Realme NARZO 80 Pro 5G का ये नया वेरिएंट हुआ लॉन्च, शुरुआती कीमत 21,499 रुपये
रियलमी ने हाल ही में भारत में NARZO 80 Pro 5G और NARZO 80x 5G स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया था। अब NARZO 80 Pro 5G का नया नाइट्रो ऑरेंज कलर वेरिएंट कंपनी की ओर से पेश किया गया है। ये नया कलर वेरिएंट 8GB + 256GB और 12GB + 256GB वेरिएंट्स में उपलब्ध है। फोन में AMOLED डिस्प्ले 50MP कैमरा और 80W फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Realme ने हाल ही में भारत में Realme NARZO 80 Pro 5G और NARZO 80x 5G स्मार्टफोन्स को पेश किया था। अब ब्रांड ने चुपके से NARZO 80 Pro 5G का नया नाइट्रो ऑरेंज कलर वेरिएंट लॉन्च किया है। ऐसे में अब ये नया कलर वेरिएंट मौजूदा कलर वेरिएंट्स के साथ उपलब्ध रहेगा। आइए जानते हैं डिटेल।
Realme NARZO 80 Pro 5G की कीमत और उपलब्धता
नाइट्रो ऑरेंज कलर केवल 8GB + 256GB और 12GB + 256GB वेरिएंट्स में उपलब्ध है। इसकी कीमत बाकी कलर ऑप्शन्स जैसी ही रखी गई है। कीमत इस प्रकार हैं:
वेरिएंट, कीमत और कलर ऑप्शन्स
8GB + 128GB- 19,999 रुपये, रेसिंग ग्रीन, स्पीड सिल्वर
8GB + 256GB- 21,499 रुपये, नाइट्रो ऑरेंज, रेसिंग ग्रीन, स्पीड सिल्वर
12GB + 256GB- 23,499 रुपये, नाइट्रो ऑरेंज, स्पीड सिल्वर
Realme NARZO 80 Pro 5G की कीमत और उपलब्धता
नाइट्रो ऑरेंज कलर केवल 8GB + 256GB और 12GB + 256GB वेरिएंट्स में उपलब्ध है। इसकी कीमत बाकी कलर ऑप्शन्स जैसी ही रखी गई है। कीमत इस प्रकार हैं:
वेरिएंट, कीमत और कलर ऑप्शन्स
8GB + 128GB- 19,999 रुपये, रेसिंग ग्रीन, स्पीड सिल्वर
8GB + 256GB- 21,499 रुपये, नाइट्रो ऑरेंज, रेसिंग ग्रीन, स्पीड सिल्वर
12GB + 256GB- 23,499 रुपये, नाइट्रो ऑरेंज, स्पीड सिल्वर

आपको बता दें कि ग्राहकों को रियलमी इंडिया ई-स्टोर पर 1,000 का इंस्टैंट बैंक डिस्काउंट और 1,000 रुपये का कूपन डिस्काउंट दिया जा रहा है। वहीं, Amazon India पर ये फोन 2,000 के कूपन डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है।
Realme NARZO 80 Pro 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
स्मार्टफोन का नया Nitro Orange कलर ऑप्शन कार्बन फाइबर-इंस्पायर्ड डिजाइन और ऑरेंज एक्सेंट्स के साथ आता है। ऑरेंज एक्सेंट्स कैमरा मॉड्यूल, पावर बटन, वॉल्यूम रॉकर्स और डिवाइस के साइड्स पर दिए गए हैं।
स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स दूसरे कलर वेरिएंट्स जैसे ही हैं। NARZO 80 Pro 5G में 6.77-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट है। इसमें MediaTek Dimensity 7400 प्रोसेसर दिया गया है और ये Android 15 बेस्ड Realme UI 6.0 पर चलता है।
फोटोग्राफी के लिए 50MP मेन कैमरा, 2MP सेकेंडरी सेंसर और 16MP सेल्फी कैमरा दिया गया है। डिवाइस में 6,000mAh बैटरी है, जो 80W SuperVOOC वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
Realme GT 7
Realme GT 7 अब भारतीय बाजार में लॉन्च के लिए तैयार है। Realme ने अपने सोशल मीडिया चैनलों के जरिए स्मार्टफोन के लॉन्च के लिए आधिकारिक टीजर जारी कर दिया है, ये फोन गेमिंग के लिए खास होगा।
0 comments: