Sunday, November 17, 2024

कौन है ये एक्ट्रेस? जिसे Dharmendra ने बताया फैमिली की लाडली, थ्रौबैक तस्वीर की शेयर

SHARE

 कौन है ये एक्ट्रेस? जिसे Dharmendra ने बताया फैमिली की लाडली, थ्रौबैक तस्वीर की शेयर


60 के दशक से लेकर अब तक हिंदी सिनेमा में बतौर कलाकार अपनी छाप छोड़ने वाले दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र (Dharmendra) को भला कौन नहीं जानता। हिंदी सिनेमा के ही-मैन इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और थ्रोबैक तस्वीरों को लेकर सुर्खियां बटोरते हैं। इस बीच उन्होंने 70 के दशक की एक फेमस एक्ट्रेस के साथ पुरानी फोटो को शेयर किया है।

धर्मेंद्र की लेटेस्ट सोशल मीडिया पोस्ट (Photo Credit-instagram)

 धर्मेंद्र (Dharmendra) हिंदी सिनेमा के लीजेंड अभिनेताओं में शुमार हैं। 88 वर्षीय एक्टर मौजूदा समय में सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और आए दिन इंडस्ट्री के अपने कुछ पुराने दोस्तों के किस्से और तस्वीरों शेयर करते रहते हैं। इस कड़ी में अब नया नाम 70 के दशक की उस खूबसूरत और टैलेंटेड अभिनेत्री का शुमार हो रहा, जिनको स्क्रीन पर देख फैंस दीवाने हो जाते थे।


इस एक्ट्रेस के साथ धर्मेंद्र ने एक अनसीन फोटो को साझा किया है और कैप्शन में दिल को छू जाने वाली बात लिख डाली है। आइए एक नजर बॉलीवुड के ही-मैन के इस पोस्ट पर डालते हैं और जानते हैं कि भला वो अदाकारा कौन हैं।


किस एक्ट्रेस के साथ धर्मेंद्र ने शेयर की फोटोपिछले 6 दशक से इंडस्ट्री में दिग्गज अभिनेता के तौर पर अपनी धाक जमाने वाले धर्मेंद्र आए दिन अपने सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर सुर्खियां बटोरते हैं। 17 नवंबर को भी उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है, जिसने सिनेप्रेमियों का ध्यान खींच लिया है। धर्मेंद्र ने इस पोस्ट में हिंदी सिनेमा की जिस वरिष्ठ अभिनेत्री की तस्वीर को भी शामिल रखा है, वो कोई और नहीं बल्कि रेखा (Rekha) हैं।




जी हां, रेखा के साथ धर्म पाजी ने अपनी एक अनसीन फोटो अपलोड की है, जिसके कैप्शन में लिखा है-


दोस्तों, रेखा हमारे परिवार की हमेशा लाडली रही हैं और रहेंगी। 

आलम ये है कि अब रेखा और धर्मेंद्र की ये प्यारी तस्वीर इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गई है। फैंस उनकी इस फोटो पर जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं, जिसके चलते ये तेजी से वायरल हो रही है। बता दें कि ये पहला मौका नहीं है, जब धर्मेंद्र ने अपनी दोस्त रेखा संग किसी पोस्ट को शेयर किया है, अतीत में भी वह ये काम कई बार चुके हैं।


धर्मेंद्र और रेखा की फिल्में70 के दशक में रेखा ने फिल्म सावन भादों से हिंदी सिनेमा में कदम रखा था। इसके बाद उन्होंने अमिताभ बच्चन जैसे कई बड़े सुपरस्टार्स के साथ काम किया। धर्मेंद्र भी उनमें से एक रहे। इस दौरान आइए जानते हैं कि रेखा और धर्मेंद्र किन-किन मूवीज में एक साथ नजर आए।




कहानी किस्मत की (1973)

कीमत (1973)

कर्तव्य (1979)

गजब (1982)

बाजी (1984)

कसम सुहाग की (1989)इस तरह की कई ऐसी शानदार मूवीज रहीं, जिनमें धर्मेंद्र और रेखा की जोड़ी ने एक साथ काम किया था।
SHARE

Author: verified_user

0 comments: