Monday, November 18, 2024

Nayanthara को बर्थडे पर पति विग्नेस शिवान की तरफ से मिला स्पेशल सरप्राइज, एक्ट्रेस को दिया ये टैग

SHARE

 Nayanthara को बर्थडे पर पति विग्नेस शिवान की तरफ से मिला स्पेशल सरप्राइज, एक्ट्रेस को दिया ये टैग


साउथ की लेडी सुपरस्टार कही जाने वाली नयनतारा आज अपना 40वां जन्मदिन मना रही हैं। एक्ट्रेस की खूबसूरती की और एक्टिंग की दुनिया दीवानी है। अभिनय के साथ-साथ वह अपने बेबाक अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं। आज उनके जन्मदिन पर हर कोई उन्हें बधाई दे रहा है। ऐसे में पति के विश ने उनका दिल जीत लिया। आइए जानते हैं विग्नेश ने पत्नी के लिए क्या कुछ कहा।
पति विग्नेश शिवन ने किया खास अंदाज में विश (Photo Credit- Instagram)

 नयनतारा आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। एक्ट्रेस ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। साउथ में उनकी फैन फॉलोइंग का कोई मुकाबला नहीं हैं। आज लेडी सुपरस्टार ने 40 साल का सफर पूरा कर लिया है।

एक के बाद एक फैंस से लेकर रिश्तेदार उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। इन बर्थडे विशेज में एक विश उनके लिए सबसे खास है और वो है उनके पति विग्नेश शिवन की। विग्नेश ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर नयनतारा को विश करते हुए अपने दिल की बात कही है।

नयनतारा पर पार्टनर ने बरसाया प्यारएक्ट्रेस को विश करते हुए उनके पति ने सोशल मीडिया अकाउंट पर स्टोरी शेयर की। स्टोरी में उन्होंने लिखा, हैप्पी बर्थडे मेरी uyir.... मेरे दिल जो तुम्हारे लिए सम्मान है वो तुम्हारे लिए मेरे प्यार से कई गुना ज्यादा है। ये तुम्हारे लिए है मेरी सबसे खास इंसान। विग्नेश की स्टोरी को रीपोस्ट करते हुए एक्ट्रेस ने उन्हें, 'आई लव यू' लिखा। दोनों ने साल 2022 में शादी की थी और कपल को दो जुड़वा बेटे भी हैं।



Photo Credit- Instagram

धनुष को लिखा था ओपन लेटरइन दिनों अभिनेत्री धनुष को लिखे ओपन लेटर को लेकर लाइमलाइट में हैं। दरअसल, धनुष ने उन्हें 3 सेकेंड के विजुअल को बिना परमिशन के इस्तेमाल करने लिए 10 करोड़ का लीगल नोटिस भेजा था। इस क्लिप का इस्तेमाल नयनतारा की हालिया रिलीज डॉक्युमेंट्री में हुआ है। लीगल नोटिस पर एक्ट्रेस ने बड़ी ही बेबाकी से पलटवार करते हुए एक्टर को खरी-खोटी सुनाई थी। लेटर में उन्होंने धनुष को घटिया भी कहा था। उनके इस लीगल नोटिस को साउथ के कई कलाकारों ने लाइक भी किया था।

नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं एक्ट्रेस की डॉक्युमेंट्रीनयनतारा की मोस्ट अवेटेड डॉक्युमेंट्री नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरी टेल आज उनके जन्मदिन पर ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज कर दी गई है। डॉक्युमेंट्री अभिनेत्री की फिल्मी जर्नी को दिखाया गया है।

इसमें उनकी रोमांटिक प्रेम कहानी की झलक भी देखने को मिलने वाली है। डॉक्युमेंट्री की रिलीज से पहले एक्ट्रेस का एक वीडियो भी सामने आया था जिसमें उन्होंने अपनी लव स्टोरी का जिक्र भी किया था।
SHARE

Author: verified_user

0 comments: