Monday, November 18, 2024

एमएस धोनी के नाम पर जारी होगा 7 रुपये का सिक्का? क्या है इस वायरल पोस्ट की सच्चाई, जानिए यहां

SHARE

 एमएस धोनी के नाम पर जारी होगा 7 रुपये का सिक्का? क्या है इस वायरल पोस्ट की सच्चाई, जानिए यहां


हाल ही में भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है। इसमें बताया गया है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने धोनी के नाम पर सात रुपये का सिक्का जारी करने की बात कही है। इस पोस्ट को देख फैंस काफी खुश हो गए। लेकिन ये खबर कितनी सच है और कितनी झूठ हम बताते हैं आपको।

एमएस धोनी के नाम पर फैली अफवाह!

 भारत के पूर्व कप्तान और आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले एमएस धोनी को लेकर एक अफवाह ने हालिया समय में भूचाल ला दिया। सोशल मीडिया पर जमकर इस खबर को फैलाया गया। लेकिन आखिरकार ये झूठ निकला। प्रेस इन्फॉर्मेंशन ब्यूरो को इस बारे में स्पष्टीकरण देना पड़ा।

धोनी को लेकर ये अफवाह फैल गई की रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने उनके नाम का सात रुपये का सिक्का जारी कर दिया है। आरबीआई ने ये फैसला धोनी को सम्मानित करने के लिया है। सात नंबर धोनी की टी-शर्ट का नंबर है। हालांकि ये महज कोरी अफवाह निकली।

पीआईबी ने बताई सच्चाई

सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रहा है जिसमें धोनी के नाम का सिक्का है जो सात नंबर का है। पीआईबी की फैक्ट चैक यूनिट के सामने जब ये आया तो उसने इस मामले में जांच की और बताया कि ये अफवाह है। पीआईबी ने अपने एक्स हैंडल के लिए जरिए इस बात की जानकारी दी है। पीआईबी ने बताया है कि इकॉनोमिक अफेयर्स मंत्रालय ने इस तरह का कोई एलान नहीं किया है।

धोनी जब भारत के लिए खेलते थे तब भी सात नंबर की जर्सी पहनते थे। आईपीएल में भी वह चेन्नई सुपर किंग्स से खेलते हुए सात नंबर की जर्सी ही पहनते हैं।

आईपीएल का इंतजार

धोनी को लेकर हर साल कहा जाता है कि यह उनका आखिरी आईपीएल होगा। आईपीएल-2024 के बाद भी यही कहा जा रहा था लेकिन चेन्नई ने अगले सीजन के लिए रिटेन खिलाड़ियों की जो लिस्ट जारी की है उसमें धोनी का नाम है। यानी इस बार भी धोनी आईपीएल में खेलते हुए दिखाई देंगे। हालांकि, इस बार चेन्नई ने धोनी को अनकैप्ड प्लेयर के तौर पर रिटेन किया है। धोनी के फैंस को आईपीएल का इतंजार रहता है ताकि वह अपने पसंदीदा खिलाड़ी को देख सकें। धोनी की फैन फॉलोइंग शानदार है और आईपीएल के दौरान ये साफ तौर पर देखी जा सकती है।
SHARE

Author: verified_user

0 comments: