दिग्गज अभिनेता परेश रावल (Paresh Rawal) ने एक हालिया इंटरव्यू में बताया था कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) उनके दोस्त नहीं हैं। इस बयान के बाद फिल्मी गलियारों में उनकी बॉन्डिंग को लेकर सवाल उठने लगा था। अब उन्होंने आखिरकार अक्षय के साथ अपनी दोस्ती न होने के बयान पर सफाई दी है। दोनों कई हिट फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं।

एक साथ कई हिट कॉमेडी फिल्मों में काम कर चुके परेश रावल और अक्षय कुमार जब भी बड़े पर्दे पर आते हैं तो अपनी कॉमिक टाइमिंग से दर्शकों का दिल खुश कर देते हैं। दोनों ने साथ में कई कॉमेडी फिल्मों में एंटरटेनमेंट का डोज दिया है, लेकिन रियल लाइफ में दोनों के बीच बॉन्डिंग अच्छी है या नहीं, यह सवाल उस वक्त लोगों के जहन में घूमने लगा जब परेश रावल ने बताया कि अक्षय कुमार उनके दोस्त नहीं हैं।
एक हालिया इंटरव्यू में परेश रावल ने कहा था कि दोस्त सिर्फ थिएटर में बनते हैं जबकि फिल्म इंडस्ट्री में सिर्फ कलीग होते हैं। उन्होंने अक्षय को दोस्त की बजाय कलीग बुलाया था। इसके बाद से ही फिल्मी गलियारों में उनके अनबन की अफवाहें उड़ने लगीं। अब आखिरकार परेश रावल ने इसको लेकर पहली बार चुप्पी तोड़ी है।
अक्षय पर बयान देने के बाद परेश ने दी सफाईअक्षय कुमार के बारे में बयान देने के बाद परेश रावल ने बॉलीवुड हंगामा के साथ बातचीत में कहा, "मेरा माथा खराब हो गया है। मैंने बस इतना कहा था कि वो मेरा कलीग हैं। जब आप 'दोस्त' कहते हैं तो इसका मतलब है कि आप महीने में 5-6 बार मिलते हैं और जिनसे आप हफ्ते में कई बार बात करते हैं। इसके अलावा न तो अक्षय और न ही मैं सोशल हैं। हमारे किसी पार्टी में टकराने का सवाल ही नहीं उठता। इसलिए मैंने उसे कलीग कहा। मगर अटकलें लगने लगीं। लोग पूछ रहे हैं 'क्या हो गया?' अरे भाई, कुछ नहीं हुआ।"

क्या अक्षय कुमार ने दिया परेश रावल को जवाब?इसी इंटरव्यू में जब परेश रावल से पूछा गया कि क्या कलीग वाले बयान के बाद अक्षय कुमार ने रिएक्शन दिया है तो अभिनेता ने कहा, "नहीं, वह बहुत कूल इंसान हैं। अक्षय और मैंने करीब 15 से 20 फिल्मों में काम किया है। वह एक अच्छे इंसान हैं जिनके साथ दोस्ती रखना सही है।" उन्होंने यह भी कहा कि अब वह आगे से इंटरव्यूज में बोलने से पहले काफी केयरफुल होंगे।
अक्षय कुमार और परेश रावल की फिल्मेंअक्षय और परेश ने बड़े पर्दे पर साथ में कई फिल्मों में काम किया है। सबसे ज्यादा दोनों ने कॉमेडी फिल्मों में काम किया है।
गरम मसाला
हेरा फेरी
भूल भुलैया
दीवाने हुए पागल
दे दना दन
भागम भाग
आवारा पागल दीवाना
वेलकम
ओह माय गॉडअब अक्षय और परेश एक साथ भूत बंगला, वेलकम टू द जंगल और हेरा फेरी 3 फिल्मों में फिर से काम करने जा रहे हैं।
एक हालिया इंटरव्यू में परेश रावल ने कहा था कि दोस्त सिर्फ थिएटर में बनते हैं जबकि फिल्म इंडस्ट्री में सिर्फ कलीग होते हैं। उन्होंने अक्षय को दोस्त की बजाय कलीग बुलाया था। इसके बाद से ही फिल्मी गलियारों में उनके अनबन की अफवाहें उड़ने लगीं। अब आखिरकार परेश रावल ने इसको लेकर पहली बार चुप्पी तोड़ी है।
अक्षय पर बयान देने के बाद परेश ने दी सफाईअक्षय कुमार के बारे में बयान देने के बाद परेश रावल ने बॉलीवुड हंगामा के साथ बातचीत में कहा, "मेरा माथा खराब हो गया है। मैंने बस इतना कहा था कि वो मेरा कलीग हैं। जब आप 'दोस्त' कहते हैं तो इसका मतलब है कि आप महीने में 5-6 बार मिलते हैं और जिनसे आप हफ्ते में कई बार बात करते हैं। इसके अलावा न तो अक्षय और न ही मैं सोशल हैं। हमारे किसी पार्टी में टकराने का सवाल ही नहीं उठता। इसलिए मैंने उसे कलीग कहा। मगर अटकलें लगने लगीं। लोग पूछ रहे हैं 'क्या हो गया?' अरे भाई, कुछ नहीं हुआ।"
क्या अक्षय कुमार ने दिया परेश रावल को जवाब?इसी इंटरव्यू में जब परेश रावल से पूछा गया कि क्या कलीग वाले बयान के बाद अक्षय कुमार ने रिएक्शन दिया है तो अभिनेता ने कहा, "नहीं, वह बहुत कूल इंसान हैं। अक्षय और मैंने करीब 15 से 20 फिल्मों में काम किया है। वह एक अच्छे इंसान हैं जिनके साथ दोस्ती रखना सही है।" उन्होंने यह भी कहा कि अब वह आगे से इंटरव्यूज में बोलने से पहले काफी केयरफुल होंगे।
अक्षय कुमार और परेश रावल की फिल्मेंअक्षय और परेश ने बड़े पर्दे पर साथ में कई फिल्मों में काम किया है। सबसे ज्यादा दोनों ने कॉमेडी फिल्मों में काम किया है।
गरम मसाला
हेरा फेरी
भूल भुलैया
दीवाने हुए पागल
दे दना दन
भागम भाग
आवारा पागल दीवाना
वेलकम
ओह माय गॉडअब अक्षय और परेश एक साथ भूत बंगला, वेलकम टू द जंगल और हेरा फेरी 3 फिल्मों में फिर से काम करने जा रहे हैं।
0 comments: