OTT पर एक साथ होगा बाप-बेटे का डेब्यू? मुन्ना भाई के डायरेक्टर बनाएंगे सीरीज, Vikrant Massey भी हैं पार्ट
ओटीटी प्लेटफॉर्म जिस तरह से आम आदमी की रोजमर्रा जिंदगी का हिस्सा बन चुका है उसे देखते हुए बड़े-बड़े मेकर्स को थिएटर से इस तरफ मुड़ना पड़ा है। बीते साल संजय लीला भंसाली ने हीरामंडी के साथ डेब्यू किया था उनके बाद अब मुन्ना भाई और पीके जैसी सुपरहिट फिल्में देने वाले राजकुमार हिरानी ओटीटी की दुनिया में कदम रख रहे हैं। वह अपने बेटे को लॉन्च करने वाले हैं

ओटीटी पर जिस तरह से सीरीज और मूवी की डिमांड बढ़ रही है, हर कोई उसका रुख कर रहा है। करण जौहर से लेकर संजय लीला भंसाली सहित कई बड़े डायरेक्टर्स ओटीटी की दुनिया में कदम रख चुके हैं। अब इन्हीं डायरेक्टर्स के नक्शे कदम पर चलते हुए पीके से लेकर डंकी और संजू से लेकर मुन्ना भाई एमबीबीएस की सहित कई सफल फिल्में देने वाले निर्देशक राजकुमार हिरानी ओटीटी की दुनिया में कदम रखने की तैयारी कर रहे हैं।
राजकुमार हिरानी ओटीटी पर अकेले नहीं आ रहे हैं, बल्कि अपने बेटे वीर हिरानी के साथ आएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) के बाद अब डायरेक्टर राजकुमार हिरानी के बेटे वेब सीरीज की दुनिया में पापा की डेब्यू सीरीज से अपना पहला कदम रखने जा रहे हैं। हाल ही में डायरेक्टर ने बताया कि थिएटर में कई सफल फिल्में देने के बाद आखिर उन्होंने ओटीटी पर वेब सीरीज बनाने का निर्णय क्यों लिया।
वेब सीरीज की शूटिंग कर दी है शुरूशाह रुख खान की डंकी रिलीज करने के बाद फिल्ममेकर राजकुमार हिरानी ने वेब सीरीज की दुनिया में कदम रखने का निर्णय लिया। इस सीरीज से उनके बेटे वीर हिरानी अभिनय में पदार्पण कर रहे हैं। उनकी इस वेब सीरीज में विक्रांत मैसी भी मुख्य भूमिका में होंगे। वेब सीरीज का टेंटेटिव टाइटल 'प्रीतम पेड्रो' है। राजकुमार हिरानी ने ही वेब सीरीज की कहानी लिखी है।
वेब सीरीज के लेखन को लेकर वह कहते हैं,
"कोविड काल के दौरान मेरे पास कई शॉर्ट स्टोरी आई थी। मुझे लगा कि उस पर वेब सीरीज बन सकती है, क्योंकि यह बड़ी कहानी है। दूसरा यह सिनेमा के लिए नहीं है। यह दो घंटे की कहानी में फिट नहीं होती। सब वेब सीरीज देख रहे हैं, तो हमें लगा कि हम भी करके देखते हैं। कुछ कहानियां सिनेमाघर के लिए नहीं होती है। यह वैसी ही कहानी है। हमने उस पर काम किया। उसमें भी उतार चढ़ाव आए। अब हमने उसकी शूटिंग आरंभ की है। यह काफी अलग विषय है, लेकिन हमने उस पर चांस लिया है"।

Photo Credit- X Account
इस OTT प्लेटफॉर्म पर आ सकती है वेब सीरीज
रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजकुमार हिरानी की इस डेब्यू सीरीज में उनके बेटे अहम भूमिका में दिखाई देंगे। वह सीरीज में तकनीकी विशेषज्ञ पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। सीरीज में वीर हिरानी के साथ-साथ विक्रांत मैसी और अरशद वारसी भी मुख्य किरदार में दिखाई देंगे।

Photo Credit- X Accountफिल्मफेयर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, राजकुमार हिरानी की डेब्यू सीरीज डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो सकती है। इस वेब सीरीज के अलावा राजकुमार हिरानी ने ये भी बताया कि लेखन स्तर पर उनके लिए सबसे कठिन फिल्म पीके और लगे रहो मुन्ना भाई रही।
0 comments: