Wednesday, September 17, 2025

1986 में इतनी सस्ती थी Royal Enfield, बिल हो रहा वायरल, कीमत जान हो जाएंगे हैरान

SHARE

 1986 में इतनी सस्ती थी Royal Enfield, बिल हो रहा वायरल, कीमत जान हो जाएंगे हैरान



सोशल मीडिया पर Royal Enfield Bullet 350 का 1986 का एक बिल वायरल हो रहा है। उस समय Bullet 350 की ऑन-रोड कीमत 18700 रुपये थी जबकि वर्तमान में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.62 लाख रुपये है। यह बिल मेसर्स आर एस इंजीनियरिंग इंडस्ट्रीज के नाम पर जारी किया गया था। कंपनी 450 सीसी के नए इंजन पर भी काम कर रही है।


Royal Enfield Bullet 350 1986 का बिल वायरल

HIGHLIGHTS1986 में Royal Enfield Bullet 350 की कीमत सिर्फ ₹18,700 थी।
रॉयल एनफील्ड दुनिया की सबसे पुरानी लगातार उत्पादन में रही मोटरसाइकिल ब्रांड है।
भारतीय सेना की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए 1955 में भारत में बुलेट का उत्पादन शुरू हुआ।


 सोशल मीडिया पर हाल कभी-कभी ऐसी तस्वीरें वायरल हो जाती है, जो हमें हमें बीते दिनों की याद दिलाती हैं। हाल ही में, भारत की सबसे पॉपुलर मोटरसाइकिलों में से एक Royal Enfield Bullet की बिक्री का एक पुराना बिल काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें उस समय एक Bullet 350 की ऑन-रोड कीमत भी दी गई है, जिसे देखकर आप चौक जाएंगे।

Bullet 350 का वायरल बिलसोशल मीडिया पर वायरल हो रहा Royal Enfield Bullet 350 का यह बिक 23 जनवरी 1986 का है और उस समय कंपनी का नाम केवल एनफील्ड था। यह बिल मेसर्स आर एस इंजीनियरिंग इंडस्ट्रीज के नाम पर जारी किया गया था। हाथ से लिखा हुआ यह बिल उसी तरह के कागज पर है जिसका इस्तेमाल उस समय अक्सर होता था। बिल में बिकने वाला मॉडल स्टैंडर्ड बुलेट 350 सीसी है, जो कंपनी का एक बेहद पुराना और पॉपुलर मॉडर रहा है।सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे बिल के मुताबिक, यह डीलरशिप संदीप ऑटो कंपनी की थी, जो बोकारो स्टील सिटी, झारखंड के कोठारी मार्केट में स्थित थी। बिल पर मूल एनफील्ड का लोगो भी लगा हुआ था। बिल में ऑन-रोड कीमत 18,800 रुये बताई गई थी, लेकिन 250 रुपये की छूट के बाद और 150 रुपये जोड़ने के बाद अंतिम कीमत 18,700 रुपये हो गई थी। हाल के समय में Royal Enfield Bullet 350 की एक्स-शोरूम कीमत 1.62 लाख रुपये है।
1901 में बनी थी पहली रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिलचेन्नई स्थित यह बाइक निर्माता कंपनी, अपनी मूल अंग्रेजी विरासत के साथ, दुनिया की सबसे पुरानी लगातार चलने वाली मोटरसाइकिल कंपनी है। भारत में कंपनी के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट चेन्नई में हैं। 1901 में, इंग्लैंड की एनफील्ड साइकिल कंपनी ने पहली रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल बनाई थी। यह कंपनी दुनिया की सबसे लंबे समय तक चलने वाली मोटरसाइकिल, रॉयल एनफील्ड बुलेट को बनाने और उसका उत्पादन करने के लिए जानी जाती है। भारतीय कंपनी मद्रास मोटर्स ने, जो अब भारतीय कार निर्माता आयशर मोटर्स लिमिटेड का हिस्सा है, मूल अंग्रेजी रॉयल एनफील्ड से लाइसेंस प्राप्त किया था।
आज, सात दशक बाद, यह कंपनी देश के सबसे सफल टू-व्हीलर ब्रांडों में से एक बन गई है। वर्तमान में, इसके कई सेगमेंट में उत्पाद हैं और भविष्य में भी यह और नए उत्पाद पेश करने की तैयारी में है। यह भी खबर है कि कंपनी एक बिल्कुल नए 450 सीसी ड्यूल ओवर हेडकैमशाफ्ट (डीओएचसी) इंजन पर काम कर रही है, जिसमें पहली बार लिक्विड कूलिंग की सुविधा होगी। इस इंजन को पहली बार लेह-लद्दाख के खतरनाक इलाकों में नई पीढ़ी के हिमालयन एडवेंचर टूरर पर देखा गया था।
SHARE

Author: verified_user

0 comments: