Tuesday, June 24, 2025

हॉस्टल के दिनों की याद दिलाती है ये दमदार सीरीज, IMDb की रेटिंग देख लगेगा झटका!

SHARE
हॉस्टल के दिनों की याद दिलाती है ये दमदार सीरीज, IMDb की रेटिंग देख लगेगा झटका!

हॉस्टल लाइफ को कुछ वेब सीरीज में बेहतरीन ढंग से दिखाया गया है। ओटीटी लवर्स के बीच तो इस तरह की सीरीज की खूब चर्चा भी चलती है। आइए जानते हैं कि यहां हम जिस सीरीज की बात कर रहे हैं वह किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मौजूद है और आईएमडीबी पर फिल्म को कितनी रेटिंग मिली है।



हॉस्टल की लाइफ को दिखाने वाली सीरीज (Photo Credit- IMDb)

 ओटीटी लवर्स के बीच अक्सर बेहतरीन वेब सीरीज का जिक्र चलता है। हर सप्ताह अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर नई सीरीज दस्तक देती है, लेकिन फिर भी कुछ पुरानी सीरीज लोगों की ऑल टाइम फेवरेट बन जाती है। रोमांटिक से लेकर क्राइम थ्रिलर जॉनर की सीरीज को खूब पसंद किया जाता है। वहीं, ओटीटी पर हॉस्टल लाइफ को दिखाने वाली भी कुछ चुनिंदा सीरीज मौजूद है। इनमें से एक टॉप रेटिंग वाली सीरीज भी है, जिसे दर्शकों से भरपूर प्यार मिला है। साथ ही, ओटीटी लवर्स की जुबां पर उसका नाम रहता है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

हॉस्टल में रहना अपने आप में एक अलग अनुभव होता है। हालांकि, कुछ लोग स्टूडेंट लाइफ के दौरान हॉस्टल में नहीं भी रहते हैं। ओटीटी का यही फायदा है कि आप उन अनुभवों के बारे में जान सकते हैं, जिनका आपकी रियल लाइफ से कोई लेना-देना भी नहीं है। खैर, स्टूडेंट लाइफ का फेज सभी के लिए यादगार होता है और अगर आप इस सीरीज को देखते हैं, तो हॉस्टल के दिनों की याद जरूर आ जाएगी।


हॉस्टल डेज सीरीज की कहानी क्या है?

हॉस्टल के दिनों की यादों को ताजा करना चाहते हैं, तो कभी भी ओटीटी पर हॉस्टल डेज नाम की वेब सीरीज देख सकते हैं। इसमें इंजीनियरिंग कॉलेज के हॉस्टल में रहने वाले छात्रों के जीवन की कहानी को दिखाया गया है। इस सीरीज में दोस्ती, प्यार, शैक्षणिक चुनौतियों और कॉलेज के जीवन के अलग-अलग अनुभवों को बेहतरीन ढंग से दर्शाया गया है।


Photo Credit- IMDb

हॉस्टल डेज के बारे में बात करें, तो इसकी कहानी मुख्य तौर पर छह इंजीनियरिंग छात्रों के इर्द-गिर्द घूमती है। पहले वर्ष में कॉलेज में एंट्री और हॉस्टल की राजनीति के साथ प्यार और दोस्ती को सीरीज अच्छे से दिखाती है। इसमें कॉलेज लाइफ के कुछ ऐसे मोमेंट भी दिखाए गए हैं, जो आपको हंसाने के साथ इमोशनल करने का काम भी करेंगे।

Photo Credit- IMDb
आईएमडीबी पर कितनी मिली है वेब सीरीज को रेटिंग?

फिल्मों की सफलता का अंदाजा आमतौर पर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से लगाया जाता है। वहीं, वेब सीरीज के मामले में रेटिंग का महत्व माना जाता है। होस्टल डेज की रेटिंग की बात करें, तो आईएमडीबी से सीरीज को 10 में से 8.5 की रेंकिंग मिली है। बता दें कि यह कई अन्य हिट सीरीज से ज्यादा है।
SHARE

Author: verified_user

0 comments: