Sunday, September 29, 2024

इस शख्स के पैर छूकर Shah Rukh Khan ने रिसीव किया बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड, देखिए पूरी विनर्स की लिस्ट

SHARE

 इस शख्स के पैर छूकर Shah Rukh Khan ने रिसीव किया बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड, देखिए पूरी विनर्स की लिस्ट


28 सितंबर की शाम अबु धाबी में बॉलीवुड सितारों के नाम रही। इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवॉर्ड्स यानी आईफा (IIFA 2024) में महफिल जमाने में सितारों ने कोई कमी नहीं छोड़ी। शाह रुख खान से लेकर रानी मुखर्जी तक को आईफा के मंच पर बेहतरीन काम के लिए सम्मानित किया गया। चलिए आपको IIFA की पूरी विनर्स लिस्ट दिखाते हैं।



इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवॉर्ड्स भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के प्रतिष्ठित अवॉर्ड समारोहों में से एक है। हर साल की तरह इस साल भी फिल्मी दुनिया के कई नामी सितारों को अपने उम्दा काम के लिए सम्मानित किया गया।

27 सितंबर से अबु धाबी में शुरू हुआ आईफा का पहला दिन साउथ सिनेमा के नाम रहा। आईफा उत्सवम में तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ सिनेमा से जुड़े सितारों को सम्मानित किया गया, जिसमें पोन्नियिन सेल्वन 2 के लिए ऐश्वर्या राय ने बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड अपने नाम किया। बीते दिन बॉलीवुड सितारों के लिए अवॉर्ड सेरेमनी होस्ट की गई थी।

शाह रुख ने डायरेक्टर के छुए पैर

28 सितंबर को आयोजित आईफा के दूसरे दिन बेस्ट एक्टर का खिताब शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) ने अपने नाम किया था। उन्हें ब्लॉकबस्टर फिल्म जवान के लिए सम्मानित किया। उन्हें एआर रहमान और फिल्ममेकर मणि रत्नम द्वारा अवॉर्ड दिया गया। मंच पर आते ही अभिनेता ने पहले मणि रत्नम के पैर छुए और फिर अवॉर्ड रिसीव किया।

IIFA 2024 की पूरी विनर्स लिस्टबेस्ट फिल्म- एनिमल
बेस्ट एक्टर- शाह रुख खान (जवान)
बेस्ट एक्ट्रेस- रानी मुखर्जी (मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे)
बेस्ट डायरेक्टर- विधु विनोद चोपड़ा (12वीं फेल)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- अनिल कपूर (एनिमल)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- शबाना आजमी (रॉकी और रानी की प्रेम कहानी)
बेस्ट एक्टर इन नेगेटिव रोल- बॉबी देओल (एनिमल)
बेस्ट स्टोरी- रॉकी और रानी की प्रेम कहानी
बेस्ट स्टोरी (एडेप्टेड)- 12वीं फेल
बेस्ट म्यूजिक- एनिमल
बेस्ट लिरिक्स- सिद्धार्थ-गरिमा (एनिमल सॉन्ग सतरंगा)
बेस्ट सिंगर मेल- भूपिंदर बब्बल (एनिमल सॉन्ग अर्जन वेली)
बेस्ट सिंगर फीमेल- शिल्पा राव (जवान सॉन्ग चलेया)
आउटस्टैंडिंग कॉन्ट्रीब्यूशन टू इंडियन सिनेमा- जयंतीलाल गड़ा, हेमा मालिनी
अचीवमेंट ऑन कंप्लीटिंग 25 ईयर्स इन सिनेमा- करण जौहर

आईफा अवॉर्ड्स नाइट में जहां रेखा, अनन्या पांडे और जाह्नवी कपूर समेत सितारों ने अपने डांस से महफिल में चार-चांद लगाई तो वहीं शाह रुख खान, करण जौहर और विक्की कौशल ने होस्ट बनकर लोगों को एंटरटेन किया।
SHARE

Author: verified_user

0 comments: