Sunday, August 20, 2017

मंत्री तोमर ने उड़ीसा के सांसद को हिंदी में लिखा Letter, जवाब आया उड़िया में करें पत्र व्यवहार

SHARE
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और उड़ीसा के देंकानाल से बीजू जनता दल के सांसद तथागत सत्पथी के बीच हुआ एक बेहद रोचक पत्र-व्यवहार सामने आया है। 11 अगस्त को हिंदी में भेजे गए नरेंद्र सिंह तोमर के पत्र का जवाब सतपति ने 19 अगस्त को ओड़िया में भेजा है।


इस पत्र का जिक्र करते हुए सत्पथी ने लिखा है कि माननीय केंद्रीय मंत्री जी ने हिंदी में क्या लिखा है। मुझे नहीं आता इसलिए मैं उन्हें उड़िया में जवाब भेज रहा हूं। दरअसल केंद्रीय ग्रामीण विकास पंचायती राज को और पेयजल एवं शिक्षा मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने सत्पथी को एक पत्र भेजा था। दैनिक भास्कर की खबर के अनुसार इसमें न्यू इंडिया मंथन संकल्प से सिद्धि कार्यक्रम का हवाला देते हुए 15 अगस्त को ग्राम सभा और 21 से 25 अगस्त के बीच जिला पंचायत के तत्वाधान में सम्मेलन करने का जिक्र किया गया था।


इस पत्र में उन्होंने एक कार्यक्रम में सतपति को शामिल होने का अनुरोध किया था। जिसमें लिखा था कि माननीय प्रधानमंत्री की इच्छा अनुसार कार्यक्रम में 2022 तक का भारत के साहू सर पर चर्चा की जाएगी। हिंदी में लिखी गई पत्रिका शनिवार को उड़िया में जवाब लिखकर भेजा।

तथागत के पत्रिका हिंदी अनुवाद

आदरणीय नरेंद्र सिंह तोमर जी आपका 11 8 2017 का पत्र मुझे मिला इसके लिए आपको धन्यवाद प्रदीप के साथ लिख रहा हूं कि चुकी में आपकी हिंदी नहीं जानता इसलिए अपने पत्र में क्या लिखा है यह मैं समझ नहीं पा रहा हूं मैं यह कहना उचित समझता हूं कि उड़ीसा C केटेगरी राज्य हैं इसलिए आप हमारे साथ उड़िया या अंग्रेजी में पत्र व्यवहार करें।

SHARE

Author: verified_user

0 comments: