बात राष्ट्रहित की हो तो पीछे नहीं रह सकता', डेलिगेशन में नाम होने पर शशि थरूर ने सरकार का जताया आभार
केंद्र सरकार ने पाकिस्तान को वैश्विक स्तर पर बेनकाब करने के लिए सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल बनाया है जिसमें कांग्रेस सांसद शशि थरूर भी शामिल हैं। थरूर ने इस पहल के लिए सरकार का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि जब बात राष्ट्र्हित की हो तो पीछे नहीं रह सकता।

केंद्र सरकार ने वैश्विक मंच पर पाकिस्तान को बेनकाब करने के लिए सांसदों का डेलीगेशन बनाया है। इस लिस्ट में कांग्रेस सांसद शशि थरूर का नाम भी शामिल है। थरूर ने इसके लिए सरकार का आभार जताया है।
उन्होंने कहा कि जब बात राष्ट्रहित की हो, तो मैं पीछे नहीं रह सकता। थरूर ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा, 'हाल के मामलों पर देश का पॉइंट ऑफ व्यू रखने के लिए भारत सरकार ने ऑल पार्टी डेलीगेशन में मुझे भी चुना है। मैं इसके लिए गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं।'
इन नेताओं को सरकार ने चुनाबता दें कि केंद्र सरकार ने 7 सदस्यों का ऑल पार्टी डेलिगेशन बनाया है। ये यूएन सिक्योरिटी काउंसिल के अलावा अलग-अलग देशों में जाकर ऑपरेशन सिंदूर और क्रॉस बॉर्डर टेररिज्म के खिलाफ भारत की लड़ाई के बारे में बताएंगे।
इस लिस्ट में कांग्रेस नेता शशि थरूर, भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद, जेडीयू नेता संजय कुमार झा, भाजपा नेता बैजयंत पांडा, डीएमके नेता कनिमोझी करुणानिधि, एनसीपी (शरद पवार) नेता सुप्रिया सुले और शिव सेना नेता श्रीकांत एकानाथ शिंदे का नाम शामिल है।
केंद्रीय मंत्री किरेण रिजिजू ने एक पोस्ट में ऑल पार्टी डेलिगेशन में शामिल सांसदों की जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि भारत एकजुट है। आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस का संदेश हम दुनिया तक पहुंचाएंगे। राजनीति से ऊपर राष्ट्रीय एकता का यह रिफ्लेक्शन है।
0 comments: