Friday, May 16, 2025

Apple के अपकमिंग एनिवर्सरी एडिशन iPhone में मिलेगा अंडर-डिस्प्ले कैमरा: रिपोर्ट

SHARE

 Apple के अपकमिंग एनिवर्सरी एडिशन iPhone में मिलेगा अंडर-डिस्प्ले कैमरा: रिपोर्ट


ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन की एक रिपोर्ट ने 20th एनिवर्सरी iPhone के बारे में कुछ डिटेल दी थी। कहा गया था कि इस डिवाइस में बिल्कुल नया या यूनिक डिजाइन होगा जबकि iPhone 19 सीरीज में पुराना या हालिया डिजाइन ही देखने को मिलेगा। अब कोरियन पब्लिकेशन ET News की नई रिपोर्ट सप्लाई चेन सोर्सेज के हवाले से इस एनिवर्सरी एडिशन iPhone के डिजाइन की नई डिटेल्स दी है।

20th एनिवर्सरी iPhone में बेजललेस स्क्रीन देखने को मिल सकती है।


ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन (Mark Gurman) की एक पहले की रिपोर्ट ने हमें अपकमिंग iPhone मॉडल के बारे में कुछ संभावित डिटेल्स दी थीं, जिसे अभी 20th एनिवर्सरी iPhone कहा जा रहा है। पहले जानकारी मिली थी कि इस डिवाइस में बिल्कुल नया डिजाइन होगा या इसका डिजाइन यूनिक होगा, जबकि iPhone 19 सीरीज में थोड़ा पुराना या रिसेंट डिजाइन होगा। ये स्ट्रैटेजी वैसी ही होगी जैसी Apple ने iPhone X के साथ की थी, जिसे iPhone के 10 साल पूरे होने पर उतारा गया था। शुरुआती डिटेल्स के बाद, एक और सोर्स से ज्यादा जानकारी मिली है जो अपकमिंग iPhone के डिजाइन के बारे में बेहतर आइडिया देती है।


कोरियन पब्लिकेशन ET News की एक डिटेल्ड रिपोर्ट सप्लाई चेन सोर्सेज के हवाले से इस अपकमिंग iPhone की कई डिटेल्स दे रही है। Apple कथित तौर पर एक ऐसे डिस्प्ले पर काम कर रहा है जो बेंड होता है या चारों तरफ कर्व्ड एजेस वाला है। वैसे ये एक रेगुलर क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले पैनल जैसा लगता है, जो अब कई लो-एंड मिड-रेंज चाइनीज स्मार्टफोन्स में भी उपलब्ध है। इस पैनल और इसकी स्क्रीन के साइड्स ज्यादा एग्रेसिव तरीके से कर्व्ड होंगे। सामने से देखने पर डिस्प्ले बेजल-लेस दिखेगा, यानी बेजल्स साइड्स की कर्वेचर के बाद छिपेंगे या दिखेंगे, जो साइड्स से देखने पर ही नजर आएंगे।




यह वाकई में पहले की उस रिपोर्ट की पुष्टि करता है जिसमें कहा गया था कि फोन में 'ग्लास का ज्यादा इस्तेमाल' होगा और ये दिखाई ने देने वाले बेजल्स के साथ ग्लास की स्लैब जैसा दिखेगा। सोर्स का दावा है कि Apple इस पैनल के डेवलपमेंट के लिए Samsung और LG से मीटिंग करेगा।

रिपोर्ट में दूसरी डिटेल अंडर-डिस्प्ले कैमरा (UDC) की है। Samsung और कुछ चाइनीज स्मार्टफोन ब्रांड्स ने अपने स्मार्टफोन्स में यही टेक्नोलॉजी इस्तेमाल की है। हालांकि, Apple के लिए ये टेक्नोलॉजी बहुत मायने रखती है, जो अपने Face ID ऑथेंटिकेशन के लिए डिस्प्ले में कैप्सूल-शेप्ड कैविटी पर अड़ा हुआ है।

Apple ने इसे Dynamic Island ब्रांड करके इसके आसपास सॉफ्टवेयर फीचर्स भी बनाए। iPhone 14 Pro के साथ लॉन्च हुआ Dynamic Island हाल ही में लॉन्च हुए iPhone 16e को छोड़कर हर iPhone मॉडल में मौजूद है। अंडर-डिस्प्ले कैमरा डिस्प्ले के नीचे कैमरा छिपाएगा, जिससे Face ID सेंसर्स जरूरत पड़ने पर पिक्सल्स के बीच से झांक सकेंगे।

रिपोर्ट में तीसरी डिटेल सॉलिड-स्टेट बैटरी के इस्तेमाल की है। सॉलिड-स्टेट बैटरी एक अपकमिंग बैटरी टेक्नोलॉजी है जो अभी प्रोडक्शन स्मार्टफोन्स में नहीं आई है। ये टेक्नोलॉजी आमतौर पर उपलब्ध लिथियम-आयन बैटरीज में इस्तेमाल होने वाले लिक्विड इलेक्ट्रोलाइट की जगह सॉलिड इलेक्ट्रोलाइट का इस्तेमाल करती है। ये सिलिकॉन कार्बन टेक्नोलॉजी से अलग है, जो अभी हायर कैपेसिटी देने के लिए इस्तेमाल होती है और फास्टर और सेफर चार्जिंग के लिए नॉन-ग्रेफाइट एनोड्स का इस्तेमाल करती है।

रिपोर्ट का दावा है कि प्योर सिलिकॉन का इस्तेमाल एनर्जी डेंसिटी बढ़ाएगा, जिससे ज्यादा चार्ज होल्ड करने की क्षमता मिलेगी और इस तरह लंबे समय तक चलने वाली बैटरी लाइफ मिलेगी।
SHARE

Author: verified_user

0 comments: