Shubman Gill के रिकॉर्ड शतक पर गदगद हुए 90 साल के 'दादा', शाबाशी दी और गांव में मना जोरदार जश्न
Shubman Gill शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट में दोहरा शतक जड़कर इतिहास रचा। 269 रनों की उनकी पारी ने बर्मिंघम से लेकर उनके गांव जैमलवाला तक जश्न का माहौल पैदा कर दिया। उनके 90 वर्षीय दादा दीदार सिंह ने पोते की उपलब्धि पर खुशी जताई और कहा कि इस पारी ने उनमें नई ऊर्जा का संचार किया है।

Shubman Gill Double Century: इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने ऐतिहासिक दोहरा शतक जड़ा। उन्होंने जैसे ही एजबेस्टन टेस्ट के दूसरे दिन अपनी डबल सेंचुरी पूरी की, तो सिर्फ बर्मिंघम में ही नहीं, बल्कि उनके गांव जैमलवाला में भी जोरदार जश्न मनाया गया।
गिल के 250 से अधिक रनों की ऐतिहासिक पारी देखकर उनके गांव में लोगों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाई और बधाई दी। उनके 90 साल के दादा दीदार सिंह का भी पोते की उपलब्धि पर रिएक्शन आया।
Shubman Gill के दोहरे शतक पर दादा का रिएक्शन
दरअसल, शुभमन गिल (Shubman Gill Double ton) ने इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट मैच के पहले दिन शतक जमाने के बाद जहां दूसरे दिन भी भारतीय पारी को संभाला, तो वहीं उन्होंने दोहरा शतक जड़ने के बाद 269 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली।
यह इंग्लैंड की धरती पर अब तक किसी भी कप्तान द्वारा बनाया गया सर्वाधिक स्कोर है। उनकी इस पारी के बाद उनके दादा दीदार सिंह का दिल छू लेने वाला रिएक्शन सामने आया।
उनके दादा ने कहा कि इस पारी ने उनमें नई ताकत का संचार किया, जिससे वह पहले से कहीं ज्यादा युवा महसूस करने लगे। दीदार सिंह ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए कहा,
"वह आंगन में खेलता था और अक्सर अपने बल्ले के साथ मेरी गोद में बैठता था। आज, उन्हें इंग्लैंड पर विजय हासिल करते हुए देखकर मुझे उन शुरुआती दिनों की याद आती है।"
इंग्लैंड में भारतीय कप्तानों द्वारा बनाए गए सर्वोच्च टेस्ट स्कोर269 रन: शुभमन गिल- 2025
179 रन: मोहम्मद अजहरुद्दीन- 1990
149 रन: विराट कोहली- 2018
Shubman Gill की सफलता में दादा की अहम भूमिका रही
शुभमन गिल के दादा दीदार सिंह का गिल की कामयाबी में अहम हाथ रहा है। उन्होंने अपने पोते को बचपन में खुद क्रिकेट सिखाया। आज भी उनके घर में वह पुरानी पिच मौजूद है, जहां शुभमन ने अपनी पहली बैटिंग की थी। बता दें कि शुभमन का जन्म आठ सितंबर 1999 को जलालाबाद के गांव जैमलवाला में हुआ।
उनके दादा दीदार सिंह गिल व दादी गुरमेल कौर अभी भी फाजिल्का जिले के अपने पैतृक गांव जैमलवाला में ही रहते हैं। जब कभी भी शुभमन गिल क्रिकेट में कोई कमाल करता है तो लोग उनके घर पर पहुंचकर बधाइयां देते हैं और जश्न मनाते हैं।
गिल के 250 से अधिक रनों की ऐतिहासिक पारी देखकर उनके गांव में लोगों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाई और बधाई दी। उनके 90 साल के दादा दीदार सिंह का भी पोते की उपलब्धि पर रिएक्शन आया।
Shubman Gill के दोहरे शतक पर दादा का रिएक्शन
दरअसल, शुभमन गिल (Shubman Gill Double ton) ने इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट मैच के पहले दिन शतक जमाने के बाद जहां दूसरे दिन भी भारतीय पारी को संभाला, तो वहीं उन्होंने दोहरा शतक जड़ने के बाद 269 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली।
यह इंग्लैंड की धरती पर अब तक किसी भी कप्तान द्वारा बनाया गया सर्वाधिक स्कोर है। उनकी इस पारी के बाद उनके दादा दीदार सिंह का दिल छू लेने वाला रिएक्शन सामने आया।
उनके दादा ने कहा कि इस पारी ने उनमें नई ताकत का संचार किया, जिससे वह पहले से कहीं ज्यादा युवा महसूस करने लगे। दीदार सिंह ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए कहा,
"वह आंगन में खेलता था और अक्सर अपने बल्ले के साथ मेरी गोद में बैठता था। आज, उन्हें इंग्लैंड पर विजय हासिल करते हुए देखकर मुझे उन शुरुआती दिनों की याद आती है।"
इंग्लैंड में भारतीय कप्तानों द्वारा बनाए गए सर्वोच्च टेस्ट स्कोर269 रन: शुभमन गिल- 2025
179 रन: मोहम्मद अजहरुद्दीन- 1990
149 रन: विराट कोहली- 2018
Shubman Gill की सफलता में दादा की अहम भूमिका रही
शुभमन गिल के दादा दीदार सिंह का गिल की कामयाबी में अहम हाथ रहा है। उन्होंने अपने पोते को बचपन में खुद क्रिकेट सिखाया। आज भी उनके घर में वह पुरानी पिच मौजूद है, जहां शुभमन ने अपनी पहली बैटिंग की थी। बता दें कि शुभमन का जन्म आठ सितंबर 1999 को जलालाबाद के गांव जैमलवाला में हुआ।
उनके दादा दीदार सिंह गिल व दादी गुरमेल कौर अभी भी फाजिल्का जिले के अपने पैतृक गांव जैमलवाला में ही रहते हैं। जब कभी भी शुभमन गिल क्रिकेट में कोई कमाल करता है तो लोग उनके घर पर पहुंचकर बधाइयां देते हैं और जश्न मनाते हैं।
0 comments: