Ad 728x90

Wednesday, December 31, 2025

 iPhone 17 Pro और Pro Max में सामने आई अजीब समस्या, चार्जिंग के दौरान स्पीकर से आ रही ऐसी आवाज

iPhone 17 Pro और Pro Max में सामने आई अजीब समस्या, चार्जिंग के दौरान स्पीकर से आ रही ऐसी आवाज

 iPhone 17 Pro और Pro Max में सामने आई अजीब समस्या, चार्जिंग के दौरान स्पीकर से आ रही ऐसी आवाज



iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max यूजर्स को चार्जिंग के दौरान स्पीकर से अजीब आवाज आने की शिकायत है। कुछ यूजर्स को स्टैटिक या सिसकारी जैसी आवाज सुनाई ...और पढ़ें




iPhone 17 Pro और Pro Max में सामने आई अजीब समस्या, चार्जिंग के दौरान स्पीकर से आ रही ऐसी आवाज


टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। अगर आप भी iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपके लिए बड़ी खबर है। दरअसल, लेटेस्ट सीरीज के iPhone का इस्तेमाल करने वाले कुछ यूजर्स ने अपने डिवाइस के स्पीकर को लेकर एक अजीब समस्या की शिकायत की है। हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फोन चार्जिंग के दौरान स्पीकर से स्टैटिक या सिसकारी जैसी आवाज कर रहा है। हालांकि ये समस्या कुछ ही यूजर्स को आ रही है। कुछ यूजर्स का कहना है कि ये आवाज पुराने रेडियो की खरखराहट जैसी लग रही है।


MacRumors ने भी अपनी रिपोर्ट में बताया है कि कुछ यूजर्स को ये समस्या तब महसूस हो रही है जब वो कम वॉल्यूम पर म्यूजिक या अन्य ऑडियो प्ले कर रहे हैं, जबकि कुछ मामलों में बिना कोई साउंड प्ले किए भी स्पीकर से अजीब आवाज आ रही है। कुछ यूजर्स का ये भी कहना है कि फोन चार्जिंग पर रहते हुए वेब पेज स्क्रॉल करने पर भी ये सिसकारी या क्रैकल जैसी आवाज कर रहा है। जबकि कुछ लोगों को बिना चार्ज लगाए भी कम वॉल्यूम पर ये समस्या आ रही है।


हर तरह के चार्जर में आ रही दिक्कत

रिपोर्ट्स के अनुसार ये समस्या सिर्फ किसी खास चार्जर तक लिमिटेड नहीं है। यूजर्स ने यह भी बताया है कि एप्पल के ऑफिशियल चार्जर के अलावा अलग-अलग चार्जर्स पर भी ये समस्या देखने को मिल रही है। हालांकि, MagSafe चार्जिंग के दौरान ये आवाज कम सुनाई देती है। ज्यादातर यूजर्स का ये भी कहना है कि जैसे ही फोन को चार्जर से अनप्लग किया जाता है तभी ये आवाज बंद हो जाती है, जिससे ये क्लियर हो गया है कि समस्या सिर्फ चार्जिंग से जुड़ी हो सकती है।

अभी तक नहीं आया कोई अपडेट

वहीं, इस समस्या को लेकर एक Reddit यूजर ने बताया है कि उसने इस समस्या को लेकर एप्पल सपोर्ट से भी कांटेक्ट किया है, जिसके बाद मामला एप्पल के इंजीनियर्स तक पहुंचाया गया है। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि Apple इस समस्या से पहले से अवगत है और इस पर काम कर रहा है, लेकिन अब तक जारी किए गए iOS अपडेट्स में इस समस्या का कोई समाधान नहीं किया गया है।
 OnePlus 16 में होगा बड़ा कैमरा अपग्रेड! समझिए OnePlus 15 से कितना होगा अलग

OnePlus 16 में होगा बड़ा कैमरा अपग्रेड! समझिए OnePlus 15 से कितना होगा अलग

 OnePlus 16 में होगा बड़ा कैमरा अपग्रेड! समझिए OnePlus 15 से कितना होगा अलग



वनप्लस 15 के लॉन्च के बाद, वनप्लस 16 को लेकर नई रिपोर्ट्स सामने आई हैं। इन रिपोर्ट्स के अनुसार, वनप्लस 16 में 200 मेगापिक्सल का बड़ा कैमरा अपग्रेड मिल ...और पढ़ें




OnePlus 16 में होगा बड़ा कैमरा अपग्रेड! समझिए OnePlus 15 से कितना होगा अलग


टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। वनप्लस ने हाल ही में OnePlus 15 भारत में लॉन्च किया था और अब यह अमेरिका समेत अन्य ग्लोबल मार्केट्स में खरीदने के लिए उपलब्ध हो गया है, लेकिन इसी बीच अभी से इसके सक्सेसर OnePlus 16 को लेकर कई रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक इस अपकमिंग OnePlus 16 में कंपनी सबसे बड़ा कैमरा अपग्रेड कर सकती है, जो फोटोग्राफी लवर्स के लिए अच्छी खबर साबित हो सकती है। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं

मिलेगा 200MP का कैमरा

Weibo पर टिप्स्टर Digital Chat Station ने अपनी एक पोस्ट में बताया है कि OnePlus 16 में वही फ्लैगशिप इमेजिंग सेटअप देखने को मिल सकता है, जो कथित तौर पर Oppo Find N6 में दिया जा सकता है। इसमें प्राइमरी और टेलीफोटो लेंस देखने को मिल सकता है।


रिपोर्ट्स के मुताबिक OnePlus 16 में 200 मेगापिक्सल का रियर कैमरा देखने को मिल सकता है। बता दें कि इससे पहले Oppo Find N6 को लेकर भी ऐसा ही दावा किया गया था कि इसमें ट्रिपल रियर कैमरा मिल सकता है, जिसमें दो 50MP सेंसर और एक 200MP कैमरा भी होने वाला है। फिलहाल OnePlus 16 को लेकर ये सभी जानकारियां रिपोर्ट्स पर बेस्ड हैं। कंपनी की तरफ से अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

OnePlus 15 से बड़ा बदलाव

अगर ये रिपोर्ट्स सही साबित होती है, तो ये OnePlus 15 की तुलना में बड़ा कैमरा अपग्रेड माना जा रहा है। अभी मौजूदा OnePlus 15 में ट्रिपल 50 मेगापिक्सल रियर कैमरा सिस्टम मिल रहा है। ऐसे में अगर OnePlus 16 में 200MP का टेलीफोटो या मेन कैमरा लेंस मिलता है, तो यह ब्रांड के फैंस और संभावित खरीदारों के लिए बड़ी राहत साबित हो सकता है। इससे कंपनी एक बार फिर कैमरा सेगमेंट में तहलका मचा सकती है।
 Jio सिम साल भर एक्टिव रखने का सबसे 'जबरदस्त जुगाड़', सिर्फ 44 रुपये आएगा खर्च

Jio सिम साल भर एक्टिव रखने का सबसे 'जबरदस्त जुगाड़', सिर्फ 44 रुपये आएगा खर्च

 Jio सिम साल भर एक्टिव रखने का सबसे 'जबरदस्त जुगाड़', सिर्फ 44 रुपये आएगा खर्च



Jio यूजर्स अब सिर्फ 44 रुपये में पूरे साल अपना नंबर एक्टिव रख सकते हैं। कंपनी 90 दिनों तक रिचार्ज न होने पर नंबर डिएक्टिव कर सकती है। इस समस्या से बचन ...और पढ़ें




Jio सिम साल भर एक्टिव रखने का सबसे 'जबरदस्त जुगाड़', सिर्फ 44 रुपये आएगा खर्च



टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। आज के वक्त में मोबाइल नंबर सिर्फ कॉल या इंटरनेट इस्तेमाल करने तक सिमित नहीं रहा, बल्कि इसके जरिए ही आज कई बैंकिंग, UPI, सोशल मीडिया एप में लॉग-इन किया जा सकता है। ऐसे में अगर नंबर बंद हो जाए तो बड़ी समस्या खड़ी हो सकती है, लेकिन क्या हो अगर आपकी ये समस्या सिर्फ 44 रुपये में सॉल्व हो जाए।


जी हां, जियो यूजर्स अब सिर्फ 50 रुपये से कम में पूरे साल तक अपना नंबर एक्टिव रख सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको एक छोटा सा जुगाड़ लगाना होगा। Jio यूजर्स के लिए ये जानना जरूरी है कि अगर लंबे टाइम तक रिचार्ज नहीं कराया गया, तो कंपनी नंबर को बंद कर किसी और को अलॉट कर सकती है। ऐसे में अगर आप चाहें तो सिर्फ 44 रुपये खर्च करके भी अपने Jio सिम को पूरे साल एक्टिव रख सकते हैं। चलिए जानें कैसे


कैसे बंद हो जाता है Jio नंबर

दरअसल Jio की पॉलिसी के मुताबिक अगर किसी नंबर पर करीब 90 दिनों तक कोई रिचार्ज या एक्टिविटी न हो तो तो कंपनी उस नंबर को डिएक्टिव कर सकती है। ऐसे में कई लोग तो मजबूरी में महंगे रिचार्ज करा लेते हैं, जबकि उस नंबर का इस्तेमाल भी बहुत कम होता है।

यहां 11 रुपये का रिचार्ज करेगा मदद

हालांकि आप छोटे से जुगाड़ से Jio के नंबर को एक्टिव रख सकते हैं जहां कंपनी एक छोटा सा डेटा पैक ऑफर करती है, जिसकी कीमत सिर्फ 11 रुपये है। इस पैक में यूजर को 1 घंटे के लिए 10GB हाई-स्पीड डेटा मिल रहा है। ये पैक किसी बेस प्लान के बिना भी रिचार्ज किया जा सकता है।


ऐसे में जब आप 11 रुपये का यह रिचार्ज कराते हैं, तो सिस्टम में यह एंटर हो जाता है कि आपका नंबर एक्टिव है और इसका यूज किया जा रहा है। इसके बाद अगले करीब 90 दिनों तक नंबर बंद होने का खतरा खत्म हो जाता है।

सालभर कैसे रखें नंबर को एक्टिव?

पूरे साल नंबर ऑन रखने के लिए आपको हर 90 दिन में एक बार 11 रुपये का रिचार्ज कराना होगा। यानी 12 महीनों में कुल 4 बार रिचार्ज करवाना होगा। इस तरह कुल खर्च यानी 11 रुपये × 4 = 44 रुपये आएगा। इस तरह आपका Jio नंबर पूरे साल एक्टिव रहेगा।
 सूर्यकुमार यादव के साथ अपने 'रिश्ते' को लेकर खुशी मुखर्जी ने दी सफाई, फैंस ने ली राहत की सांस

सूर्यकुमार यादव के साथ अपने 'रिश्ते' को लेकर खुशी मुखर्जी ने दी सफाई, फैंस ने ली राहत की सांस

 सूर्यकुमार यादव के साथ अपने 'रिश्ते' को लेकर खुशी मुखर्जी ने दी सफाई, फैंस ने ली राहत की सांस




खुशी मुखर्जी ने स्पष्ट किया कि सूर्यकुमार यादव के साथ उनका कोई "रोमांटिक रिश्ता" नहीं है। उन्होंने कहा कि उनकी बात को गलत समझा गया और बढ़ा-चढ़ाकर पेश ...और पढ़ें





स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड और टीवी एक्‍ट्रेस खुशी मुखर्जी ने हाल ही में कहा था कि भारतीय टी20 टीम के कप्‍तान सूर्यकुमार यादव उन्‍हें मैसेज करते थे। खुशी ने एमटीवी स्पिलिट्सविला में कहा कि सूर्यकुमार उन्हें काफी मैसेज करते थे। उन्होंने कहा कि दोनों की बातें ज्यादा चली नहीं। सूर्यकुमार यादव अब शादीशुदा हैं। लंबे समय तक डेट करने के बाद उन्‍होंने देविशा से शादी की थी।

खुशी ने दी सफाई

खुशी मुखर्जी ने अब एनडीटीवी से बातचीत में सूर्यकुमार यादव के बारे में कही बातों पर स्पष्टीकरण दिया है। उन्होंने कहा, "क्या हम दोस्तों की तरह बात नहीं कर सकते?" इससे पहले खुशी के बयान ने क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी थी। टी20 विश्व कप शुरू होने में करीब डेढ़ महीने बाकी हैं। सूर्यकुमार की कप्तानी में भारतीय टीम की घोषणा भी हो चुकी है। ऐसे में सूर्या की जगह पर संकट मंडरा सकता था। हालांकि, अभी ऐसा होता नहीं दिखा रहा है।



खुशी ने स्पष्ट किया कि सूर्यकुमार यादव के साथ उनका कोई "रोमांटिक रिश्ता" नहीं है। उन्होंने कहा कि उनकी बात को गलत समझा गया और बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया। उन्होंने यह भी दावा किया कि उनका इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया था।

दोस्‍त की तरह बात की

खुशी ने बताया कि पहले वह सूर्यकुमार से दोस्त की तरह बात करती थीं, लेकिन अब उनका कोई संपर्क नहीं है। इस विवाद के सामने आने के बाद भी उन्होंने सूर्यकुमार से बात नहीं की है। उन्होंने आगामी विश्व कप के लिए टीम इंडिया और कप्तान सूर्यकुमार यादव को शुभकामनाएं दीं। खुशी ने बताया कि हार के बाद सूर्यकुमार ने उनसे दोस्त की तरह बात की थी।

क्रिकेटर के डेट करना नहीं चाहती

हाल ही में एक कार्यक्रम में खुशी ने कहा था, "मैं किसी क्रिकेटर को डेट नहीं करना चाहती। कई क्रिकेटर मेरे पीछे पड़े हैं। सूर्यकुमार मुझे बहुत मैसेज करते थे। अब हमारी ज्यादा बात नहीं होती। मैं तो उनके साथ अपना नाम भी नहीं जोड़ना चाहती। मुझे अपने लिंक-अप की खबरें पसंद नहीं हैं।"

7 फरवरी से होगा आगाज

टी20 वर्ल्‍ड कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी से हो रही है। 20 टीमों के बीच होने वाले इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 8 मार्च को खेला जाएगा। टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का एलान भी हो चुका है। शुभमन गिल को इस टीम में जगह नहीं मिली है। वहीं रिंकू सिंह और ईशान किशन की वापसी हुई है।
30 चौके, 2 छक्के और 170 का स्ट्राइक रेट... साल के आखिरी दिन मैदान पर आया 'पांड्या' प्रलय

30 चौके, 2 छक्के और 170 का स्ट्राइक रेट... साल के आखिरी दिन मैदान पर आया 'पांड्या' प्रलय

 30 चौके, 2 छक्के और 170 का स्ट्राइक रेट... साल के आखिरी दिन मैदान पर आया 'पांड्या' प्रलय



VHT: विजय हजारे ट्रॉफी में बड़ौदा और हैदराबाद के बीच एक रोमांचक मुकाबला खेला गया, जहाँ बड़ौदा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर म ...और पढ़ें



Baroda vs Hyderabad VHT: क्रुणाल पांड्या का 'विराट' अवतार

HIGHLIGHTS

बड़ौदा टीम ने पहले बैटिंग करते हुए बनाए 417 रन


VHT Baroda vs Hyderabad: विजय हजारे ट्रॉफी (VHT) में साल 2025 के आखिरी दिन बड़ौदा और हैदराबाद के बीच एक धमाकेदार मुकाबला खेला जा रहा है। बड़ौदा के कप्तान क्रुणाल पांड्या ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दीं। क्रुणाल के शतक के दम पर बड़ौदा ने रनों का अंबार लगा दिया। मैच में हैदराबाद की टीम ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया।


पहले बैटिंग करते हुए बड़ौदा की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 417 रन बनाए। टीम की तरफ से एक नहीं, बल्कि तीन बैटर्स ने शतकीय पारी खेली और हैदराबाद के गेंदबाजों की खूब धुनाई की। बड़ौदा की टीम के दो 'पांड्या'ने अपनी ताकत दिखाई।


Baroda vs Hyderabad VHT: क्रुणाल पांड्या का 'विराट' अवतार

दरअसल, पहले बैटिंग करते हुए बड़ौदा के कप्तान क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) ने कप्तानी पारी खेलते हुए मात्र 63 गेंदों पर नाबाद 109 रन ठोक दिए। उनकी इस पारी में क्लास और पावर का अद्भुत संगम दिखा। उन्होंने मैदान के चारों ओर शॉट लगाए और हैदराबाद के गेंदबाजों को सेट होने का कोई मौका नहीं दिया।


क्रुणाल का साथ भानु पनिया ने अंत तक दिया, जिन्होंने 27 गेंदों में तेजतर्रार 42 रन बनाए। वहीं, नित्या पांड्या ने 110 गेंदों पर 122 रन की पारी खेली। उनकी पारी में 12 चौके और एक छक्के शामिल रहे। अमित पासी ने 93 गेंद पर 127 रन बनाए, जिसमें 12 चौके और 7 छक्के शामिल रहे। कप्तान क्रुणाल ने नाबाद 109 रन बनाए।


बड़ौदा ने 50 ओवरों में 417/4 का बड़ा स्कोर खड़ा किया। हैदराबाद के सामने अब 418 रनों का हिमालय जैसा लक्ष्य है, जिसका पीछा करना उनके लिए नामुमकिन सा लग रहा है।

खबर लिखे जाने तक हैदराबाद की टीम ने 32 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 258 रन बना लिए हैं। अभिरथ रेड्डी ने शतक जड़ दिया है।
हार्दिक पांड्या अगले दो मैचों में खेलते हुए नजर आएंगे

फैंस के लिए एक और गुड न्यूज ये है कि कि क्रुणाल के छोटे भाई और टीम इंडिया के स्टार हार्दिक पांड्या भी जल्द बड़ौदा की जर्सी में नजर आएंगे। वर्कलोड मैनेजमेंट के कारण उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से आराम दिया गया है। ऐसे में हार्दिक विदर्भ और चंडीगढ़ के खिलाफ होने वाले अगले दो मैचों में बड़ौदा के लिए खेल सकते हैं।

IPL के 'फाइनल' किंग हैं क्रुणाल

बता दें कि क्रुणाल पांड्या के लिए साल 2025 बेहद खास रहा है। आईपीएल 2025 में उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को अपना पहला खिताब जिताने में बड़ी भूमिका निभाई थी। वह आईपीएल इतिहास के पहले ऐसे खिलाड़ी बने जिन्हें दो अलग-अलग आईपीएल फाइनल (2017 में मुंबई इंडियंस और 2025 में RCB) में 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया। उनके नाम वनडे डेब्यू पर सबसे तेज अर्धशतक (26 गेंद) लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी दर्ज है।
भारत-श्रीलंका से लेकर इंग्‍लैंड तक, इन देशों ने किया अपने स्‍क्वॉड का एलान

भारत-श्रीलंका से लेकर इंग्‍लैंड तक, इन देशों ने किया अपने स्‍क्वॉड का एलान

 भारत-श्रीलंका से लेकर इंग्‍लैंड तक, इन देशों ने किया अपने स्‍क्वॉड का एलान



2026 में फैंस को एक से बढ़कर एक द्विपक्षीय सीरीज देखने को मिलेंगी। हालांकि, क्रिकेट प्रेमियों को अगले साल होने वाले टी20 विश्‍व कप का इंतजार है। 20 टी ...और पढ़ें




20 टीमों के बीच होगी टक्‍कर।


 साल 2025 अब समाप्‍त होने वाला है। अगले साल यानी 2026 में फैंस को एक से बढ़कर एक द्विपक्षीय सीरीज देखने को मिलेंगी। हालांकि, क्रिकेट प्रेमियों को अगले साल होने वाले टी20 विश्‍व कप का इंतजार है।


20 टीमों के बीच होने वाले इस टूर्नामेंट की शुरुआत 7 फरवरी से होगी। सभी टीमों को 5-5 के 4 ग्रुप में बांटा गया है। इस मल्‍टी नेशनल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 8 मार्च को खेला जाएगा। टी20 विश्‍व कप के लिए कई टीमों ने अब तक अपने स्‍क्वॉड का एलान कर दिया है।


ग्रुप एभारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, शिवम दुबे, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, रिंकू सिंह।
यूएसए: अभी एलान नहीं हुआ।
नामीबिया: अभी एलान नहीं हुआ।
नीदरलैंड: अभी एलान नहीं हुआ।
पाकिस्तान: अभी एलान नहीं हुआ।
ग्रुप बीऑस्ट्रेलिया: अभी एलान नहीं हुआ।
श्रीलंका (प्रारंभिक टीम): दासुन शनाका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, कामिल मिशारा, कुसल परेरा, धनंजय डी सिल्वा, निरोशन डिकवेला, जेनिथ लियानाज, चरिथ असलांका, कामिंडु मेंडिस, पवन रथनायके, सहान अराचिगे, वानिंदु हसरंगा, डुनिथ वेललागे, मिलन रथनायके, नुवान तुषारा, ईशान मलिंगा, दुष्मंथा चमीरा, प्रमोद मदुशन, मथीशा पथिराना, दिलशान मदुशंका, महेश तीक्षाना, दुशान हेमंथा, विजयकांत व्यासकांत, ट्रैवीन मैथ्यू।
जिम्बाब्वे: अभी एलान नहीं हुआ।
आयरलैंड: अभी एलान नहीं हुआ।
ओमान: जतिंदर सिंह (कप्तान), विनायक शुक्ला, मोहम्मद नदीम, शकील अहमद, हम्माद मिर्जा, वसीम अली, करण सोनावले, शाह फैसल, नदीम खान, सुफियान महमूद, जय ओडेदरा, शफीक जान, आशीष ओडेदरा, जितेन रामानंदी, हसनैन अली शाह।
ग्रुप सीइंग्लैंड (संभावित टीम): हैरी ब्रूक (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, टॉम बैंटन, जैकब बेथेल, जोस बटलर, सैम करन, लियाम डॉसन, बेन डकेट, विल जैक्स, जेमी ओवरटन, आदिल राशिद, फिल साल्ट, जोश टोंग, ल्यूक वुड।
वेस्टइंडीज: अभी एलान नहीं हुआ।
बांग्लादेश: अभी एलान नहीं हुआ।
इटली: अभी एलान नहीं हुआ।
नेपाल: अभी एलान नहीं हुआ।
ग्रुप डीदक्षिण अफ्रीका: अभी एलान नहीं हुआ।
न्यूजीलैंड: अभी एलान नहीं हुआ।
अफगानिस्तान: राशिद खान (कप्तान), नूर अहमद, अब्दुल्ला अहमदजई, सेदिकुल्लाह अटल, फजलहक फारूकी, रहमानुल्लाह गुरबाज, नवीन उल हक, मोहम्मद इशाक, शाहिदुल्लाह कमाल, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नैब, अजमतुल्लाह उमरजई, मुजीब उर रहमान, दरविश रसूली, इब्राहिम जादरान।
रिजर्व: एएम गजनफर, इजाज अहमदजई और जिया उर रहमान शरीफी।
कनाडा: अभी एलान नहीं हुआ।
संयुक्त अरब अमीरात: अभी एलान नहीं हुआ।
 18000 करोड़ कमाकर इस फिल्म ने रचा इतिहास, Chhava और Dhurandhar को धूल चटाकर बनी 2025 की सबसे बड़ी मूवी!

18000 करोड़ कमाकर इस फिल्म ने रचा इतिहास, Chhava और Dhurandhar को धूल चटाकर बनी 2025 की सबसे बड़ी मूवी!

18000 करोड़ कमाकर इस फिल्म ने रचा इतिहास, Chhava और Dhurandhar को धूल चटाकर बनी 2025 की सबसे बड़ी मूवी!


Biggest Movie of 2025: साल 2025 में यूं तो कई बड़ी फिल्में आईं (Biggest Films of 2025)। बॉलीवुड को धुरंधर से लेकर छावा (Chhava) जैसी फिल्में देखने को ...और पढ़ें


18 हजार करोड़ कमाई करने वाली 2025 की ये है सबसे बड़ी फिल्म



एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। धुरंधर... धुरंधर (Dhurandhar) और सिर्फ धुरंधर... हर तरफ सिर्फ इसी फिल्म की बात हो रही है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचा रखी है। इस फिल्म की कमाई फिलहाल 1100 करोड़ के पार जा चुकी है। वहीं ये कमाई के आंकड़े वर्ल्डवाइड के हैं। हालांकि धुरंधर की आंधी में जेम्स कैमरून की फिल्म अवतार- फायर एंड एश भी राख हो गई है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि साल 2025 की सबसे बड़ी फिल्म कौन सी है। अब ये ना तो धुरंधर, ना अवतार है और ना ही छावा है।

ये साल 2025 की सबसे बड़ी फिल्म

साल 2025 में यूं तो कई बड़ी फिल्में आईं (Biggest Films of 2025)। बॉलीवुड को धुरंधर से लेकर छावा (Chhava) जैसी फिल्में देखने को मिलीं। वहीं हॉलीवुड अवतार- फायर एंड एश लेकर एनाकोंडा के दीदार कराए लेकिन इस साल बाजी मारकर गई है चाइना की एक फिल्म।




दरअसल चीनी एनिमेटिड फिल्म ने झा 2 ने इस साल ये बाजी मारी है। कहने को तो ये फिल्म एक एनिमेटेड फिल्म रही, लेकिन इस फिल्म को देखने वालों की लिस्ट बहुत लंबी रही। यही वजह है कि चाइना की इस फिल्म को लोगों ने खूब प्यार दिया। ये चीनी एनिमेटिड फैंटसी फिल्म इसी साल यानि जनवरी 2025 में रिलीज हुई थी।







फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर की इतनी कमाई

फिल्म ने झा 2 (Ne Zha 2) का जब पहला पार्ट आया, तो उसने भी बंपर कमाई की थी। अब जब फिल्म का दूसरा पार्ट आया है, तो उसने भी खूब पैसे कमाए। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 18000 करोड़ से ज्यादा की कमाई की। ये फिल्म दुनिया की पांचवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है।




इसके अलावा 2025 की सबसे कमाऊ फिल्म का टैग भी इसी के नाम है। इस फिल्म के आगे धुरंधर और छावा नहीं टिक पाए।
क्या है ने झा 2 की कहानी?

ने झा 2 की कहानी दो लोगों एओ बिंग और ने झा के इर्द-गिर्द घूमती है। दोनों आपदा के बाद अपने शरीर को वापस पाने की जद्दोजहद में लग जाते हैं।



एक तरफ एओ बिंग अपनी विरासत और पहचान को पाने के लिए संघर्ष करता है, तो वहीं ने झा अपनी राक्षस वाली पहचान और माता पिता के खोने के दर्द को झेलता है। इसके बाद दोनों मिलकर एक साजिश का पर्दाफाश करते हैं। दोनों अच्छाई के लिए लड़ते हैं।


ने झा 2 ने चीन में बंपर कमा की तो वहीं इसके अलावा कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड को इसने तोड़ा।