Sunday, August 3, 2025

Arijit Singh की आवाज में क्यों नहीं गूंजा Saiyaara का टाइटल सॉन्ग? मोहित सूरी ने बताई बड़ी वजह

SHARE
Arijit Singh की आवाज में क्यों नहीं गूंजा Saiyaara का टाइटल सॉन्ग? मोहित सूरी ने बताई बड़ी वजह

मोहित सूरी (Mohit Suri) की निर्देशित फिल्म सैयारा बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है। इस म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म ने कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। फिल्म के टाइटल सॉन्ग को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। निर्देशक मोहित सूरी ने बताया कि उन्होंने अरिजीत सिंह को यह गाना क्यों नहीं ऑफर किया क्योंकि वे कुछ नया खोज रहे थे।

मोहित सूरी और अरिजीत सिंह (Photo Credit- IMDb)


 मोहित सूरी की निर्देशित फिल्म सैयारा का जिक्र इन दिनों बॉलीवुड के गलियारों में खूब चल रहा है। इस म्यूजिकल रोमांटिक फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर तमाम बिग स्टारर फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। टिकट खिड़की पर फिल्म का दबदबा 16 दिनों के बाद भी कम होता नजर नहीं आ रहा है। फिल्म के टाइटल सॉन्ग की दीवानगी लोगों के सिर चढ़कर बोल रही है। इस बीच निर्देशक ने बताया है कि उन्होंने अरिजीत सिंह को यह गाना ऑफर क्यों नहीं किया।

एनडीटीवी को दिए हालिया इंटरव्यू में सैयारा के डायरेक्टर मोहित सूरी ने फिल्म के टाइटल सॉन्ग के बारे में खुलकर बात की। सूरी ने बताया कि अरिजीत सिंह संग इतना ज्यादा जुड़ाव होने के बाद भी उन्होंने सैयारा का टाइटल ट्रैक उन्हें क्यों ऑफर नहीं किया।


सैयारा के लिए अरिजीत सिंह को क्यों नहीं चुना गया?

इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, 'अरिजीत उस सिनेमा का प्रतिनिधित्व करने वाले सिंगर हैं, जो मैंने 14 साल पहले किया था। मुझे खुद अरिजीत बहुत पसंद हैं, मैंने उन्हें एक गाने में इस्तेमाल किया था। मुझे केके सर काफी ज्यादा पसंद हैं, लेकिन उन शुरुआती फिल्मों में मेरे लिए इमरान हाशमी नहीं थे। फिर बाद में मुझे अरिजीत मिले। जब आप खोजते हैं, तभी आपको कुछ नया मिलता है।'







फहीम अब्दूला के बारे में क्या बोले मोहित सूरी?

सैयारा के वायरल टाइटल ट्रैक के पीछे नई आवाजा फहीम अब्दूला की है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। सिनेमा लवर्स के बीच इस गाने की दीवानगी लगातार बढ़ रही है। यह मोहित सूरी की सबसे नई खोज है, जो उन्होंने अपनी फिल्म के गाने के लिए उनकी तलाश की। उनका मानना है कि यह उनकी निरंतर कुछ नया खोजने के कारण हुआ है।





इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, 'मैं लगातार नई आवाजों की तलाश में रहता हूं। मुझे लगा कि फहीम ही वो आवाज है, जिसकी उन्हें खोज थी। आपको हमेशा अपनी खोज जारी रखनी चाहिए, क्योंकि यह आपको प्रासंगिक बनाए रखता है। वरना, आप बस कल की सफलता के ही मोहताज रह जाते हैं।'
SHARE

Author: verified_user

0 comments: