Monday, June 23, 2025

'दिलजीत दोसांझ देशद्रोही है...' Sardaar Ji 3 में Hania Aamir की एंट्री से खौला लोगों का खून, ट्रोल्स के निशाने पर एक्टर

SHARE

 'दिलजीत दोसांझ देशद्रोही है...' Sardaar Ji 3 में Hania Aamir की एंट्री से खौला लोगों का खून, ट्रोल्स के निशाने पर एक्टर


दिलजीत दोसांझ की आगामी फिल्म सरदार जी 3 (Sardaar Ji 3) में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर (Hania Aamir) नजर आने वाली हैं। हाल ही में, फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ जिसमें पाक एक्ट्रेस को देख कई लोग खफा हो गए। सोशल मीडिया पर दिलजीत दोसांझ को बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है।



हानिया आमिर को सरदार जी 3 में देख फूटा लोगों का गुस्सा। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम


 दिलजीत दोसांझ की आगामी फिल्म सरदार जी 3 को लेकर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह उनकी एक्टिंग या म्यूजिक नहीं, बल्कि फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर (Hania Aamir) की कास्टिंग है।

काफी समय से ही ऐसी खबरें थीं कि हानिया दिलजीत के साथ पंजाबी फिल्म सरदार जी 3 करने वाली हैं लेकिन पहलगाम आतंकी हमला और ऑपरेशन सिंदूर (Hania Aamir Operation Sindoor Statement) को लेकर दिए गए विवादित बयान के बाद ऐसा कहा जा रहा था कि हानिया फिल्म से रिप्लेस हो गई हैं।

भारत-पाक टेंशन के बीच हानिया की पंजाबी फिल्म में एंट्री

मगर 22 जून को दिलजीत दोसांझ ने फिल्म सरदार जी 3 (Sardaar Ji 3 Trailer) जारी किया, जिसमें हानिया आमिर भी नजर आईं। ट्रेलर में हानिया को देख लोगों के होश उड़ गए। भारत-पाक टेंशन के बीच हानिया का पंजाबी फिल्म में नजर आना, लोगों को रास नहीं आ रहा है।


दिलजीत दोसांझ को यूजर्स ने बुलाया देशद्रोही

सोशल मीडिया पर दिलजीत दोसांझ बुरी तरह ट्रोल हो रहे हैं। एक यूजर ने कहा, "दिलजीत दोसांझ ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह देशद्रोही हैं। हानिया आमिर का ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भारत के खिलाफ दिए गए बयान के बावजूद फिल्म जारी है। पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री, खालिस्तानी समर्थकों से भरा यह संगठन पंजाब में पाकिस्तानी बमबारी के बाद भी चुप है।"

लोगों ने याद दिलाया हानिया का पुराना बयान

एक यूजर ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर किया गया हानिया का बयान शेयर करते हुए लिखा, "सरदार जी 3 एक फिल्म जो सिर्फ विदेशों में रिलीज हो रही है, आप जानते हैं क्यों, फिल्म की अभिनेत्री की वजह से। दिलजीत दोसांझ आप मानवता के लिए मशहूर होना चाहते हैं, आप पर दया आती है। सिर्फ पैसे के लिए भाग रहे एक स्टार, बस इतना ही। ऑपरेशन सिंदूर पर आपकी सो-कॉल्ड हीरोइन का यह सीन है।"


लोगों ने नोटिस की ये चीज

एक यूजर ने कहा, "दिलजीत दोसांझ ने पहलगाम आतंकी हमले के 2 महीने पूरे होने पर पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के साथ सरदार जी 3 का ट्रेलर रिलीज किया। साथ ही ऑपरेशन सिंदूर पर हानिया की इंस्टा स्टोरीज भी यहां देखें।"

बॉयकॉट की उठी मांग

एक ने कहा, "पहलगाम में हिंदुओं के खून-खराबे के बाद भी दिलजीत दोसांझ पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर के साथ सरदार जी 3 रिलीज कर रहे हैं। जबकि निर्दोष हिंदुओं का कत्लेआम हो रहा है, यह खालिस्तानी दुश्मन के साथ फिल्म रिलीज कर रहा है। हिंदुओं मुझे लगता है कि आप पहले से ही जानते हैं कि इस फिल्म के साथ क्या करना है।"


सरदार जी 3 की रिलीज डेट

फिल्म के मेकर्स ने साफ कर दिया है कि सरदार जी 3 सिर्फ विदेशों में ही रिलीज होगी और भारत में इसका प्रीमियर नहीं होगा लेकिन इसके बावजूद लोगों का गुस्सा शांत नहीं हुआ है। कई लोग सवाल उठा रहे हैं कि जब भारत में पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध है, तो दिलजीत उन्हें अपनी फिल्म में कास्ट क्यों कर रहे हैं, भले ही फिल्म विदेश में रिलीज हो। मूवी 27 जून को ओवरसीज में रिलीज की जाएगी।
SHARE

Author: verified_user

0 comments: