Monday, April 21, 2025

खाना पकाने के बाद अब खतरों से खेलेगा ये फेमस स्टार, खुद ही दे दिया हिंट!

SHARE
खाना पकाने के बाद अब खतरों से खेलेगा ये फेमस स्टार, खुद ही दे दिया हिंट!

Khatron Ke Khiladi 15 रोहित शेट्टी का पॉपुलर शो खतरों के खिलाड़ी का अगला सीजन खूब चर्चा में है। शो कब शुरू होगा और कौन-कौन कंटेस्टेंट बनेगा यह जानने के लिए लोग बेताब हैं। अभी तक कई सितारों के नाम सामने आए हैं जो शो में शामिल हो सकते हैं। अब इस लिस्ट में एक और का नाम ऐड हो गया है।


खतरों के खिलाड़ी सीजन 15 में दिखेगा ये स्टार। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

HIGHLIGHTSमई में शुरू हो सकती है खतरों के खिलाड़ी 15 की शूटिंग
जुलाई के पहले हफ्ते में ऑन एयर होगा खतरों के खिलाड़ी 15?
खाना पकाने में अव्वल स्टार बनेगा खतरों का खिलाड़ी

Khatron Ke Khiladi 15: जैसे-जैसे खतरों के खिलाड़ी का अगला सीजन शुरू होने के नजदीक है, नए-नए नाम कंटेस्टेंट्स लिस्ट में सामने आ रहे हैं। इस बार बॉलीवुड से लेकर टीवी तक के सेलेब्स खतरों से सामना करेंगे। इस लिस्ट में एक और सितारे का नाम शामिल हो जाएगा है जो टीवी पर अपने लजीज खाने के लिए जाना जाता है।


बीते दिनों ऐसी खबर आई थी कि शायद इस साल खतरों के खिलाड़ी सीजन 15 नहीं आएगा। मगर ऐसा नहीं होगा। रोहित शेट्टी अपनी गैंग के साथ खतरों से खेलने आ रहे हैं। 14वें सीजन की ट्रॉफी टीवी एक्टर करणवीर मेहरा (Karanveer Mehra) ने अपने नाम किया था। अब 15वें सीजन का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बीच एक नए कंटेस्टेंट का नाम सामने आ रहा है जो शो का हिस्सा बन सकता है।


गौरव को मिला था ऑफरयह नए कंटेस्टेंट कोई और नहीं बल्कि जाने-माने टीवी एक्टर गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) हैं। अनुपमा में अनुज कपाड़िया की भूमिका निभाने वाले गौरव को लेकर बीते दिनों खबर आई थी कि वह रोहित शेट्टी के खतरों के खिलाड़ी सीजन 15 के लिए अप्रोच किया गया है। अब खुद उन्होंने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में इसको लेकर हिंट दे दिया है।


KKK 15 में शामिल होने पर क्या बोले गौरव?पिंकविला के साथ बातचीत में जब गौरव खन्ना से पूछा गया कि क्या उन्हें खतरों के खिलाड़ी 15 के लिए अप्रोच किया गया है? इस बारे में एक्टर ने कहा, "यह सच है।" जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने ऑफर को स्वीकार कर लिया है तब एक्टर ने चीयर्स कहा। साथ ही यह भी कहा कि हो सकता है कि यह सच भी ना हो। खैर, यह बात तो साफ है कि गौरव को अप्रोच किया गया था। अब उन्होंने ऑफर एक्सेप्ट किया है या नहीं, यह अभी तक कन्फर्म नहीं हुआ है। मगर उनके रिएक्शन से लग रहा है कि वह KKK 15 में नजर आएंगे। बाकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट का इंतजार है।





Photo Credit - Instagram


खाना पकाने में महारथ हासिलअनुपमा में अपने अभिनय के लिए तारीफ बटोर चुके गौरव खन्ना पिछले कुछ समय से सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के लिए चर्चा में थे। लजीज खाना बनाने के दम पर गौरव ने सेलिब्रिटी मास्टरशेफ की ट्रॉफी अपने नाम की।
SHARE

Author: verified_user

0 comments: