क्या सच में प्रेग्नेंट हैं Arbaaz Khan की दूसरी पत्नी Sshura Khan? मैटरनिटी क्लीनिक के बाहर इस कारण हुई स्पॉट
Arbaaz Khan और Sshura Khan एक बार फिर सुर्खियों में हैं। कपल की एक वायरल तस्वीर के बाद दावे किए जा रहे थे कि उनके घर नया मेहमान आने वाला है। इस बीच अब अपडेट सामने आ रहे हैं कि दोनों के अस्पताल जाने की वजह प्रेग्नेंसी नहीं कुछ और थी। आइए बतते हैं अरबाज पत्नी के साथ क्लिनिक क्यों गए थे।

सलमान खान के भाई और अभिनेता-निर्माता अरबाज खान और उनकी दूसरी पत्नी शूरा खान एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हाल ही में दोनों को मुंबई के एक अस्पताल के बाहर स्पॉट किया गया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर कयासों का सिलसिला शुरू हो गया कि क्या शूरा खान प्रेग्नेंट हैं? वीडियो और तस्वीरें वायरल होते ही फैंस ने उन्हें बधाइयां देना शुरू कर दिया। वजह? कपल के हाथ में नजर आ रही मेडिकल फाइल, जिसने अफवाहों को हवा दी।
फाइब्रॉइड और यूटेरस समस्या
हालांकि, हकीकत कुछ और ही निकली। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अरबाज और शूरा किसी मैटरनिटी क्लिनिक में नहीं, बल्कि फाइब्रॉइड और यूटेरस संबंधित समस्याओं के इलाज के लिए मशहूर डॉ. राकेश सिन्हा और डॉ. मंजू सिन्हा के वुमेन हॉस्पिटल पहुंचे थे। यह वही क्लिनिक है, जिसे दो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स मिल चुके हैं।

Photo Credit- Instagram
इस लिहाज से यह कहना जल्दबाजी होगा कि कपल अपने पहले बच्चे की प्लानिंग कर रहा है। अब तक इस बारे में न तो अरबाज ने कुछ कहा है और न ही शूरा की तरफ से कोई आधिकारिक बयान आया है।
एक साल की डेटिंग के बाद
अरबाज और शूरा की लव स्टोरी भी कम दिलचस्प नहीं रही। दोनों ने करीब एक साल तक एक-दूसरे को डेट किया और फिर दिसंबर 2023 में एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी कर ली। शादी में सिर्फ परिवार और कुछ करीबी दोस्त ही मौजूद थे। तब से लेकर अब तक दोनों सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के प्रति अपने प्यार का इजहार करते रहते हैं।

Photo Credit- Instagram
कॉफी शॉप से शुरू हुई थी लव स्टोरीएक इंटरव्यू में अरबाज ने बताया था कि उनकी और शूरा की पहली मुलाकात एक कॉफी शॉप में हुई थी। उन्होंने कहा, “हम अक्सर एक-दूसरे से कॉफी शॉप्स में मिलते थे। शुरू में कोई हमें पहचानता नहीं था और हम काफी प्राइवेटली मिल पाते थे। लेकिन अब हालात बदल गए हैं, अब तो कॉफी शॉप में एंट्री से पहले ही पैप्स वहां मौजूद रहते हैं।” फिलहाल तो बच्चे की खबर सिर्फ एक अफवाह लगती है, लेकिन यह कपल अपनी खुशहाल शादीशुदा जिंदगी को लेकर जरूर चर्चा में बना हुआ है।
0 comments: