नई दिल्ली। RBI अब जल्द ही 100 रुपए का सिक्का लाने की तैयारी है। वित्त मंत्रालय ने 100 और 5 रुपए के नए सिक्के जारी करने के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और दक्षिण भारत के सुपरस्टार रहे डॉ. एमजी रामचंद्रन की जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य में यह फैसला किया गया है।
अभी यह सिक्के हैं चलन
अभी 1, 2, 5 और 10 रुपए के सिक्के चलन में हैं। हाल ही में 200 रुपए के नोट भी जारी किए गए हैं। इसके अलावा 50, 500, 2000 रुपये सहित कई नोट बाजार में आ चुके हैं।
एमजी रामचंद्रन 1977 से 1987 के बीच तमिलनाडु के तीन बार मुख्यमंत्री बने। एआईडीएमके की संस्थापना से पहले वह दक्षिण भारतीय फिल्मों के बड़े अभिनेता और फिल्म निमार्ता थे।उनका जन्म 17 जनवरी 1917 को श्री लंका के कैंडी में हुआ था। रामचंद्रन ही पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता को भी राजनीति में लेकर आए थे। गौरतलब है कि अगले साल तमिलनाडु में विधानसभा हो सकते है।
Tuesday, September 12, 2017
SHARE
Author: Sadbhavna News verified_user
0 comments: