Friday, September 5, 2025

जमीन धंसने से बड़ा हादसा, 400 फीट गहरी खाई में वैन गिरी; 1 मजदूर की मौत और 6 लापता

SHARE

 जमीन धंसने से बड़ा हादसा, 400 फीट गहरी खाई में वैन गिरी; 1 मजदूर की मौत और 6 लापता



धनबाद के कतरास क्षेत्र में एकेडब्लूएमसी की मां अंबे माइनिंग परियोजना में भू-धंसान से भारी तबाही हुई। मुंडा धौड़ा पैच में हुई घटना में बीसीसीएल की वैन 400 फीट गहरी खाई में गिरी जिससे एक मजदूर की मौत हो गई और छह लापता हैं। चार घर और एक खटाल भी जमींदोज हो गए। बचाव कार्य जारी है और डीजीएमएस की टीम जांच कर रही है।


धनबाद में जमीन धंसने से बड़ा हादसा। (जागरण)


कतरास क्षेत्र में स्थित एकेडब्लूएमसी की मां अंबे माइनिंग परियोजना में शुक्रवार सुबह 11 बजे हुए एक भीषण भू-धंसान से भारी तबाही मच गई है।

मुंडा धौड़ा पैच में हुई इस घटना में एक बीसीसीएल की सर्विस वैन लगभग 400 फीट गहरी खाई में जा गिरी, जिससे उसमें सवार करीब सात मजदूरों में से एक की मौत की पुष्टि हुई है और छह अन्य लापता हैं।


भू-धंसान के कारण चार घर और एक खटाल भी पूरी तरह से जमींदोज हो गए, जिससे इलाके में अफरातफरी का माहौल है।



घटना के बाद घटनास्थल पर जमा हुए लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। स्थानीय लोगों के अनुसार, भू-धंसान में लगभग आधा दर्जन मवेशी भी दब गए हैं। जान बचाने की कोशिश में चार लोग घायल हो गए, जिन्हें कतरास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


सूचना मिलते ही बीसीसीएल प्रबंधन ने तत्काल बचाव अभियान शुरू किया। एक पेलोडर मशीन की मदद से सर्विस वैन को खाई से बाहर निकाल लिया गया है, लेकिन अभी तक लापता मजदूरों का कोई पता नहीं चल पाया है।


घटना की गंभीरता को देखते हुए डीजीएमएस (खान सुरक्षा महानिदेशालय) की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। इसके अलावा मुनिडीह से छः सदस्यीय गौताखोरों कि टीम भी मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है।
राहत और बचाव कार्य जारी

वहीं, दूसरी तरफ कतरास थाना, रामकनाली ओपी, अंगारपथरा ओपी कि पुलिस और सीआईएसएफ के जवान भी घटनास्थल पर मौजूद हैं और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास कर रहे हैं। लापता मजदूरों को खोजने के लिए राहत और बचाव कार्य जारी है।


एसडीएम राजेश कुमार, सीओ गिरजानांद किस्कू, जीएम राजकुमार अग्रवाल, डीजीएमएस के डायरेक्टर बाल कृष्णन, जीएम सेफ्टी संजय सिंह, सुधाकर प्रसाद, अरुण कुमार, कार्मिक प्रबंधन प्रशासन सुरेंद्र भूषण, एरिया पांच के चिकित्सा पदाधिकारी डा जेपी राय, कोलयारी मैनेजर जयंत कुमार इत्यादि मौके पर मौजूद है।
SHARE

Author: verified_user

0 comments: