Sunday, April 20, 2025

Aamir Khan का उज्ज्वल निकम की बायोपिक से कटा पत्ता, अब ये एक्टर सरकारी वकील बनकर मचाएगा तबाही

SHARE

 Aamir Khan का उज्ज्वल निकम की बायोपिक से कटा पत्ता, अब ये एक्टर सरकारी वकील बनकर मचाएगा तबाही


सितारें जमीन पर मूवी को लेकर चर्चा में आमिर खान (Aamir Khan) को लेकर खबर थी कि वह एक बायोपिक में काम करने वाले हैं। मगर अब ऐसी खबर है कि अभिनेता को रिप्लेस कर दिया गया है। प्रोड्यूसर दिनेश विजन ने उज्ज्वल निकम की भूमिका के लिए किसी और अभिनेता को कास्ट कर लिया गया है जिन्होंने हाल ही में एक ब्लॉकबस्टर मूवी दी है।

आमिर खान को इस एक्टर ने किया रिप्लेस। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

 कॉमेडी और हॉरर फ्रेंचाइजी चला रहे दिनेश विजन आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने कई हॉरर-कॉमेडी जॉनर की फिल्मों से बड़े पर्दे पर धमाल मचाया है। यही नहीं, अब वह बायोपिक में भी अपनी पकड़ मजबूत कर रहे हैं। हाल ही में उनकी फिल्म स्काई फोर्स रिलीज हुई थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी। अब वह एक और बायोपिक लाने जा रहे हैं।


दिनेश विजन की स्काई फोर्स में एक स्क्वार्डन लीडर की कहानी दिखाई गई थी, अब वह एक सरकारी वकील की कहानी बड़े पर्दे पर लाने जा रहे हैं। उनकी अपकमिंग बायोपिक उज्ज्वल निकम (Ujjwal Nikam) की है। पिछले साल से ही इस फिल्म के लेकर मायानगरी में सुगबुगाहट जारी है। कहा जा रहा था कि फिल्म में वकील की भूमिका में आमिर खान (Aamir Khan) को अप्रोच किया गया है।


आमिर खान की हुई छुट्टीलाल सिंह चड्ढा के बाद से ही आमिर खान बड़े पर्दे से दूर हैं, लेकिन बतौर प्रोड्यूसर वह काफी एक्टिव हैं। सितारे जमीन पर मूवी से पहले आमिर खान की झोली में उज्ज्वल निकम की बायोपिक भी आई थी। पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, अभिनेता तो इस फिल्म के लिए राजी भी हो गए थे, लेकिन अब उनका पत्ता साफ होने वाला है।
SHARE

Author: verified_user

0 comments: