Tuesday, May 6, 2025

कौन बना बॉक्स ऑफिस का राजा! एक साथ रिलीज हुई थीं चार फिल्मों में किसने मारी बाजी

SHARE
कौन बना बॉक्स ऑफिस का राजा! एक साथ रिलीज हुई थीं चार फिल्मों में किसने मारी बाजी

Box Office Collection Report बीते 1 मई को सिनेमाघरों बॉलीवुड और साउथ सिनेमा की तरफ से एक नहीं बल्कि कुल 4 फिल्में एक साथ रिलीज हुई थीं। इन चारों मूवीज के बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन पर हर कोई पैनी नजर बनाए हुए है। इस बीच हम आपको बताने जा रहे हैं कि ओपनिंग वीकेंड के बाद इनमें से कौन आगे और पीछे है।

बॉक्स ऑफिस पर कौन निकला आगे (फोटो क्रेडिट- एक्स)

 बॉक्स ऑफिस क्लैश हमेशा से फैंस के विषय चर्चा का अहम मुद्दा रहा है। इसको बढ़ावा बीते 1 मई और अधिक मिल गया। क्योंकि उस दिन थिएटर्स में सिर्फ एक नहीं बल्कि रेड 2 (Raid 2), रेट्रो (Retro), द भूतनी (The Bhootnii) और हिट द थर्ड केस (Hit The Third Case) समेत कुल 4 फिल्में रिलीज हुईं। जिनमें बॉलीवुड और साउथ सिनेमा के कई बहुचर्चित फिल्में शामिल रहीं।


इस बीच हम आपको बॉक्स ऑफिस क्लैश की ताजा रिपोर्ट बताने जा रहे हैं, जिसमें आपको ये जानकारी मिलेगी कि इन चाराें मूवीज ने ओपनिंग वीकेंड बीतने के बाद कितने करोड़ का कारोबार कर लिया है।


बॉक्स ऑफिस क्लैश में कौन जीताजब बॉक्स ऑफिस 4 फिल्मों को एक संग रिलीज किया जाता है तो मुकाबला बड़ा ही रोमांचक भरा रहता है। इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है। लेटेस्ट रिपोर्ट के आधार पर इस मामले में अजय देवगन स्टारर फिल्म रेड 2 फुल मार्क्स के साथ पास हुई और ओपनिंग वीकेंड की कमाई के मामले में उसके आस-पास अन्य कोई फिल्म नजर नहीं आ रहा है। एक नजर क्लैश की पूरी लिस्ट पर डालते हैं।




फिल्म ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन
रेड 2 81 करोड़
हिट द थर्ड केस 54 करोड़
रेट्रो 43 करोड़
द भूतनी 3 करोड़

इस ग्राफ के साथ ये तस्वीर एक दम स्पष्ट हो गई है कि ओपनिंग वीकेंड तक कमाई के मामले में बीते हफ्ते रिलीज होने वाली कौन सी फिल्म अव्वल निकली है।


रेड 2 के आगे फेल नजर आईं अन्य मूवीजअजय देवगन स्टारर रेड 2 ने अपने धमाकेदार प्रदर्शन के दम पर सिर्फ इन तीन नहीं बल्कि पहले से सिनेमाघरों और बॉक्स ऑफिस पर मजबूत पकड़ रखने वाली जाट और केसरी चैप्टर 2 की भी छुट्टी कर दी है। रेड 2 की बंपर कमाई के चलते सनी देओल और अक्षय कुमार की ये फिल्म बेदम नजर आई हैं।
SHARE

Author: verified_user

0 comments: