मुंबई। बॉलिवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा आॅस्ट्रेलियाई पर्यटन के लिए काम करने वाली पहली भारतीय महिला एंबेसडर बन गई हैं। टूरिज्म आॅस्ट्रेलिया (टीए) के बयान के मुताबिक, हाल ही में आॅस्ट्रेलियाई पर्यटन को बढ़ावा देने में योगदान के लिए आॅस्ट्रेलियाई महा-वाणिज्यदूत टोनी ह्यूबर ने परिणीति को ‘फ्रेंड आॅफ आॅस्ट्रेलिया’ (एफओए) बनाया है।
‘मुझे फ्रेंड आॅफ आॅस्ट्रेलिया नियुक्त किए जाने पर आज मैं बहुत खुश हूं, आॅस्ट्रेलिया छुट्टी मनाने के लिए मेरी सबसे पसंदीदा जगहों में से एक है। मैं पिछले साल इस देश में घूमने गई थी और मुझे लगा कि इसे पूरी तरह से जानने के लिए एक यात्रा पर्याप्त नहीं है।’
-परिणीति चोपड़ा, एक्टर
पहली भारतीय महिला
बता दें कि परिणीति एफओए पैनल का हिस्सा बनने वाली पहली भारतीय महिला एंबेसेडर होंगी। परणीति से पहले प्रसिद्ध शेफ संजीव कपूर और क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले भी भारतीयों को आॅस्ट्रेलिया घूमने जाने के लिए प्रोत्साहित करने की इस भूमिका को निभा चुके हैं। अपनी नई भूमिका में चोपड़ा आॅस्ट्रेलिया को एक पर्यटन गंतव्य के रुप में प्रचारित करेंगी।
Wednesday, September 6, 2017
SHARE
Author: Sadbhavna News verified_user
0 comments: