Sunday, November 17, 2024

लश्कर-ए-तैयबा का CEO बोल रहा हूं...' RBI को आया धमकीभरा कॉल, जांच में जुटी पुलिस

SHARE

 लश्कर-ए-तैयबा का CEO बोल रहा हूं...' RBI को आया धमकीभरा कॉल, जांच में जुटी पुलिस


Threatening call To RBI भारतीय रिजर्व बैंक के कस्टमर केयर डिपार्टमेंट को आज सुबह एक धमकी भरा कॉल आया है। कॉल करने वाले ने कहा कि वह लश्कर-ए-तैयबा का CEO बोल रहा है। इस कॉल के बाद रिजर्व बैंक के सुरक्षा गार्ड ने पुलिस में शिकायत दर्ज की। अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। पढ़ें पूरी खबर...


RBI को आया धमकीभरा कॉल, पुलिस ने किया मामला दर्ज

भारतीय रिजर्व बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर आज सुबह करीब 10 बजे एक कॉल आया। इसमें कॉल करने वाले व्यक्ति ने बोला कि वह लश्कर-ए-तैयबा का सीईओ है। इस कॉल के बाद बैंक के सुरक्षा गार्ड ने पुलिस में शिकायत दर्ज की। अब पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है।

कॉल पर आरबीआई को मिली धमकी
न्यूज एजेंसी पीटीआई द्वारा मिली गई जानकारी के अनुसार कॉल करने वाले शख्स ने कहा कि "वह लश्कर-ए-तैयबा का सीईओ है और पीछे का गेट बंद कर दो। इलेक्ट्रिक कार खराब हो गई है." इतना कहने के बाद कॉल कट हो गई।

कॉल कट हो जाने के बाद बैंक के सिक्योरिटी गार्ड ने मामले की गंभीरता को समझते हुए पुलिस में शिकायत की। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया और जांच में जुट गई। आपको बता दें कि यह मामला माता रमाबाई मार्ग पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है। अभी तक पुलिस को लग रहा है कि यह किसी व्यक्ति की शरारत है।

पहले भी मिली है धमकी

आरबीआई के अलावा पहले भी कई कंपनियों को ऐसे धमकीभरे कॉल का सामना करना पड़ा है। 14 नवंबर को मुंबई के JSA लॉ फर्म बेलर्ड पेयर और JSA ऑफिस कमला मिल लोअर पर्ल को भी धमकी मिली थी। यह धमकी किसी फरजान अहमद द्वारा मेल पर मिला है। मेल में फर्म को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। धमकी मिलने के बाद फर्म के कर्मचारी ने पुलिस में शिकायत दर्ज की। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दिया।
SHARE

Author: verified_user

0 comments: