बिग बॉस सीजन 18 (Bigg Boss Season 18) की तरह बिग बॉस तमिल सीजन 8 (Bigg Boss Tamil Season 8) का भी ग्रैंड फिनाले था। इस सीजन के विनर मजबूत कंटेस्टेंट मूत्थूकुमारण (Muthukumaran) बने। सीजन के होस्ट विजय सेतुपति ने विनर को ट्रॉफी के साथ लाखों का चेक भी थमाया। आइए आपको बताते हैं कि ट्रॉफी जीतने वाले मूत्थूकुमारण कौन हैं।

पर्सनैलिटी शो बिग बॉस का हिंदी में 18वां सीजन समाप्त हो गया और तमिल में 8 सीजन कंप्लीट हो गए। बीती रात को दोनों ही सीजन का ग्रैंड फिनाले था, जिसके विनर भी अनाउंस कर दिए गए हैं। बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18 Winner) के विनर करणवीर मेहरा (Karanveer Mehra) बने, दूसरी ओर बिग बॉस तमिल सीजन 8 की ट्रॉफी मुत्थूकुमारण (Muthukumaran) उड़ा ले गए।
भारी वोटों के साथ मुत्थूकुमारण ने बिग बॉस तमिल सीजन 8 (Bigg Boss Tamil Season 8) की ट्रॉफी अपने नाम की। वह सीजन के सबसे मजबूत कंटेस्टेंट्स में शुमार थे। उन्होंने रायन, सौंदरिया, विशाल और पवित्रा जननी को धूल चटा दी।
विनर को मिली इतनी रकम19 जनवरी को आयोजित बिग बॉस तमिल सीजन 8 के विनर मुत्थूकुमारण को होस्ट विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) ने ट्रॉफी थमाई। उन्हें वोटिंग के मामले में सौंदरिया ने टक्कर दी, मगर वह चंद वोटों से पीछे हो गईं और फर्स्ट रनर-अप बनकर संतोष करना पड़ा। जीत के बाद मुत्थूकुमारण को 40 लाख 50 हजार रुपये प्राइज मनी दी गई।

कौन हैं विनर मुत्थूकुमारण?
कराईकुड़ी के रहने वाले 27 साल के मुत्थूकुमारण कोई टीवी या फिल्म स्टार नहीं बल्कि एक यूट्यूबर हैं, जो पर्सनल व्लॉग्स और मूवी रिव्यूज के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने 2019 में अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया था और आज उनके करोड़ों में फैंस हैं। लोगों को उनका मूवी रिव्यू करने का स्टाइल या व्लॉग खूब पसंद आता है। बिग बॉस जीतने का सबसे बड़ा कारण शो में उनकी क्लैयरिटी और निष्पक्ष होकर खेलना भी है। शो में लोगों ने उनकी जर्नी को खूब एन्जॉय किया जिसके दम पर उन्होंने ट्रॉफी हासिल की।
टॉप 5 में पहुंचे थे ये कंटेस्टेंट्सभले ही मुत्थूकुमारण के हाथ में ट्रॉफी आई हो, लेकिन टॉप 5 में पहुंचना भी बड़ी बात है। इस सीजन में स्ट्रॉन्ग ओपिनियन और गेम के चलते टॉप 5 में जिन कंटेस्टेंट्स ने जगह बनाई, वे सौंदरिया, रायन, विशाल और पवित्रा हैं। रायन पांचवे पायदान पर रहे, पवित्रा चौथे पर और विशाल टॉप 3 में आए। टॉप 2 में सौंदरिया और मुत्थूकुमारण रहे। इस सीजन को बॉलीवुड और साउथ अभिनेता विजय सेतुपति ने होस्ट किया था। इससे पहले शो को सुपरस्टार कमल हासन (Kamal Haasan) होस्ट करते थे।
0 comments: