Wednesday, April 2, 2025

Top Gun फेम Val Kilmer का 65 साल की उम्र में हुआ निधन, इस गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे 'बैटमैन'

SHARE

Top Gun फेम Val Kilmer का 65 साल की उम्र में हुआ निधन, इस गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे 'बैटमैन'

हॉलीवुड से एक दुखद खबर सामने आई है। ‘टॉप गन’ ‘टॉम्बस्टोन’ और ‘बैटमैन’ जैसी फिल्मों में दमदार अभिनय करने वाले दिग्गज अभिनेता वैल किल्मर (Val Kilmer Death) का 65 साल की उम्र में निधन हो गया। उनके अचानक जाने से परिवार और फैंस गहरे सदमे में हैं। फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।


हॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता वैल किल्मर (Val Kilmer Passed Away) का 65 साल की उम्र में निधन हो गया है। टॉप गन, बैटमैन फॉरएवर और टॉम्बस्टोन जैसी सुपरहिट फिल्मों में शानदार अभिनय करने वाले किल्मर लंबे समय से गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। उनके निधन की खबर से हॉलीवुड इंडस्ट्री और फैंस में शोक की लहर दौड़ गई है।

लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे वैल किल्मर

वैल किल्मर को 2014-15 में गले के कैंसर का पता चला था। इस बीमारी के चलते उनकी आवाज़ पर गहरा असर पड़ा, जिसके कारण बोलने में कठिनाई होने लगी। हालांकि, उन्होंने हार नहीं मानी और मेडिकल ट्रीटमेंट के जरिए अपनी ज़िंदगी को आगे बढ़ाते रहे। 2021 में आई उनकी डॉक्यूमेंट्री Val में उन्होंने अपनी कैंसर जर्नी और करियर के संघर्षों के बारे में बताया था।



वैल किल्मर हॉलीवुड के उन कलाकारों में शामिल थे जिन्होंने अपनी दमदार अदाकारी और प्रभावशाली स्क्रीन प्रेजेंस से लाखों दिल जीते। उन्होंने 1980 के दशक में करियर की शुरुआत की और धीरे-धीरे इंडस्ट्री के बेहतरीन अभिनेताओं में शुमार हो गए।

प्रमुख फिल्में और यादगार भूमिकाएं

टॉप गन (1986) – इस फिल्म में उन्होंने ‘आइसमैन’ की भूमिका निभाई, जो टॉम क्रूज के किरदार के प्रतिद्वंद्वी थे। उनकी परफॉर्मेंस को काफी सराहा गया।

द डोर्स (1991) – मशहूर रॉक बैंड द डोर्स के लीड सिंगर जिम मॉरिसन की भूमिका निभाकर उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरीं थीं।

टॉम्बस्टोन (1993) – इस वेस्टर्न फिल्म में उन्होंने ‘डॉक हॉलिडे’ का किरदार निभाया, जिसे अब तक की उनकी सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस में से एक माना जाता है।

बैटमैन फॉरएवर (1995) – वैल किल्मर ने इस फिल्म में बैटमैन का किरदार निभाया, जो उनके करियर की सबसे चर्चित भूमिकाओं में से एक रही।

हीट (1995) – इस क्राइम-थ्रिलर फिल्म में वह अल पचीनो और रॉबर्ट डी नीरो के साथ नज़र आए।

द घोस्ट एंड द डार्कनेस (1996) – इस एडवेंचर फिल्म में उन्होंने माइकल डगलस के साथ मुख्य भूमिका निभाई।




Photo Credit- X
करियर के बाद के साल और स्वास्थ्य संघर्ष2000 के दशक में वैल किल्मर ने कई फिल्मों और टीवी शो में काम किया, लेकिन उनकी लोकप्रियता पहले जैसी नहीं रही। 2015 में उन्हें गले के कैंसर का पता चला, जिसके कारण उनकी आवाज काफी प्रभावित हुई। बावजूद इसके, उन्होंने अपने करियर को जारी रखा और 2022 में टॉप गन: मेवरिक में अपनी आइकॉनिक ‘आइसमैन’ की भूमिका को दोहराया।

वैल किल्मर का करियर एक प्रेरणादायक सफर रहा, जिसमें उन्होंने एक से बढ़कर एक यादगार किरदार निभाए। उनका योगदान हमेशा हॉलीवुड की दुनिया में याद रखा जाएगा।
SHARE

Author: verified_user

0 comments: