Thursday, June 26, 2025

हाउसफुल 5 ने झाड़ा रौब, सितारे जमीन पर के लिए मुश्किलें खड़ी कर बदल डाला समीकरण

SHARE

 हाउसफुल 5 ने झाड़ा रौब, सितारे जमीन पर के लिए मुश्किलें खड़ी कर बदल डाला समीकरण


अक्षय कुमार की हाउसफुल 5 को थिएटर में लगे हुए 20 दिन पूरे हो चुके हैं, लेकिन फिल्म की स्पीड वर्ल्डवाइड स्लो होने का नाम ही नहीं ले रही है। इंडिया में धमाकेदार बिजनेस करने वाली ये फिल्म अब दुनियाभर में छावा के नक्शे कदम पर चल रही है। मूवी वर्ल्डवाइड सितारे जमीन पर के लिए आने वाले समय में बड़ा खतरा बन सकती है।



हाउसफुल 5 ने दुनियाभर में कमा लिए इतने करोड़/ फोटो- Instagram

 हाउसफुल 5 का क्रेज बीतते समय के साथ कम नहीं हो रहा है, बल्कि और ज्यादा बढ़ता ही जा रहा है, खासतौर पर विदेशों में तो फिल्म को भर-भरकर दर्शक मिल रहे हैं। यही वजह है कि अमेरिका से ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड सहित अलग-अलग देशों में रिलीज हुई ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हर दिन अच्छा बिजनेस कर रही है।


जिस स्पीड से वर्ल्डवाइड अक्षय कुमार-रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन की फिल्म दौड़ रही है, उससे साफ है कि आने वाले समय में किलर कॉमेडी आमिर खान (Aamir Khan) की सितारे जमीन पर के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी करेगी। 300 करोड़ के क्लब में शामिल होने को तैयार इस फिल्म ने बुधवार को वर्ल्डवाइड कितना कलेक्शन किया है, चलिए फटाफट देखते हैं आंकड़े:

बुधवार को भरी हाउसफुल 5 के मेकर्स की झोली

हाउसफुल 5 में दर्शकों को थिएटर तक लाने के लिए मेकर्स ने एड़ी से चोटी का दम लगा दिया था और वह इसमें सफल भी हुए थे। शायद यही वजह है कि इंडियन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कलेक्शन लाखों में आ गिरा है, लेकिन वर्ल्डवाइड अभी भी वहीं पुराना जलवा बरकरार है और मूवी हर सिंगल दिन में करोड़ों में खेल रही है। बुधवार को हाउसफुल 5 का कितना कलेक्शन हुआ, यहां देखें:



सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंगलवार तक तकरीबन 269 करोड़ का दुनियाभर में कलेक्शन करने वाली इस फिल्म ने बुधवार को भी अच्छा बिजनेस किया है। रिलीज के 20वें दिन फिल्म के खाते में 2 करोड़ रुपए आए हैं और मूवी का कलेक्शन तकरीबन 271 करोड़ तक बॉक्स ऑफिस पर पहुंच चुका है।

वर्ल्डवाइड 271 करोड़ रुपए
ओवरसीज 58 करोड़ रुपए
सिंगल डे बुधवार वर्ल्डवाइड 2 करोड़ रुपए
इंडिया नेट 179.73 करोड़ रुपए
इंडिया ग्रॉस 213 करोड़ रुपए

सितारे जमीन पर के लिए कैसे बन सकती है खतरा?

सितारे जमीन पर का कलेक्शन वर्ल्डवाइड अभी तक 5 करोड़ तक का हुआ है। जिस रफ्तार से हाउसफुल दौड़ रही है, उससे आमिर खान की फिल्म को खेलने के लिए खुला मैदान नहीं मिल रहा है। आमिर खान की फिल्म जितना कॉमेडी फिल्म के नजदीक पहुंचने की कोशिश कर रही है, ज्यादा कमाई कर हाउसफुल 5 उसे उतना ही दूर धकेल रही है। ऐसे में कम ही उम्मीद है कि सितारे जमीन पर हाउसफुल 5 का रिकॉर्ड तोड़ पाए।




हाउसफुल 5 के ओवरसीज कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने अभी तक विदेशों में 58 करोड़ का बिजनेस किया है, जो अब तक छावा ही कर पाई है।
SHARE

Author: verified_user

0 comments: