Sunday, August 3, 2025

Kishore Kumar की पत्नी ने इस अभिनेता के लिए दिया था धोखा, सिंगर ने 3 साल तक नहीं गाए एक्टर के लिए गाने

SHARE
Kishore Kumar की पत्नी ने इस अभिनेता के लिए दिया था धोखा, सिंगर ने 3 साल तक नहीं गाए एक्टर के लिए गाने

Kishore Kumar भारतीय सिनेमा के दिग्गज गायक रहे। लेकिन उनकी निजी जिंदगी किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं रही थी। आज हम आपको किशोर को शादी में मिले धोखे के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके चलते उन्होंने बॉलीवुड के इस सुपरस्टार को सबक सिखाने के लिए एक बड़ा फैसला लिया।

किशोर कुमार और उनकी तीसरी पत्नी (फोटो क्रेडिट- फेसबुक)

 70 का दशक का दौर शुरू हुआ और भारतीय सिनेमा में बतौर गायक किशोर कुमार (Kishore Kumar) ने अपना मुकाम बना लिया। उस दौर की ज्यादातर मूवीज में किशोर दा की मधुर आवाज में गीत सुनने को मिलते थे। लेकिन क्या आपको पता है कि किशोर कुमार की असल जिंदगी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं रही है।

उनकी तीसरी पत्नी योगिता बाली (Yogeeta Bali) ने तलाक के बाद हिंदी सिनेमा के एक दिग्गज अभिनेता से शादी रचा ली थी। जिसके बाद गुस्से में किशोर कुमार ने उनके लिए गाना गाने से मना कर दिया था। आइए जानते हैं कि वह एक्टर कौन हैं।

किशोर दा की टूटी थी तीसरी शादी

किशोर कुमार ने साल 1976 में अभिनेत्री योगिता बाली के साथ तीसरी शादी रचाई थी। दोनों ने चट मगनी और पट ब्याह कर लिया था। दरअसल फिल्म जमुना के तीर में किशोर और योगिता एक साथ काम किया था, हालांकि, ये फिल्म तो पूरी नहीं बन पाई, लेकिन इन दोनों के बीच प्यार जरूर पनप गया है। दोनों ने जल्दी शादी रचा ली।





फोटो क्रेडिट- फेसबुक

लेकिन जल्दबाजी में लिया गया शादी का ये फैसला किशोर कुमार और योगिता बाली के लिए सही साबित नहीं हुआ और कुछ ही दिनों में इनके बीच अनबन होने लगी। 2 साल बाद 1978 में किशोर दा और योगिता का तलाक हो गया। खबरों की मानें तो अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) संग योगिता बाली की बढ़ती नजदीकियां उनकी शादी टूटने का कारण बनीं।





फोटो क्रेडिट- फेसबुक

1979 में योगिता बाली ने मिथुन को अपना हमसफर बना लिया। दरअसल योगिता संग मिथुन की ये भी दूसरी शादी रही, इससे पहले उन्होंने हेलेना लूक को अपनी पत्नी बनाया था। हालांकि कुछ ही महीने में मिथुन चक्रवर्ती की पहली शादी टूट गई थी और बाद में योगिता बाली संग उन्होंने अपने जीवन की नई शुरुआत की।

सिंगर ने नहीं गाए गाने

योगिता बाली और मिथुन चक्रवर्ती की शादी के बाद सबसे अधिक गुस्सा किशोर कुमार को आया था। ये लाजिमी भी था, क्योंकि उनको ऐसा लगता है कि मिथुन की वजह से ही उनका तलाक हुआ। किशोर दा ने इसके बाद मिथुन के लिए गाना गाने से मना कर दिया था और कई सालों तक उन्होंने ऐसा ही किया। हालांकि, बाद में उन्होंने बॉक्सर, जागीर और वक्त की आवाज जैसी कई फिल्मों में बतौर सिंगर अपनी मधुर आवाज में गीत गाए थे।
SHARE

Author: verified_user

0 comments: