Sunday, May 4, 2025

कमरा नं 333 और आत्मा की चंगुल में फसीं लड़कियां, OTT पर ट्रेंड कर रही दिल दहला देने वाली सीरीज

SHARE

 कमरा नं 333 और आत्मा की चंगुल में फसीं लड़कियां, OTT पर ट्रेंड कर रही दिल दहला देने वाली सीरीज


इन दिनों लोगों में हॉरर फिल्मों और सीरीज (Horror Series) का जुनून कुछ ज़्यादा ही बढ़ गया है। इसी बीच एक ऐसी दिल दहला देने वाली सीरीज आई है जो आपके होश उड़ा देगी। ये कहानी डर के उस साये में ले जाती है जहां हर सन्नाटा कुछ कहता है। अगर आपमें हिम्मत है तो इस वक्त ट्रेंड कर रही इस सीरीज को अकेले देखने की गलती जरूर करें।

डर का असली एहसास कराने वाली सीरीज (Photo Credit- X)

 Amazon Prime Trending Series: ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर एक सीरीज इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है, जो सिर्फ डराने का काम नहीं करती, बल्कि कई गहरे सवाल भी खड़े करती है। यह सीरीज इतनी सस्पेंस और थ्रिल से भरी है कि एक बार शुरू करने के बाद आप इसे छोड़े बिना नहीं रह पाएंगे। अगर आप हॉरर ड्रामा पसंद करते हैं, तो यह सीरीज आपके वीकेंड को यादगार बना सकती है।


हॉस्टल की डरावनी दीवारों के बीच...
इस सीरीज की कहानी दिल्ली के एक गर्ल्स हॉस्टल से शुरू होती है। हॉस्टल का एक पूरा फ्लोर किसी अनजाने डर के साए में है, जहां एक आत्मा का राज है। यह आत्मा हॉस्टल की किसी भी लड़की को बाहर नहीं जाने देती। कहानी में इतना तनाव और रहस्य है कि हर एपिसोड के बाद आपको अगला देखने से खुद को रोकना मुश्किल हो जाएगा।




हम बात कर रहे हैं 'खौफ' नाम की सीरीज की, जो हाल ही में प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई है और तेजी से टॉप ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल हो गई है। इस सीरीज में मोनिका पंवार, रजत कपूर, चुम दरांग, शिल्पा शुक्ला और गगन अरोड़ा जैसे शानदार कलाकार नजर आते हैं।

मधु और रूम नंबर 333

कहानी की मुख्य किरदार है मधु (मोनिका पंवार), जो ग्वालियर से अपने बीते दर्दनाक अतीत को पीछे छोड़ने के लिए दिल्ली आती है। यहां नौकरी लगने के बाद वह एक सस्ता गर्ल्स हॉस्टल ढूंढती है और उसे एक कमरा मिल जाता है। लेकिन जिस फ्लोर पर उसे कमरा मिलता है, वहां की लड़कियां उसे तुरंत छोड़ने की सलाह देती हैं। मधु उनकी बातों को नजरअंदाज करती है और फिर शुरू होता है रूम नंबर 333 का राज खुलने का सिलसिला।




Photo Credit- Xयह वही कमरा है जिसमें एक लड़की की रहस्यमयी मौत हुई थी। इसके बाद उस फ्लोर की लड़कियां जैसे कैद हो गई हों। मधु धीरे-धीरे हॉस्टल की अजीब गतिविधियों और रहस्यों को समझने लगती है।

शानदार रेटिंग और दमदार परफॉर्मेंससीरीज में रजत कपूर का किरदार भी काफी रहस्यमय है, जिसे ‘डॉक्टर’ कहा जाता है। उनके शरीर पर अजीब निशान हैं और इलाज का उनका तरीका बेहद अलग है। 'खौफ' को 7.6 की शानदार IMDb रेटिंग मिली है और यह भारत में दूसरे नंबर पर ट्रेंड कर रही है। इसे स्मिता सिंह ने लिखा और पंकज कुमार व सूर्य बालाकृष्णन ने डायरेक्ट किया है।
SHARE

Author: verified_user

0 comments: