स्पाइडर मैन फ्रेंचाइजी के फैंस के लिए बुरी खबर, 2025 में भी नहीं देख पाएंगे फिल्म
Spider-Man Beyond the Spider-Verse Update स्पाइडर-मैन बियोंड द स्पाइडर-वर्स को लेकर फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। फेमस फ्रेंचाइजी के दीवानों को इसके लिए फिलहाल और लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। खबर है कि सोनी इसे जारी करने के लिए और लंबा वक्स ले सकती है। इस खबर के सामने आते ही सोशल मीडिया पर खलबली मच गई है।

Spider-Man: Beyond the Spider-Verse Update: 'स्पाइडर-वर्स' फ्रेंचाइजी को देखने वाले पूरी दुनिया में हैं। फिल्म की लोकप्रियता इतनी है कि लोग इससे जुड़ी हर अपडेट पर पैनी नजर बनाकर रखते हैं। फैंस लंबे वक्त से इसके रिलीज का इंतजार कर रहे थे जिसे अब सोनी और लंबे वक्त के लिए टाल दिया है।
फिल्म के दूसरे पार्ट की सक्सेस के बाद हर कोई उम्मीद कर रहा था कि मेकर्स जल्दी ही स्पाइडर-मैन: बियोंड द स्पाइडर-वर्स' को रिलीज करेंगे। मगर किन्ही कारणों के चलते सोनी ने इसे 2025 में रिलीज ने करने का फैसला लिया है।
स्पाइडर मैन के फैंस हुए निराशडेडलाइन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सोनी पिक्चर्स एनिमेशन 2025 में भी 'स्पाइडर-मैन बियॉन्ड द स्पाइडर-वर्स' को रिलीज करने की कोई कोई प्लानिंग नहीं कर रहा है। मेकर्स फिलहाल फिल्म की क्वालिटी पर काम कर रहे हैं क्योंकि इसके एनीमेशन को लोगों ने काफी पसंद किया था। ऐसे में उनकी प्राथमिकता इसे और बेहतर बनाने पर है।
.jpg)
Photo Credit- IMDb
उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। मूवी शमीक मूर ने माइल्स मोरालेस की भूमिका निभाई है। वहीं हैली स्टेनफेल्ड, ब्रायन टायरी हेनरी, लॉरेन वेलेज, जेक जॉनसन, जेसन श्वार्टजमैन, इस्सा राय, करण सोनी, शीया व्हिघम, ग्रेटा ली और डैनियल कलूया जैसे कलाकार भी नजर आ रहे हैं जिन्होंने इसमें अपनी आवाज दी है।
स्पाइडर-मैन एक्रॉस द स्पाइडर वर्स के बार में...भारतीय स्पाइडर-मैन के तौर पर पवित्र प्रभाकर को 'स्पाइडर-मैन एक्रॉस द स्पाइडर वर्स' में पेश किया गया था। इसमें करण सोनी ने किरदार को डब किया था। इस बीच, क्रिकेटर शुभमन गिल ने इसकी हिंदी डबिंग में आवाज दी थी।

Photo Credit- Instagram
'स्पाइडर-मैन अक्रॉस द स्पाइडर-वर्स' ने क्रिटिक्स च्वाइस मूवी अवार्ड्स, एनी अवार्ड्स और प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ अमेरिका अवॉर्ड में सर्वश्रेष्ठ एनिमेटेड फीचर जैसे अवॉर्ड्स अपने नाम किए थे। इसे गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स, बाफ्टा अवॉर्ड्स और अकादमी अवार्ड्स में भी नॉमिनेशन मिले थे। फिल्म ने 'द बॉय एंड द हेरॉन' की जीत से अपना ऑस्कर जीतने का मौका खो दिया था।
किसने किया है फिल्म का डायरेक्शन?सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट मोशन पिक्चर ग्रुप के बैनर तले बनी 'स्पाइडर मैन; अक्रॉस द स्पाइडर-वर्स' को जोआकिम डॉस सैंटोस, केम्प पॉवर्स और जस्टिन के. थॉम्पसन ने डायरेक्ट किया था जिसकी कहानी स्पाइडर-मैन बियोंड द स्पाइडर वर्स में आगे बढ़ने वाली है।
0 comments: