Tuesday, December 24, 2024

अमेरिका के लिए आज रवाना होंगे विदेश मंत्री एस जयशंकर, क्या ट्रंप से होगी मुलाकात?

SHARE

 अमेरिका के लिए आज रवाना होंगे विदेश मंत्री एस जयशंकर, क्या ट्रंप से होगी मुलाकात?


विदेश मंत्री जयशंकर 24-29 दिसंबर तक अमेरिका का दौरा करेंगे। जयशंकर अमेरिका में भारत के महावाणिज्य दूतों के सम्मेलन की भी अध्यक्षता करेंगे। विदेश मंत्री अपने अमेरिकी समकक्ष एंटनी ब्लिंकन और अन्य अधिकारियों के साथ भी बातचीत करेंगे। इस बात की जानकारी नहीं है कि विदेश मंत्री नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आ उनकी टीम के किसी सदस्य से मुलाकात करेंगे।

विदेश मंत्री एस जयशंकर आज अमेरिका के लिए रवाना होंगे।(फोटो सोर्स: पीटीआई)
पीटीआई, नई दिल्ली। विदेश मंत्री एस. जयशंकर मंगलवार से अमेरिका की छह दिवसीय यात्रा पर रहेंगे। डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद भारत की ओर से अमेरिका की यह पहली उच्च स्तरीय यात्रा होगी। अमेरिका के दौरे में जयशंकर प्रमुख द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करने के लिए अपने समकक्ष से मिलेंगे।

एंटनी ब्लिंकन से बातचीत करेंगे जयशंकर
विदेश मंत्रालय ने बयान में कहा,"विदेश मंत्री जयशंकर 24-29 दिसंबर तक अमेरिका का दौरा करेंगे। जयशंकर अमेरिका में भारत के महावाणिज्य दूतों के सम्मेलन की भी अध्यक्षता करेंगे। विदेश मंत्री अपने अमेरिकी समकक्ष एंटनी ब्लिंकन और अन्य अधिकारियों के साथ भी बातचीत करेंगे।"

इस बात की जानकारी नहीं है कि विदेश मंत्री नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आ उनकी टीम के किसी सदस्य से मुलाकात करेंगे। ट्रंप 20 जनवरी को दूसरे कार्यकाल के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में कार्यभार संभालेंगे।

ट्रंप की जीत के बाद जयशंकर ने क्या कहा था?

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने रविवार को कहा कि राष्ट्रपति चुनाव के बाद बहुत से देश अमेरिका को लेकर घबराए हुए हैं। लेकिन भारत उन देशों में शामिल नहीं है।जयशंकर ने यहां एक कार्यक्रम में कहा,'मुझे लगता है कि राष्ट्रपति ट्रंप को की गईं पहली तीन फोन कॉल में प्रधानमंत्री भी शामिल थे।
SHARE

Author: verified_user

0 comments: