Tuesday, March 25, 2025

मिल्क ब्यूटी' होने के कारण नहीं कर सकती साधवी का रोल? Tamannaah Bhatia ने दिया पत्रकार के सवालों का जवाब

SHARE

 मिल्क ब्यूटी' होने के कारण नहीं कर सकती साधवी का रोल? Tamannaah Bhatia ने दिया पत्रकार के सवालों का जवाब


तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) इस वक्त अपनी नई फिल्म ओडेला 2 (Odela 2) को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म में वह साध्वी के किरदार में नजर आने वाली हैं जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है। इसी बीच एक इवेंट में एक जर्नलिस्ट की बातों से एक्ट्रेस नाराज नजर आईं। तमन्ना को अक्सर मिल्क ब्यूटी कहा जाता है और अब इस पर उन्होंने करारा जवाब दिया है।

ओडेला 2 में नजर आएंगी तमन्ना भाटिया (Photo Credit- Instagram)

 साउथ और हिंदी फिल्मों में अपने अभिनय से खास पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। वह अपनी बेहतरीन एक्टिंग के साथ-साथ अपने बेबाक अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं। इन दिनों वह अपनी नई फिल्म ओडेला 2 (Odela 2) के प्रमोशन में व्यस्त हैं। यह एक तेलुगू फिल्म है।


हाल ही में इसी फिल्म से जुड़े एक इवेंट के दौरान तमन्ना को एक जर्नलिस्ट पर गुस्सा आ गया, लेकिन जिस तरह से उन्होंने सवालों का जवाब दिया, उसकी हर जगह तारीफ हो रही है।


'मिल्क ब्यूटी' नहीं बन सकती शिवा शक्ति?ओडेला 2 के प्रेस मीट के दौरान एक जर्नलिस्ट ने तमन्ना भाटिया को "मिल्क ब्यूटी" कहकर संबोधित किया। पत्रकार का इशारा इस बात की तरफ था कि तमन्ना शिवा शक्ति के किरदार में फिट नहीं बैठतीं। इस सवाल पर एक्ट्रेस भड़क गईं और उन्होंने करारा जवाब दिया। महिला रिपोर्टर ने फिल्म के डायरेक्टर से सवाल किया, "क्या एक 'मिल्क ब्यूटी' शिवा शक्ति का किरदार निभा सकती है?"


इस पर तमन्ना ने तुरंत जवाब देते हुए कहा,






Photo Credit- X

"आपके सवाल में ही इसका जवाब छिपा है। 'मिल्की ब्यूटी' को इस तरह नहीं देखना चाहिए कि यह कोई शर्मिंदा होने वाली बात है या इसे बुरा माना जाए। एक महिला में ग्लैमर होना अच्छी बात है, और हमें इस पर गर्व करना चाहिए। जब तक हम खुद को सम्मान नहीं देंगे, तब तक दूसरों से हमारी इज्जत करने की उम्मीद नहीं कर सकते।"उन्होंने आगे कहा:

"ये एक ऐसे जेंटलमैन हैं, जो महिलाओं को सिर्फ उनकी खूबसूरती के नजरिए से नहीं देखते, बल्कि उन्हें दिव्य (दैवीय) मानते हैं। दिव्यता में ग्लैमर हो सकता है, वह जानलेवा और पावरफुल भी हो सकती है। एक महिला कई रूपों में हो सकती है।"




कब रिलीज हो रही है 'ओडेला 2'?फिल्म की बात करें तो हाल ही में तमन्ना भाटिया ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए मूवी की रिलीज डेट का ऐलान किया था। उन्होंने लिखा था: "जब अंधकार छा जाता है और आशा धूमिल हो जाती है, तो 'शिव शक्ति' जागती है।"

'ओडेला 2' को 17 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। फैंस को इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं, क्योंकि यह 'ओडेला' फ्रैंचाइजी का दूसरा भाग है। इसके पहले पार्ट का नाम 'ओडेला रेलवे स्टेशन' था। इस फिल्म में तमन्ना बिल्कुल अलग अवतार में नजर आएंगी, जिसे लेकर उनके प्रशंसक बेहद उत्साहित हैं।


पर्सनल लाइफ को लेकर थीं सुर्खियों में'ओडेला 2' से पहले तमन्ना भाटिया अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में थीं। खबरें आ रही थीं कि उनका विजय वर्मा के साथ ब्रेकअप हो गया है। जहां कुछ समय पहले तक दोनों की शादी की खबरें सामने आ रही थीं, वहीं ब्रेकअप की अफवाहों से फैंस निराश हो गए थे। हालांकि, तमन्ना और विजय वर्मा ने इस मुद्दे पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया।
SHARE

Author: verified_user

0 comments: