अक्षय कुमार की एक बार फिर से किस्मत के सितारे चमक चुके हैं, क्योंकि उनकी फिल्म हाउसफुल 5 इंडिया में तो धुआंधार कमाई कर ही रही है, लेकिन उससे दोगुनी रफ्तार से वह वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर दौड़ रही है। आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' को हाउसफुल 5 तक पहुंचने के लिए कितने करोड़ कमाने हैं
-1750818979977.webp)
हाउसफुल 5 वर्ल्डवाइड कलेक्शन/ फोटो- Instagram
अक्षय कुमार अपनी किलर कॉमेडी और डबल क्लाइमैक्स वाली फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर डबल बिजनेस ही कर रहे हैं। उनकी फिल्म अपना बजट बहुत पहले ही निकाल चुकी है, लेकिन अभी भी फिल्म खिलाड़ी कुमार की ये फिल्म आमिर खान की स्पोर्ट्स ड्रामा 'सितारे जमीन पर' के रास्ते का कांटा बनी हुई है।
इंडिया में तो कॉमेडी फिल्म हाउसफुल 5 की कमाई अच्छी चल ही रही है, लेकिन उससे ज्यादा तेज ये फिल्म दुनियाभर में कमाई कर रही है। फिल्म को थिएटर में आए हुए 19 दिन पूरे हो चुके हैं। मूवी ने 19 दिनों में वर्ल्डवाइड कितना बिजनेस किया है और 300 करोड़ कमाने से मूवी कितनी दूर है, चलिए जानते हैं एक-एक डिटेल:
शुभ रहा हाउसफुल 5 का तीसरा मंगलवार
अक्षय कुमार-रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन और नाना पाटेकर स्टारर हाउसफुल 5 ने पहले दिन दुनियाभर में तकरीबन 24 करोड़ से ओपनिंग की थी, जो एक फ्रेंचाइजी के हिसाब से काफी कम थी। हालांकि, सितारे जमीन पर की तरह ही वीकेंड पर मूवी ने रफ्तार पकड़ी। अब हाउसफुल 5 19 दिन बाद भी इतनी स्पीड में आ गई है कि फिल्म का आसानी से रुकना नामुमकिन है।

सैकनलिक.कॉम की एक रिपोर्ट के मुताबिक, हाउसफुल 5 ने वर्ल्डवाइड 19 दिनों में टोटल 269 करोड़ के आसपास की कमाई कर ली है। किलर कॉमेडी फिल्म को अब 300 करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए महज 31 करोड़ का बिजनेस और करना है।
सितारे जमीन पर अभी हाउसफुल 5 से कितनी दूर?
आमिर खान की सितारे जमीन पर भले ही तेज रफ्तार से विदेशों में दौड़ रही हो, लेकिन अभी तक मूवी हाउसफुल 5 की कमाई के आसपास भी नहीं पहुंच सकी है। सितारे जमीन पर को हाउसफुल 5 का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए अभी भी 135 करोड़ चाहिए।

हाउसफुल 5 को विदेशों में अमेरिका से लेकर यूनाइटेड किंगडम, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, मलेशिया जैसे देशों में अच्छा रिस्पांस मिला है, जहां फिल्म ने वहां की करंसी के हिसाब से करोड़ों में बिजनेस किया है। मूवी की ओवरसीज कमाई पर एक नजर डाले तो हाउसफुल 5 अभी तक सिर्फ विदेशों में 57.75 करोड़ तक का बिजनेस कर चुकी। आपको बता दें कि फिल्म को HA और HB में रिलीज किया गया था, जहां हाउसफुल A का रिस्पांस काफी अच्छा है।
0 comments: