भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की नर्मदा परिक्रमा यात्रा के दौरान प्रदेश सरकार उन्हें कोई सरकारी सुविधा मुहैया नहीं कराएगी। सरकार ने तय किया है कि दिग्विजय सिंह को पूर्व सीएम के नाते जो सुरक्षा व्यवस्था प्रोटोकाल में तय है केवल वहीं मुहैया कराई जाएगी। यात्रा के दौरान सरकारी एम्बूलेंस देने और तीन चलित शौचालय मुहैया कराने की उनकी मांग को सरकार ने ठुकरा दिया है। गौरतलब है कि दिग्विजय अपनी सहधर्मिणी अमृता राय के साथ छह महीने की पदयात्रा पर निकलने वाले हैं।
उनकी पदयात्रा 30 सितम्बर को नरसिंहपुर जिले के बरमान से शुरू होगी। पूर्व सीएम ने सरकार से सुरक्षा और पदयात्रा गांवों से ज्यादा गुजरनी है इस लिहाजा से स्वास्थ्य को देखते हुए एक एंबुलेंस की मांग की थी। इसके अलावा यात्रा के दौरान तीन चलित शौचालयों की व्यवस्था भी सरकर से करने की मांग की थी।
Tuesday, September 12, 2017
SHARE
Author: Sadbhavna News verified_user
0 comments: