भोपाल, ब्यूरो। गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर मुख्यमंत्री निवास में धार्मिक विधि-विधान और श्रद्धा-भाव से भगवान श्रीगणेश की प्रतिमा स्थापित की गई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान धर्मपत्नी साधना सिंह और पुत्र कार्तिकेय के साथ श्रीगणेश प्रतिमा लेने माता मंदिर के पास प्लेटिनम प्लाजा पहुंचे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि भगवान श्रीगणेश मंगलमूर्ति और सिद्धिविनायक हैं, वे सब पर कृपा और आनंद की वर्षा करते हैं। श्री चौहान ने गणेश चतुर्थी पर प्रदेश और देश की खुशहाली और उन्नति की कामना की।
श्री चौहान ने कहा कि गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर यही प्रार्थना है कि प्रदेश और देशवासी हमेशा सुखी रहे, सबका कल्याण हो। हम सभी सन्मार्ग पर चलें और जनता की सेवा कर मानव जीवन को सार्थक बनाएँ। प्लेटिनम प्लाजा से मुख्यमंत्री निवास तक मार्ग में श्रीगणेश वंदना के बीच मुख्यमंत्री ने श्रद्धालुओं का अभिवादन किया।
Saturday, August 26, 2017
SHARE
Author: Sadbhavna News verified_user
0 comments: