
लखनऊ सुपरजायंट्स ने जहां अपना अभियान जीत के साथ किया है। वहीं हैदराबाद अपना पहला मुकाबला हार गया था। कप्तान एडेन मार्करम टीम के साथ जुड़ गए हैं। वहीं क्विंटन डी कॉक की वापसी हुई है।
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपरजायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2023 का 10वां मुकाबला खेला जाएगा। लखनऊ सुपरजायंट्स में जहां, क्विंटन डी कॉक की वापसी हो रही है। वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान एडेन मार्करम टीम को ज्वाइन करेंगे।
बता दें कि लखनऊ ने अपना पहला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 50 रन से जीता था, लेकिन जीत की गति को आगे बढ़ाने में असफल रहे। सुपरजायंट्स अपने अगले खेल में चेन्नई सुपर किंग्स से हार गए।
लखनऊ की गेंदबाजी है घातक
हालांकि, मार्क वुड और रवि बिश्नोई ने तीन-तीन विकेट चटकाए और बेहतरीन गेंदबाजी की। इसके बावजूद वह CSK को 217 रन बनाने से नहीं रोक सके। काइल मेयर्स ने शीर्ष क्रम में 53 रनों की तेजतर्रार पारी खेली, लेकिन बड़ी साझेदारियों की कमी के कारण 12 रन से मैच हार गए। वे अपने अगले मैच में वापसी करना चाहेंगे।
वापसी करना चाहेगी हैदराबाद
वहीं, दूसरी ओवर सनराइजर्स को अपने ही घर में हार झेलनी पड़ी थी। उसने अपने शुरुआती मैच में राजस्थान रॉयल्स का सामना किया था और 72 रन से मुकाबला गंवाना पड़ा। पहले गेंदबाजी करते हुए, सनराइजर्स ने कुल मिलाकर 5 विकेट चटकाए, लेकिन स्कोरिंग रेट पर रोक लगाने में नाकाम रहे। जवाब में, अब्दुल समद ने सर्वाधिक नाबाद 32 रन बनाए, लेकिन अन्य बल्लेबाज योगदान देने में विफल रहे। सनराइजर्स को अपनी पहली जीत हासिल करने के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा।
LSG और SRH की संभावित प्लेइंग-11
लखनऊ सुपरजायंट्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या , क्विंटन डी कॉक/मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), कृष्णप्पा गौतम, मार्क वुड, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, आवेश खान
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन: मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी , एडेन मार्करम (कप्तान), हैरी ब्रूक, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, मार्को जानसन, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमरान मलिक
0 comments: