Sunday, April 13, 2025

तहव्वुर राणा की आवाज खोलेगी मुंबई हमले के राज! NIA खंगालेगी 2008 के कॉल रिकॉर्ड्स

SHARE

 तहव्वुर राणा की आवाज खोलेगी मुंबई हमले के राज! NIA खंगालेगी 2008 के कॉल रिकॉर्ड्स


मुंबई हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा इस वक्त NIA की कस्टडी में है। NIA तहव्वुर की आवाज का सैंपल लेने की तैयारी कर रही है। हालांकि इसमें तहव्वुर की मर्जी होना जरूरी है। अगर तहव्वुर सैंपल देने के लिए हामी भरेगा तो पुराने कॉल रिकॉर्ड्स खंगाल कर NIA मुंबई हमले से जुड़े कई सवालों के जवाब आसानी से ढूंढ सकती है।


मुंबई आतंकी हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा । फाइल फोटो

मुंबई आतंकी हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा NIA की रिमांड पर है। इस दौरान NIA तहव्वुर राणा से कई राज उगलवाने की कोशिश कर रही है। हाल ही में तहव्वुर राणा का दुबई लिंक भी देखने को मिला था। वहीं अब NIA तहव्वुर राणा की आवाज का सैंपल लेने की तैयारी कर रही है, जिसके बाद पुराने सभी कॉल रिकॉर्ड्स को खंगाला जा सकता है।


तहव्वुर की आवाज का सैंपल क्यों जरूरी?

तहव्वुर राणा की कॉल रिकॉर्ड का सैंपल लेने के बाद NIA पुराने कॉल रिकॉर्ड्स में उसकी आवाज मैच करेगी, जिससे मुंबई हमले में उसकी भूमिका साफ हो जाएगी। NIA को शक है कि 26/11 आतंकी हमले के दौरान तहव्वुर राणा ने फोन पर आतंकियों को दिशानिर्देश दिए थे, जिसके जरिए इस हमले को सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया था।


सैंपल देने से मना कर सकता है तहव्वुर

हालांकि इस टास्क में NIA के सामने एक बड़ी चुनौती हो सकती है। आवाज का नमूना लेने के लिए इसमें तहव्वुर राणा की मंजूरी होना जरूरी है। ऐसे में अगर तहव्वुर राणा इसके लिए मना कर देता है, तो NIA उसकी आवाज का सैंपल नहीं ले सकेगी। साथ ही तहव्वुर राणा का इनकार चार्जशीट में दर्ज किया जाएगा, जो ट्रायल के दौरान तहव्वुर के लिए मुसीबत खड़ी कर सकता है।


कैसे लिया जाएगा सैंपल?

अगर तहव्वुर राणा आवाज का नमूना देने के लिए मान जाता है, तो केंद्रीय फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (CFSL) के विशेषज्ञ नई दिल्ली स्थित NIA मुख्यालय में तहव्वुर राणा की आवाज का सैंपल लेंगे। यह काम किसी बंद कमरे में किया जाएगा, जिससे बाहर का शोर अंदर न जा सके और तहव्वुर की आवाज अच्छी तरह से रिकॉर्ड हो जाए।

तहव्वुर राणा का दुबई कनेक्शन

बता दें कि मुंबई हमले की प्लानिंग के दौरान तहव्वुर राणा ने पूरे शहर की रेकी की थी। हालांकि इससे पहले दुबई में तहव्वुर की मुलाकात किसी अंजान शख्स से हुई थी। NIA तहव्वुर राणा से पूछताछ के दौरान उस शख्स का पता लगाने की कोशिश कर रही है। मुंबई हमले की तैयारी के लिए तहव्वुर राणा ने एक ऑफिस भी लीज पर लिया था। इसी ऑफिस में बैठकर मास्टरमाइंड डेविड हेडली ने 26/11 हमले का पूरा खाका तैयार किया था। इस हमले में मुंबई में भीड़भाड़ वाली जगहों को निशाना बनाया गया, जिसमें 166 लोगों ने अपनी जान गंवा दी थी।



NIA की रिमांड में है तहव्वुर

तहव्वुर राणा को अमेरिका से भारत लाने के बाद उसे अदालत में पेश किया गया। न्यायालय ने तहव्वुर को 18 दिन की रिमांड पर भेजा है। तहव्वुर को कड़ी सुरक्षा के बीच NIA के CGO कॉम्प्लेक्स में रखा गया है। रिमांड के दौरान NIA मुंबई हमले से जुड़े कई सवालों के जवाब खंगाल रही है। NIA यह भी जानने की कोशिश कर रही है कि इस हमले में पाकिस्तानी नागरिक इलियास कश्मीरी और अब्दुर रहमान की क्या भूमिका थी?
SHARE

Author: verified_user

0 comments: