Who Is Priya Sachdev बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर (Sajay Kapur) का नाम निधन के बाद भी लगातार सुर्खियां बटोर रहा है। जिसकी वजह उनकी संपत्ति और निजी जिंदगी है। इस बीच उनकी तीसरी पत्नी प्रिया सचदेव का एक बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने संजय को लेकर खुलकर बातें की हैं। आइए जानते हैं कि आखिर कौन हैं प्रिया सचदेव।

बीते 12 जून को बिजनेसमैन और अभिनेत्री करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) के एक्स हसबैंड संजय कपूर का निधन हो गया था। लेकिन देहांत के बाद भी उनका नाम अभी भी लगातार सुर्खियां बटोर रहा है, जिसका कारण उनका बिजनेस एम्पायर Sona Comstar और निजी जिंदगी है।
इस बीच उनकी तीसरी पत्नी प्रिया सचदेव (Priya Sachdev) भी चर्चा में बनी हुई हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि प्रिया कौन हैं और संजय (Sanjay Kapur) संग उनकी पहली मुलाकात कैसी रही थी। इस मामले को लेकर खुद करिश्मा कपूर की सौतन ने खुलकर बात की है।
कौन हैं प्रिया सचदेव?
49 वर्षीय प्रिया सचदेव दिल्ली के एक फेमस बिजनेस वुमेन हैं। उनके पिता का नाम अशोक सचदेव हैं, जोकि दिल्ली बेस्ड एक बड़े ऑटोमोबाइल डीलर हैं। कारोबार की दुनिया में नाम कमाने से पहले प्रिया ने फिल्मी जगत में अपनी किस्मत अजमाई थी, लेकिन बतौर एक्ट्रेस उनका करियर कुछ नहीं चल पाया।

यश चोपड़ा की फिल्म नील निक्की में प्रिया सचदेव ने अहम भूमिका को अदा किया। इसके अलावा वह कई म्यूजिक वीडियो और टीवी एड का हिस्सा रहीं। हालांकि, एक मॉडल और अभिनेत्री के तौर पर उनको अधिक सफलता नहीं मिल सकी।
.jpg)
लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से पढ़ाई करने वालीं प्रिया ने अपने पिता की तरह बिजनेस की दुनिया में कदम रखा और यहीं से उनकी जिंदगी में टर्निंग प्वाइंट आया। 2006 में उन्होंने बिजनेसमैन विक्रम चटवाल संग शादी रचाई और उनसे एक बेटी भी है, जिसका नाम सफीरा चटवाल है। हालांकि, 5 साल बाद विक्रम और प्रिया का तलाक हो गया।
संजय संग प्रिया की पहली मुलाकात
दरअसल सोशल मीडिया पर प्रिया सचदेव का किन एंड काइंडनेस यूट्यूब चैनल को दिया एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है। जिसमें वह संजय कपूर संग अपनी पहली मुलाकात को लेकर बात करती हुईं नजर आ रही हैं। प्रिया ने बताया था- मैं अपने कॉमन दोस्त की मदद से संजय कपूर से मिली थी। हमारी पहली मुलाकात एक फ्लाइट में हुई और मेरे मन में उस वक्त उनके लेकर एक गलत समझा गया इंसान समझा था, उनको लेकर थोड़ी बहुत गलतफहमी थी, जो समय रहते दूर हो गईं।
हालांकि, उसका यही चार्म मुझे आकर्षित कर गया। मेरा तलाक हुआ ही था और वह मुझे बहुत प्यारे, ईमानदार और गलतफहमी से दूर रहने वाले इंसान लगे थे। 2017 में संजय कपूर ने प्रिया सचदेव संग तीसरी शादी रचाई थी। आलम ये है कि अब वह प्रिया को संजय के निधन के बाद उनकी 30000 करोड़ की संपत्ति का उत्ताराधिकारी माना जा रहा है।
0 comments: