Wednesday, April 2, 2025

सिकंदर के आगे नहीं टिकी केजीएफ 2! मंगलवार को कमाई में कर डाला खेल

SHARE
सिकंदर के आगे नहीं टिकी केजीएफ 2! मंगलवार को कमाई में कर डाला खेल

Sikandar Collection Day 3 सलमान खान की फिल्म सिकंदर इन दिनों सिनेमाघरों में दर्शकों की पहली पसंद बनी हुई है। जिसकी बदौलत बॉक्स ऑफिस पर भी इस मूवी का शानदार प्रदर्शन जारी है। रिलीज के पहले मंगलवार को कमाई के मामले में सलमान की इस फिल्म ने साउथ सुपरस्टार यश की ब्लॉकबस्टर फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 (KGF 2) को मात दे दी है।


 बॉलीवुड की लेटेस्ट फिल्म सिकंदर इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है। फिल्म को बेशक नेगेटिव रिव्यू मिले हैं, लेकिन इसके बावजूद बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान (Salman Khan) के स्टारडम का जादू बरकरार है और सिकंदर शानदार कमाई करते हुए नजर आ रही है। रिलीज के तीसरे दिन भी इस एक्शन थ्रिलर ने बंपर कलेक्शन किया है।

इसके साथ ही सलमान खान की इस लेटेस्ट फिल्म ने मंगलवार को बिजनेस के मामले में साउथ सुपरस्टार यश की ब्लॉकबस्टर फिल्म केजीएफ 2 (KGF 2) को पीछे छोड़ दिया है

सिकंदर ने केजीएफ 2 को छोड़ा पीछेईद के खास मौके को मद्देनजर रखते हुए बीते 30 मार्च रविवार को सिकंदर को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया। तमाम क्रिटिक्स की तरफ से सलमान खान की फिल्म को अच्छी रेटिंग नहीं मिली। लेकिन इसके बाद भी बॉक्स ऑफिस पर सिकंदर ने अपनी मजबूत दावेदारी पेश की है। रिलीज के तीसरे दिन को मंगलवार सिकंदर ने 23 करोड़ का कारोबार किया है, जो नॉन हॉलिडे के हिसाब से काफी असरदार है।

इसके साथ ही पहले मंगलवार की कमाई के मामले में सिकंदर ने कन्नड़ सिनेमा की पॉपुलर मूवी केजीएफ चैप्टर को पछाड़ दिया है। दरअसल बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार 2022 में रिलीज होने वाली केजीएफ ने पहले मंगलवार को 19.14 करोड़ का कारोबार किया था। इस लिहाज से सिकंदर केजीएफ 2 से आगे निकलती हुई नजर आई है

पहला मंगलवार कलेक्शन

सिकंदर- 23 करोड़

केजीएफ चैप्टर 2- 19.14 करोड़हालांकि, गौर करने वाली बात ये है कि केजीएफ 2 के लिए पहला मंगलवार रिलीज के छठे दिन के रूप में आया था, क्योंकि यश की इस साउथ मूवी को 14 अप्रैल 2022 दिन गुरुवार को रिलीज किया गया था। जबकि सलमान खान की सिकंदर के लिए ये तीसरे दिन ही आ गया।

नेगेटिव रिव्यू के बाद भी सिकंदर का कमालसलमान खान की सिकंदर की काफी आलोचना हो रही है। ट्रोर्ल्स सोशल मीडिया पर निर्देशक ए आर मुरुगादास की फिल्म की कहानी को बेकार और स्टार कास्ट की एक्टिंग को बेहद खराब बता रहे हैं। हैरान करने वाली बात है कि नेगेटिव रिव्यू के बाद भी सिकंदर ने बॉक्स ऑफिस पर हार नहीं मानी है और धुआंधार कमाई करके दिखाई है, जो सलमान की फैन पावर और स्टारडम की गवाही देती है।
SHARE

Author: verified_user

0 comments: