बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं में से एक सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) ने अपने करियर के शुरुआती दिनों को याद किया है। अभिनेता ने उस दौर को याद करते हुए बताया कि कैसे उन्हें शुरुआती दिनों में संघर्ष करना पड़ा और किस तरह की बातें उन्हें सुनने को मिलती थीं। उनकी दो फिल्में भी डिब्बाबंद हुईं।

इस बात में कोई दोराय नहीं हैं कि सुनील शेट्टी आज हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकारों में गिने जाते हैं। उन्होंने इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों से नवाजा है। उनकी पर्सनैलिटी, एक्शन और अभिनय का कोई जवाब नहीं है, लेकिन करियर के शुरुआती दौर में उन्होंने भी चैलेंजेस फेस किए हैं। कभी फिल्में डिब्बाबंद हो गईं तो कभी ताने मिले।
हाल ही में, सुनील शेट्टी ने उस फेज को याद किया है, जब उनकी दो फिल्में डिब्बाबंद हो गई थीं और एक फिल्म हिट भी हुई तब भी किसी ने कहा कि उन्हें अपनी दुकान में इडली-वड़ा बेचना चाहिए। एक हालिया इंटरव्यू में सुनील शेट्टी ने एक फिल्म के हिट होने के बाद एक क्रिटिक की आलोचना से जुड़ा किस्सा बताया है।
सुनील शेट्टी को मिला तानासुनील शेट्टी ने रेडियो नशा को दिए इंटरव्यू में बताया है कि जब उनकी फिल्म बलवान रिलीज हुई तो लोगों ने उनके एक्शन की तारीफ की, लेकिन कुछ ने उनकी आलोचना भी की। एक क्रिटिक के ताने को याद करते हुए अभिनेता ने कहा, "एक बहुत बड़े क्रिटिक ने शायद इकलौता क्रिटिक था वो। उसने कहा कि इसकी फिल्म तो चल गई लेकिन यह बहुत खराब एक्टर है। इसको अपनी दुकान में इडली वड़ा बेचना चाहिए।"
Photo Credit - X
ताने से सुनील शेट्टी पर नहीं पड़ा फर्कबॉर्डर स्टार सुनील शेट्टी ने बताया कि इस तरह के बयान से उन पर कोई असर नहीं पड़ा क्योंकि यह इडली-वड़ा का बिजनेस उनकी रोजी-रोटी थी। अभिनेता ने कहा, "उन्हें लगा कि वह मेरा मजाक उड़ा रहे थे, लेकिन इडली-वड़ा मेरी रीढ़ की हड्डी (सहारा) थी। इसने मेरी बहन और मुझे एजुकेट किया, उनसे तो बेहतर है जिन्हें ऐसी परवरिश नहीं मिलती।" सुनील ने बताया कि वह अपने रेस्टोरेंट में टेबल साफ करते थे, काउंटर संभालते थे और किचन में खड़े रहते थे। वह तब भी सुनील शेट्टी थे और अब भी सुनील शेट्टी हैं।
Photo Credit - X
ये फिल्में हो चुकी हैं डिब्बाबंदसुनील शेट्टी ने आगे बताया कि बलवान से पहले उनके पास दो फिल्में थीं - आरजू और फौलाद। आरजू के लिए सुनील ने 60-65 दिन शूटिंग भी कर ली थी, लेकिन डायरेक्टर-प्रोड्यूसर के बीच तनाव के कारण फिल्म डिब्बाबंद हो गई। डेविड धवन की फिल्म फौलाद भी नहीं बन पाई थी।
0 comments: