Thursday, May 15, 2025

कुड्डालोर की फैक्ट्री में सीवेज टैंक में ब्लास्ट, 20 लोग घायल; कई घरों को नुकसान

SHARE

 कुड्डालोर की फैक्ट्री में सीवेज टैंक में ब्लास्ट, 20 लोग घायल; कई घरों को नुकसान


देर रात कुड्डालोर जिले के मुधुनगर के पास कुडीकाडु इलाके में एक फैक्ट्री में सीवेज टैंक फट गया। इस घटना में 20 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके साथ ही टैंक फटने के बाद टैंक से पानी लीक होने और गांव में घुसने से इलाके के घरों को भी काफी नुकसान पहुंचा है। फिलहाल अधिक जानकारी का इंतजार है।

तमिलनाडु में सीवेज टैंक में हुआ विस्फोट (फोटो सोर्स- एएनआई एक्स पोस्ट)

 देर रात कुड्डालोर जिले के मुधुनगर के पास कुडीकाडु इलाके में एक फैक्ट्री में सीवेज टैंक फट गया। इस घटना में 20 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इसके साथ ही, टैंक फटने के बाद टैंक से पानी लीक होने और गांव में घुसने से इलाके के घरों को भी काफी नुकसान पहुंचा है। फिलहाल अधिक जानकारी का इंतजार है।
SHARE

Author: verified_user

0 comments: