Saturday, June 24, 2017

करिश्मा का बिकनी लुक वायरल!

SHARE
मुंबई, एजेंसी। लोगों के दिलों पर राज करने वाली बॉलीवुड एक्ट्रैस करिश्मा इन दिनों बॉलीवुड से दूर छुट्टियां एन्जाय करने यूरोप गई हुई हैं। हाल ही में करिश्मा ने इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो शेयर की है। इस फोटो को देखकर आप यह अंदाजा नहीं लगा पाएंगे कि वह दो बच्चों की मां हैं। इस फोटो में करिश्मा ने ब्लैक हैट और उसके साथ में ब्लैक गॉगल पहनी हुई है। करिश्मा ने रैड लिप्स्टिक भी लगाई है। करिश्मा इस फोटो में बेहद हॉट लुक में नजर आ रही हैं। हम सब के लिए यकीन करना मुश्किल है कि इतने समय बाद भी करिश्मा ने खुद को इतना मैनटेन किया हुआ है।



करिश्मा अपने पति संजय से तलाक के बाद अब अपने दोनों बच्चों के साथ मुंबई में रहती हैं और इन दिनों करिश्मा कपूर काफी समय से संदीप को डेट कर रही हैं। खबरों की मानें तो करिश्मा और संदीप जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले है।
SHARE

Author: verified_user

0 comments: