मुंबई। लगता है रागिनी एमएमएस फिर धमाल मचाने वाली है। इसके संकेत फिर के पहले पोस्टर में मिल रहे हैं। फिल्म में सेक्स और संस्पेंस का धमाकेदार तड़का लगने के कयास लगाए जा रहे हैं। जल्द आने वाली वेब सीरीज ‘रागिनी एमएमएस 2.2'’। बीते दिनों इसका पहला लुक सामने आया था। अब इसका पहला पोस्टर जारी किया गया है। इस पोस्टर को देखकर अब और भी साफ हो गया है कि इस वेबसीरीज में हॉरर और बोल्डनेस का काफी दमदार कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा। पोस्टर में करिश्मा शर्मा और सिद्धार्थ गुप्ता की बोल्ड केमिस्ट्री भी इस वेब सीरीज के बारे में काफी कुछ बता रही है। कहा तो यहां तक जा रहा है कि यह इंडियन डिजिटल प्लेटफॉर्म पर जारी किए गए अब तक के सबसे बोल्ड पोस्टर्स में से एक है। अब शुरुआत ही ऐसी है, तो अंजाम क्या होगा। इसे लेकर भी सोशल मीडिया यूजर काफी कयास लगा रहे हैं।
बता दें कि रिया सेन भी इस वेब सीरीज का हिस्सा हैं। वह इसमें सिमरन का रोल निभा रही हैं। हालांकि, करिश्मा के किरदार का नाम अभी सामने नहीं आया है, मगर इतना तय है कि वह इस सीरीज में मुख्य किरदार अदा कर रही हैं।
दो लड़कियों पर आधारित कहानी
इस वेब सीरीज की कहानी दो लड़कियों पर आधारित है। ये दोनों लड़कियां अपने कॉलेज में कुछ असामान्य घटनाओं की गवाह बनती हैं। दोनों इस रहस्य को सुलझाने के लिए जरूरी बताई गई एमएमएस सीडी की खोज में लग जाती हैं। इस दौरान क्या क्या घटता है, इसी पर यह वेब सीरीज आगे बढ़ती है। इसमें मुख्य किरदार निभाने वाली करिश्मा पवित्र रिश्ता और ये है मोहब्बते जैसे टीवी शोज में भी नजर आ चुकी हैं। इस वेब सीरीज को एकता कपूर ने प्रोड्यूस किया है। इसके डायरेक्टर हैं सुयश वादवाकर।
Monday, September 11, 2017
SHARE
Author: Sadbhavna News verified_user
0 comments: