ट्रेस के पास आते थे फोन

इसके बाद होस्ट ने उनसे पूछा कि वह किस गाने की बात कर रह हैं, तो तमन्ना ने जवाब दिया कि वह स्त्री 2 में उनके डांस नंबर 'आज की रात' की बात कर रही हैं। उन्होंने कहा, "मैं आपको यह नहीं बता सकती कि मेरे को कितने बच्चों की मम्मियों के फोन आए कि मेरा बच्चा तभी खाना खाएगा जब वह 'आज की रात' सुनेगा।'बच्चे अपने डायपर में ऐसे-ऐसे हिलते रहते हैं।"


आगे इस बात को क्लियर करते हुए तमन्ना ने बताया कि मम्मियों का मेन मुद्दा होता है कि उनका बच्चा खान खा रहा है या नहीं और वैसे भी एक आध साल के बच्चे को लिरिक्स क्या ही समझ आएंगे।

बहुत ही पॉपुलर हुआ था तमन्ना का गाना

बता दें कि स्त्री 2 का ये गाना तमन्ना पर फिल्माया गया है जोकि काफी हिट हुआ था। ये एक सेंशुअल डांस नंबर था जिसमें तमन्ना अपनी कर्वी बॉडी फ्लॉन्ट करती नजर आई थीं। ये गाना काफी ज्यादा पॉपुलर हुआ था और हर एक पार्टी या महफिल में आप इसे सुन सकते थे।

स्त्री 2 अमर कौशिक द्वारा निर्देशित एक कॉमेडी हॉरर फिल्म है। इसमें श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना मुख्य भूमिकाओं में हैं। इसने 900 करोड़ रुपये की कमाई की थी। स्त्री 2 साल 2024 की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक रही।
Saiyaara फेम अनीत पड्डा कितनी पढ़ी-लिखी? एक्टिंग से पहले इस कंपनी में थीं इंटर्न, जानती हैं ये भी हुनर

Saiyaara फेम अनीत पड्डा कितनी पढ़ी-लिखी? एक्टिंग से पहले इस कंपनी में थीं इंटर्न, जानती हैं ये भी हुनर

Saiyaara फेम अनीत पड्डा कितनी पढ़ी-लिखी? एक्टिंग से पहले इस कंपनी में थीं इंटर्न, जानती हैं ये भी हुनर

सैयारा फिल्म से पॉपुलर हुईं कृष की वाणी यानी अनीत पड्डा (Aneet Padda) ने अपनी परफॉर्मेंस से हर किसी का दिल जीत लिया है। उनकी एक्टिंग से तो हर कोई वाकिफ है मगर क्या आपको पता है कि अभिनेत्री कितनी पढ़ी-लिखी हैं और एक्टिंग से पहले वह क्या काम करती थीं। चलिए आपको इस बारे में बताते हैं।

सैयारा एक्ट्रेस अनीत पड्डा का एजुकेशन। फोटो क्रेडिट - इंस्टाग्राम

HIGHLIGHTSकाजोल के साथ अनीत पड्डा ने किया था डेब्यू
वेब सीरीज में भी नजर आ चुकी हैं अनीत पड्डा
अनीत पड्डा एक्टिंग से पहले करती थीं ये काम


 मोहित सूरी के निर्देशन में बनी फिल्म सैयारा में वाणी का किरदार निभाने वालीं अनीत पड्डा (Aneet Padda) की किस्मत रातोंरात चमक गई है। अब वह नई नेशनल क्रश बन गई हैं। उनकी खूबसूरती और अदाकारी ने फैंस का दिल जीत लिया है। लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। मगर क्या आपको मालूम हैक कि अनीत पड्डा कितनी पढ़ी-लिखी हैं।

अनीत पड्डा ने साल 2022 में काजोल स्टारर फिल्म सलाम वेंकी से अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था। 22 साल की अनीत ने फिल्म में विशाल जेठवा की गर्लफ्रेंड की भूमिका निभाई थी। इसके बाद वह अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज बिग गर्ल्स डोन्ट क्राई में नजर आईं। अब आखिरकार उन्हें सैयारा से रातोंरात पॉपुलैरिटी मिली।

अनीत पड्डा की लिंकडिन प्रोफाइल वायरल

यूं तो अनीत का एक्टिंग में कोई तोड़ नहीं, लेकिन शायद ही आपको मालूम हो कि उनके पास और भी कई हुनर है। यहां तक कि फिल्मी दुनिया में आने से पहले वह एक कंपनी में इंटर्न भी रह चुकी हैं। इस बात का खुलासा उनके वायरल लिंकडिन प्रोफाइल से हुआ है। सोशल मीडिया पर अनीत की लिंकडन प्रोफाइल वायरल हो रही है। इसमें उनके एजुकेशन से लेकर वर्क फ्रंट तक की जानकारी दी गई है।




इस कंपनी में रहीं इंटर्न

अमृतसर में जन्मीं अनीत पड्डा ने अपनी शुरुआती पढ़ाई वहीं से की है। इसके बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के जीसस एंड मेरी कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस में बीए की डिग्री ली। उनके लिंकडिन प्रोफाइल के मुताबिक, वह एयरलाइन कंपनी विस्तारा (Vistara Airline) में ह्मून रिसॉर्स यानी HR में इंटर्न भी रह चुकी हैं। बात करें हुनर की तो वह सिंगर और सॉन्ग राइटर भी रह चुकी हैं। उनका सैयारा में भी कुछ इसी तरह का किरदार था।





सैयारा के बाद बढ़ी अनीत की फैन-फॉलोइंग

अनीत पड्डा आज किसी परिचय की मोहताज नहीं रह गई हैं। मोहित सूरी की मूवी सैयारा की सफलता के बाद अनीत पड्डा इतनी पॉपलर हो गई हैं कि उनकी इंस्टाग्राम अकाउंट पर 2.3 मिलियन फॉलोअर्स हो गए हैं। पॉपुलैरिटी के अलावा वह फातिमा सना शेख के साथ एक वेब सीरीज में भी नजर आएंगी।
Kishore Kumar की पत्नी ने इस अभिनेता के लिए दिया था धोखा, सिंगर ने 3 साल तक नहीं गाए एक्टर के लिए गाने

Kishore Kumar की पत्नी ने इस अभिनेता के लिए दिया था धोखा, सिंगर ने 3 साल तक नहीं गाए एक्टर के लिए गाने

Kishore Kumar की पत्नी ने इस अभिनेता के लिए दिया था धोखा, सिंगर ने 3 साल तक नहीं गाए एक्टर के लिए गाने

Kishore Kumar भारतीय सिनेमा के दिग्गज गायक रहे। लेकिन उनकी निजी जिंदगी किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं रही थी। आज हम आपको किशोर को शादी में मिले धोखे के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके चलते उन्होंने बॉलीवुड के इस सुपरस्टार को सबक सिखाने के लिए एक बड़ा फैसला लिया।

किशोर कुमार और उनकी तीसरी पत्नी (फोटो क्रेडिट- फेसबुक)

 70 का दशक का दौर शुरू हुआ और भारतीय सिनेमा में बतौर गायक किशोर कुमार (Kishore Kumar) ने अपना मुकाम बना लिया। उस दौर की ज्यादातर मूवीज में किशोर दा की मधुर आवाज में गीत सुनने को मिलते थे। लेकिन क्या आपको पता है कि किशोर कुमार की असल जिंदगी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं रही है।

उनकी तीसरी पत्नी योगिता बाली (Yogeeta Bali) ने तलाक के बाद हिंदी सिनेमा के एक दिग्गज अभिनेता से शादी रचा ली थी। जिसके बाद गुस्से में किशोर कुमार ने उनके लिए गाना गाने से मना कर दिया था। आइए जानते हैं कि वह एक्टर कौन हैं।

किशोर दा की टूटी थी तीसरी शादी

किशोर कुमार ने साल 1976 में अभिनेत्री योगिता बाली के साथ तीसरी शादी रचाई थी। दोनों ने चट मगनी और पट ब्याह कर लिया था। दरअसल फिल्म जमुना के तीर में किशोर और योगिता एक साथ काम किया था, हालांकि, ये फिल्म तो पूरी नहीं बन पाई, लेकिन इन दोनों के बीच प्यार जरूर पनप गया है। दोनों ने जल्दी शादी रचा ली।





फोटो क्रेडिट- फेसबुक

लेकिन जल्दबाजी में लिया गया शादी का ये फैसला किशोर कुमार और योगिता बाली के लिए सही साबित नहीं हुआ और कुछ ही दिनों में इनके बीच अनबन होने लगी। 2 साल बाद 1978 में किशोर दा और योगिता का तलाक हो गया। खबरों की मानें तो अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) संग योगिता बाली की बढ़ती नजदीकियां उनकी शादी टूटने का कारण बनीं।





फोटो क्रेडिट- फेसबुक

1979 में योगिता बाली ने मिथुन को अपना हमसफर बना लिया। दरअसल योगिता संग मिथुन की ये भी दूसरी शादी रही, इससे पहले उन्होंने हेलेना लूक को अपनी पत्नी बनाया था। हालांकि कुछ ही महीने में मिथुन चक्रवर्ती की पहली शादी टूट गई थी और बाद में योगिता बाली संग उन्होंने अपने जीवन की नई शुरुआत की।

सिंगर ने नहीं गाए गाने

योगिता बाली और मिथुन चक्रवर्ती की शादी के बाद सबसे अधिक गुस्सा किशोर कुमार को आया था। ये लाजिमी भी था, क्योंकि उनको ऐसा लगता है कि मिथुन की वजह से ही उनका तलाक हुआ। किशोर दा ने इसके बाद मिथुन के लिए गाना गाने से मना कर दिया था और कई सालों तक उन्होंने ऐसा ही किया। हालांकि, बाद में उन्होंने बॉक्सर, जागीर और वक्त की आवाज जैसी कई फिल्मों में बतौर सिंगर अपनी मधुर आवाज में गीत गाए थे।
पाकिस्तान में आधी रात को डोली धरती, इस्लामाबाद-रावलपिंडी समेत कई जगहों पर दहशत में आए लोग

पाकिस्तान में आधी रात को डोली धरती, इस्लामाबाद-रावलपिंडी समेत कई जगहों पर दहशत में आए लोग

 पाकिस्तान में आधी रात को डोली धरती, इस्लामाबाद-रावलपिंडी समेत कई जगहों पर दहशत में आए लोग


Pakistan Earthquake पाकिस्तान में भूकंप के झटके महसूस किए गए जिसकी तीव्रता 5.1 मापी गई। इस्लामाबाद खैबर पख्तूनख्वा और रावलपिंडी समेत कई क्षेत्रों में झटके महसूस हुए जिससे लोग दहशत में आ गए। नेशनल सिस्मिक मॉनिटरिंग सेंटर के अनुसार भूकंप का केंद्र रावत से 15 किलोमीटर दूर था और गहराई 10 किलोमीटर थी। शनिवार को भी इस्लामाबाद में 5.4 तीव्रता का भूकंप आया था जिसका केंद्र अफगानिस्तान में था।

पाकिस्तान में लगे भूकंप के झटके। फाइल फोटो

भूकंप के झटकों से एक बार फिर पाकिस्तान की धरती कांप उठी है। पाकिस्तान के कई इलाकों में 5.1 की तीव्रता के झटके महसूस किए गए हैं। इससे लोग काफी दहशत में आ गए हैं।

नेशनल सिस्मिक मॉनिटरिंग सेंटर (NSMC) के अनुसार, आज यानी शनिवार-रविवार की रात को इस्लामाबाद, खैबर पख्तूनख्वा और रावलपिंडी समेत कई जगहों पर भूकंप के झटके लगे हैं।



NSMC के अनुसार भूकंप का केंद्र रावत से 15 किलोमीटर दूर दक्षिण पूर्व में दर्ज किया गया। इसकी गहराई 10 किलोमीटर आंकी गई है। इस्लामाबाद और रावलपिंडी के अलावा मर्दान, मुरे, हरिपुर, चकवाल, तलगांग, और कल्लार कहार में 5.1 की तीव्रता वाला भूकंप महसूस किया गया।


पहले भी आया भूकंप

देर रात 12:10 बजे धरती हिलने से लोग दहशत में आ गए। सभी अपने घरों से बाहर भागने लगे। भूकंप के काफी देर बाद भी लोग घरों से बाहर ही थे। बता दें कि इससे पहले शनिवार को भी इस्लामाबाद समेत खैबर पख्तूनख्वा में 5.4 के मैग्नीट्यूड का भूकंप आया था। इसका केंद्र अफगानिस्तान में जमीन के नीचे 102 किलोमीटर की गहराई में दर्ज किया गया था।

कहां-कहां महसूस हुए झटके?

खैबर पख्तूनख्वा में पेशावर, स्वात, मालकंद, नौशेरा, दिर, मर्दान, स्वाबी, हरिपुर और मोहम्मद शांगला में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इस भूकंप में किसी भी तरह की जानमाल की हानि की खबर सामने नहीं आई है।
भरपेट खाना, भरपूर अय्याशी... गाजा में दाने-दाने को तरस रहे लोग, लेकिन हमास के विद्रोहियों की फुल मौज

भरपेट खाना, भरपूर अय्याशी... गाजा में दाने-दाने को तरस रहे लोग, लेकिन हमास के विद्रोहियों की फुल मौज

 भरपेट खाना, भरपूर अय्याशी... गाजा में दाने-दाने को तरस रहे लोग, लेकिन हमास के विद्रोहियों की फुल मौज


गाजा में जहाँ लोग भोजन के लिए मोहताज हैं वहीं हमास के लड़ाके अय्याशी कर रहे हैं। इजरायल के विदेश मंत्रालय ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की है जिसमें हमास की कैद में एक इजरायली नागरिक भूख से मरने की कगार पर है। तस्वीर में हमास का एक लड़ाका हष्ट-पुष्ट दिख रहा है।

हमास ने इजरायल के कई लोगों को बंधक बनाया हुआ है (फोटो: @IsraelMFA)

 एक ओर गाजा के लोग दाने-दाने को मोहताज हैं, वहीं दूसरी ओर हमास के लड़ाके फुल मौज काट रहे हैं। गाजा में लोगों को आटा-पानी लेने के लिए बाहरी मदद पर निर्भर रहना पड़ रहा है, वहीं हमास के विद्रोही भरपेट खाना तो खा ही रहे हैं, जमकर अय्याशी भी कर रहे हैं।


इजरायल के विदेश मंत्रालय ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में हमास की कैद में इजरायल का एक नागरिक है। उसका शरीर पूरी तरह सूख चुका है। बदन पर मांस कम और हड्डियां ज्यादा दिख रही हैं। तस्वीर में एक हाथ दिख रहा है, जो हमास के किसी लड़ाके का है। हाथ देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि उसका शरीर कितना हष्ट-पुष्ट होगा।

इजरायल ने शेयर की पोस्ट

इजरायल के मंत्रालय ने फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, 'एव्यातार डेविड के हाथ देखिए... एक इज़राइली बंधक, जो भूख से मरने की कगार पर है। अब उसे कैद करने वाले हमास विद्रोही का हाथ देखिए - मजबूत, भरपूर खाना खाए हुए, केवल दिखावे के लिए डिब्बा पकड़े हुए। तो गाज़ा में असल में भूखा कौन है?'


मंत्रालय ने एव्यातार डेविड की कई तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किए हैं। एक अन्य तस्वीर में एव्यातार डेविड को दीवार पर कुछ लिखते और हमास के लड़ाकों को खाने के मजे उड़ाते हुए देखा जा सकता है। वहीं एक वीडियो में एव्यातार डेविड गड्ढा खोदते हुए दिख रहा है, जिसमें वह कहता है कि यह गड्ढा उसकी कब्र के लिए है। बता दें कि 2007 में हमास ने गाजा पर अपना पूर्ण प्रभाव स्थापित कर लिया था। इसके बाद से ही इजरायल के साथ उसका संघर्ष जारी है।


अक्टूबर 2023 में गाजा ने इजरायल के एक हिस्से पर हमला कर 1200 से अधिक लोगों की हत्या कर दी थी और 250 से अधिक लोगों को बंधक बना लिया था। जवाब में इजरायल ने गाजा में किसी भी तरह की सहायता पहुंचने पर पूरी तरह से रोक लगा दी और गाजा में भूखमरी की स्थिति बन गई। कई अंतरराष्ट्रीय और मानवाधिकार संस्थाओं ने इसके लिए इजरायल की निंदा की, लेकिन स्थिति जस की तस रही।
बड़ी गलती कर रहे ट्रंप', भारत पर टैरिफ लगने के बाद कनाडाई बिजनेसमैन ने दी चेतावनी; बोले- पीएम मोदी तो...

बड़ी गलती कर रहे ट्रंप', भारत पर टैरिफ लगने के बाद कनाडाई बिजनेसमैन ने दी चेतावनी; बोले- पीएम मोदी तो...

 बड़ी गलती कर रहे ट्रंप', भारत पर टैरिफ लगने के बाद कनाडाई बिजनेसमैन ने दी चेतावनी; बोले- पीएम मोदी तो...


अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा के बाद कनाडाई कारोबारी किर्क लुबिमोव ने इसे एक बड़ी भूल बताया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि ट्रंप का यह कदम भू-राजनीतिक रणनीति से रहित है। लुबिमोव ने पीएम मोदी को दुनिया का लोकप्रिय नेता बताया।

बिजनेसमैन ने ट्रंप को उनके इस कदम के लिए चेताया है (फोटो: रॉयटर्स)

 अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बीते दिनों भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने का एलान किया था। इस घोषणा को भारत पर ट्रेड डील के लिए दबाव बनाने की नजर से देखा जा रहा है। वहीं अब कनाडा के बिजनेस टाइकून ने ट्रंप को उनके इस कदम के लिए चेताया है और भारत पर टैरिफ लगाने को बड़ी भूल बताया है।


दिग्गज कनाडाई कारोबारी और टेस्टबेड के चेयरमैन किर्क लुबिमोव ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लंबा-चौड़ा पोस्ट किया है। इसमें उन्होंने भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने के डोनाल्ड ट्रंप के फैसले की आलोचना की है और पीएम मोदी को दुनिया में बेहद लोकप्रिय नेता बताया है।

'दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती इकोनॉमी है भारत'

किर्क लुबिमोव ने लिखा, 'मैंने पहले भी कहा है, और मैं इसे फिर से कहूंगा। डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ दृष्टिकोण की सबसे बड़ी समस्या यह है कि इसमें जियो पॉलिटिकल स्ट्रैटदी का जरा भी ध्यान नहीं रखा जाता है। ट्रंप अब भारत से लड़ाई लड़ रहे हैं, जो दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती इकोनॉमी में से एक है।'


उन्होंने आगे लिखा, 'भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया में सबसे ज्यादा सम्मानित हैं और कई देशों में उनका प्रभाव है। असली मकसद चीन और ब्रिक्स के प्रभुत्व और विकास को कमजोर करना है। भारत इसका एक हिस्सा है, लेकिन यह चीन से प्रोडक्शन को ट्रांसफर करने के लिए एक स्वाभाविक देश हो सकता है।'

किर्क लुबिमोव ने तंज कसते हुए कहा कि अमेरिका 50 सेंट के टूथब्रश तो नहीं बनाने वाला है। उन्होंने कहा कि भारत के हथौड़े और कील का इस्तेमाल करने के बजाय उसका आर्थिक सहयोग करना चाहिए और कनाडा को भी इसमें साथ लाना चाहिए, जिससे हम प्राकृतिक संसाधनों की जरूरत को पूरा करने में मदद कर सकें।