श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल में सुरक्षा बलों को आतंकवाद के खिलाफ सफलता प्राप्त हुई हैं. आज सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में तीन आतंकवादी को मार गिराया. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा बलों ने रविवार तड़के दक्षिण कश्मीर जिले के त्राल के गुलशनपोरा इलाके में घेराबंदी और तलाश अभियान शुरू किया था. वहां आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने अभियान चलाया था.उन्होंने कहा कि तलाश के दौरान, आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोली चला दी जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई. अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिद्दीन के तीन आतंकवादी मारे गए. तीनों आतंकियों की पहचान उमर फयाज, आदिल बशीर और फैजान हमीद के रूप में हुई है.

0 comments: