Friday, July 11, 2025

Ravindra Jadeja ने Joe Root को ललकारा तो अंग्रेज बैटर की हुई ‘सिट्टी-पिट्टी गुल’; लॉर्ड्स में दिखा जबरदस्त ड्रामा-

SHARE

 Ravindra Jadeja ने Joe Root को ललकारा तो अंग्रेज बैटर की हुई ‘सिट्टी-पिट्टी गुल’; लॉर्ड्स में दिखा जबरदस्त ड्रामा-


Ravindra Jadeja Joe Root भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच लॉर्ड्स में खेला जा रहा है। इस मैच की शुरुआत 10 जुलाई से हुई। मैच के दौरान टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा अलग मूड में नजर आए। इंग्लैंड के सीनियर बल्लेबाज जो रूट और उनकी बीच मजेदार नोकझोंक देखने को मिली जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।


Ravindra Jadeja ने Joe Root को उकसाया

Ravindra Jadeja Joe Root: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच लॉर्ड्स में खेला जा रहा है। इस मैच की शुरुआत 10 जुलाई से हुई। मैच के दौरान टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा अलग मूड में नजर आए। इंग्लैंड के सीनियर बल्लेबाज जो रूट और उनकी बीच मजेदार नोकझोंक देखने को मिली, जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Ravindra Jadeja ने Joe Root को उकसाया

लॉर्ड्स टेस्ट के ओपनिंग डे का आखिरी सेशन काफी रोमांचक रहा। इस दौरान एक ऐसा पल भी सामने आया जिसने खिलाड़ियों के चेहरे पर मुस्कान बिखेर दी और दर्शकों का दिल जीत लिया। इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट, जो पहले दिन के खेल के आखिरी सेशन पर 99 रन पर नाबाद थे। वह महज 1 रन ही दूर थे अपने शतक से, लेकिन तभी रवींद्र जडेजा ने कुछ ऐसा किया जिसने पूरा माहौल हल्का-फुल्का बना दिया।


बता दें कि मैच का 83वां ओवर चल रहा था। स्टंप्स में सिर्फ कुछ ही गेंदें बाकी थीं। जो रूट 98 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। तभी भारतीय गेंदबाज आकाश दीप की एक गेंद को उन्होंने शानदार टाइमिंग के साथ दीप बैकवर्ड पॉइंट की ओर भेजा। वहां फील्डिंग रवींद्र जडेजा कर रहे थे।


रूट को लगा कि यहां से दो रन निकल सकते हैं और शायद उनका शतक पूरा हो सकता है, लेकिन इस दौरान वह थोड़ी देर के लिए कन्फ्यूज दिखे कि एक रन और के लिए भागें या न भागें? लेकिन तभी जडेजा ने जानबूझकर गेंद को पकड़ने में थोड़ी गलती की। उन्होंने ये दिखाया कि जैसे कि गेंद हाथ से छूट गई हो। मानो रूट को चुनौती दे रहे हों कि "आओ, दूसरा रन लेकर दिखाओ।"


लेकिन रूट भी इस चाल को समझ गए और थोड़े डर गए। उन्होंने एक ही रन लिया और उनका शतक पहले दिन के खेल में नहीं पूरा हो सका। ये वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।


अगर बात करें मैच की तो पहले दिन इंग्लैंड की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए स्टंप्स तक 4 विकेट खोकर 251 रन बनाए। जो रूट (99*) और बेन स्टोक्स (39*) रन बनाकर नाबाद लौटे।
SHARE

Author: verified_user

0 comments: