रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में पहली बार Home व Away के तहत रणजी मैच खेले जाएंगे। इस दौरान राज्य की रणजी टीम पहली बार घरेलू मैदान में खेलने उतरेगी।
ग्रुप डी का पहला मैच 14 से 17 अक्टूबर तक छत्तीसगढ़ और बंगाल के बीच खेला जाएगा। वहीं Bcci ने रायपुर को सीनियर महिला चैलेंजर ट्रॉफी 2017-18 की मेजबानी दी है। 4 जनवरी 2018 से 7 जनवरी तक इंडिया Red, Blue व Green टीम के बीच चार मैच खेले जाएंगे।
शुक्रवार को BCCI ने शेड्यूल जारी किया। कुल 4 ग्रुप होंगे, जिनमें 28 टीमें हिस्सा लेंगी। रायपुर में बंगाल, पंजाब और सर्विसेस के टीम के खिलाफ छत्तीसगढ़ की टीम मैदान में उतरेगी।
वहीं इसी ग्रुप की तीन अन्य टीम गोवा, विदर्भ और हिमाचल के खिलाफ उनके घरेलू मैदान में छत्तीसगढ़ की टीम खेलने जाएगी। छत्तीसगढ़ का पहला मैच 6 से 9 अक्टूबर तक गोवा के साथ उसके घरेलू मैदान में होगा।
Saturday, August 26, 2017
SHARE
Author: Sadbhavna News verified_user
0 comments: