It Ends With फेम Justin Baldoni पर लगे गंभीर आरोप, Blake Lively ने दर्ज कराया मुकदमा
हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है। मशहूर किताब पर आधारित फिल्म इट एंड्स विद अस के को-स्टार्स के बीच विवाद बढ़ता ही चला जा रहा है। मामला इतना गंभीर हो गया है कि ब्लेक लाइवली ने जस्टिन बाल्डोनी पर हैरसमेंट का केस कर दिया है जिसके बाद उन्हें प्रोफाइल हैंडल कर रही एजेंसी से बाहर कर दिया है।

हॉलीवुड एक्टर और डायरेक्टर जस्टिन बाल्डोनी विवादों में फंसते नजर आ रहे हैं। कई मशहूर फिल्मों और शोज के लिए मशहूर एक्टर पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगे हैं। कोलीन हूवर की फेमस बुक पर बनी फिल्म 'इट एंड्स विद अस' की को-स्टार ब्लेक लाइवली ने उन पर ये आरोप लगाए हैं। इस सब के बीच जस्टिन को उनकी टैलेंट एजेंसी डब्लूएमई ने हटा दिया है। ये वहीं एजेंसी है जो ब्लेक की प्रोफाइल को भी हैंडल करती है।
एजेंसी से बाहर किए गए जस्टिन बाल्डोनी
डेडलाइन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जस्टिन को उनकी एजेंसी से हटाने का फैसला ब्लेक के लगाए आरोपों को सार्वजनिक करने के बाद लिया गया था। हालांकि, एजेंसी ने अभी तक यौन उत्पीड़न मामले से जुड़ी खबरों पर कोई ऑफिशियल रिएक्शन नहीं दिया है।
.jpg)
ब्लेक लाइवली ने 'इट एंड्स विद अस' के निर्देशक और को-एक्टर बाल्डोनी के खिलाफ उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए मुकदमा दायर करते हुआ दावा किया है कि उन्होंने उनके खिलाफ ऐसे कैम्पेन चलाने की कोशिश की जिससे उनकी बदनामी हो। इस कारण एक्ट्रेस को कई परेशानियों का सामना भी करना पड़ा। हालांकि इन सभी आरोपों के वकील से इंकार करते हुए झूठा बताया है।
इन मुद्दों पर पहले ही किया था सचेतटीएमजेड से मिली एक रिपोर्ट के अनुसार, लिवली की शिकायतों को खत्म करने के लिए फिल्म के प्रोडक्शन के दौरान एक मीटिंग रखी गई थी। कथित तौर पर, मीटिंग में उनके पति, अभिनेता रयान रेनॉल्ड्स भी शामिल हुए थे। मुकदमा में कुछ मुद्दों को पहले ही साफ कर दिया गया था जिसमें लिवली को महिलाओं की न्यूड फोटोज या वीडियो दिखाने पर पाबंदी, बाल्डोनी के कथित पास्ट की किसी लत पर चर्चा करना, यौन शोषण के बारे में बयान देना, कलाकारों और चालक दल के सदस्यों पर कुछ कहना, लिवली के बॉडी वेट पर टिप्पणी करना या उसके मृत पिता का जिक्र शामिल था।
.jpg)
Photo Credit-The Independent
कोई भी सीन शूट करने से पहले ली जाती थी परमीशनब्लेक लाइवली के मुकदमे पर जस्टिन की टीम की तरफ से बताया गया कि कोई भी इंटीमेट सीन या उससे जुड़े सीन को शूट करने से पहले या उनमें बदलाव से पहले एक्ट्रेस की परमीशन ली जाती थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन सभी शर्तों पर सोनी पिक्चर्स ने भी अपना सपोर्ट किया था। लिवली ने बाल्डोनी पर "सामाजिक हेरफेर" करने और बदनामी फैलाने के साथ उनकी इमेज को नुकसान पहुंचाने की कोशिश का भी आरोप लगाया है।
.jpg)
Photo Credit- Glamour UK
बाल्डोनी की टीम से आया रिएक्शनबाल्डोनी की टीम ने सभी दावों पर रिएक्ट करते हुए इन्हें शर्मनाक बताया है। टीम ने कहा, 'यह काफी शर्मनाक है कि लिवली ने बाल्डोनी के खिलाफ ऐसे गंभीर और पूरी तरह से झूठे आरोप लगाए हैं, जो उनकी नेगेटिविटी को 'ठीक' करने का एक और हताश प्रयास है।'
0 comments: